Move to Jagran APP

अलीगढ़ में छात्रा की मौत बनी पहेल, हत्या, आत्महत्या में उलझी पुलिस

हरदुआगंज क्षेत्र की बीकाम की छात्रा की मौत पुलिस के लिए पहेली बन गई है । पुलिस हत्या या आत्महत्या में उलझ कर जांच में जुट गई है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह तो पुष्टि हो गई है कि छात्रा की ट्रेन से कटकर मौत हुई है।

By Sandeep kumar SaxenaEdited By: Published: Wed, 13 Jan 2021 08:49 AM (IST)Updated: Wed, 13 Jan 2021 08:49 AM (IST)
अलीगढ़ में छात्रा की मौत बनी पहेल, हत्या, आत्महत्या में उलझी पुलिस
बीकाम की छात्रा की मौत पुलिस के लिए पहेली बन गई है ।
अलीगढ़, जेएनएन। हरदुआगंज क्षेत्र की बीकाम की छात्रा की मौत पुलिस के लिए पहेली बन गई है । पुलिस हत्या या आत्महत्या में उलझ कर जांच में जुट गई है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह तो पुष्टि हो गई है कि छात्रा की ट्रेन से कटकर मौत हुई है, लेकिन यह साफ नहीं हुआ है कि उसने खुदकुशी की है अथवा किसी ने उसे ट्रैक पर लाकर फेंका गया है । थाना हरदुआगंज क्षेत्र के एक किसान परिवार की 17 वर्षीय बीकाम प्रथम वर्ष की छात्रा रविवार दोपहर करीब एक बजे घर से अलीगढ़ जाने की कहकर निकली थी ।
पिता ने लगाए आरोप
 पिता का आरोप है कि बेटी का एक प्रेमी और उसके दो दोस्त उसे बाइक से ले गए थे, फिर उसका कोई पता नहीं चल सका । आरोप है कि तीनों आरोपित सकेत, राहुल व हिमांशु ने फोन करने पर बेटी को वापस करने के नाम पर पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी और न देने पर अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दे रहे थे । अगले दिन सोमवार को छात्रा का शव गांधीपार्क क्षेत्र के छर्रा अड्डा पुल के पास मिला था । पिता की ओर से तीनों आराेपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था । पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टरों ने छात्रा की ट्रेन से कटकर मौत तो मानी है, लेकिन माैत से पूर्व किसी तरह की ज्यादती न होने की भी पुष्टि की है । हालांकि किसी तरह की आशंका न रहे इसके लिए डीएनए के साथ ही उसकी स्लाइड भी तैयार करायी है ।
मोबाइल लोकेशन पर काम जारी 
एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि पूरे प्रकरण में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का अवलोकन करने के साथ ही आरोपितों की मोबाइल लोकेशन पर भी काम किया जा रहा है । छात्रा रेलवे ट्रैक तक खुद पहुंची या उसे कोई लेकर पहुंचा था, इन सारे सवालों का जवाब जांच के बाद मिल सकेगा । नामजद कराए गए आरोपित अभी फरार हैं और उन्हें तलाशकर जल्द पकड़ा जाएगा ।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.