देखिए अलीगढ़ की सड़कों का हाल, कहीं सफेद पट्टी नहीं तो कहीं का रेलिंग गायब; सड़क सुरक्षा के हवाई दावों की खुली पोल
हाईवे से लेकर बाइपास पर सड़क सुरक्षा के दावे हवाई साबित हो रहे हैं। सारसौल चौराहे से आगे दिल्ली की ओर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों ओर सफेद पट्टी नहीं बनाई गई है। ऐसे ही कुछ इलाकों में रेलिंग न होने से हादसे हो रहे हैं। बता दें कि जीटी रोड और बाइपास पर रोजाना रोडवेज बसों के अलावा टैंकर ट्रक ट्रोला स्कूली और दोपहिया वाहन भी गुजरते हैं।
जासं, अलीगढ़। सड़क सुरक्षा को लेकर होने वाली बैठकों में निर्देशों के बावजूद मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है। हाईवे से लेकर बाइपास पर सड़क सुरक्षा के दावे हवाई साबित हो रहे हैं। सारसौल चौराहे से आगे दिल्ली की ओर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों ओर सफेद पट्टी नहीं बनाई गई है।
इसी तरह क्वार्सी से एटा चुंगी होते हुए कमालपुर बाइपास पर रजबहा के सहारे रेलिंग न होने से हादसे हो रहे हैं। इन मार्गों पर कोहरे के समय वाहन चालकों को दोनों ओर सड़क के किनारे का पता नहीं चल पाता है। सारसौल चौराहे का स्मार्ट सिटी के तहत सुंदरीकरण चल रहा है।
सड़क सुरक्षा के नियम
दिल्ली की ओर जीटी रोड को 100 मीटर हिस्से को फोरलेन के बराबर चौड़ा किया गया है। सड़क सुरक्षा नियमों के मुताबिक रोड पर डिवाइडर के अलावा दोनों ओर सफेद पट्टी और कैटआइज लगाना चाहिए। अंधेरा होने या कोहरा पड़ने पर भी वाहन चालकों को दिखाई दे। इससे कोई वाहन सड़क से नहीं उतर पाए।
क्वार्सी चौराहे से एटा चुंगी होते हुए कमालपुर बाइपास दिल्ली-कानपुर और अलीगढ़-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ता है। जीटी रोड और बाइपास पर रोजाना रोडवेज बसों के अलावा टैंकर, ट्रक, ट्रोला, स्कूली और दोपहिया वाहन भी गुजरते हैं।
एटा चुंगी चौराहे से कमालपुर की ओर जाते समय रजबहा की ओर रेलिंग नहीं है। सड़क पर दोनों ओर सफेद पट्टी और कैटआइज भी नहीं है। यहां रात में एक महीने पहले कार गिर गई थी। उसे स्थानीय लोगों की मदद से निकाला गया था। कुछ स्थानों पर रेलिंग टूट गई है। उसे सही नहीं किया गया है।
क्या बोले लोग?
सारसौल चौराहे से आगे दिल्ली की ओर हाईवे पर दोनों ओर पट्टी नहीं बनाई गई है। कोहरा या अंधेरा होने पर दोनों साइड दिखाई नहीं देने पर हादसे का खतरा रहता है। - विशाल सिंह, सिद्धार्थनगर चुहरपुर
हाईवे पर दोनों ओर दो पहिया वाहन भी निकलते हैं। सफेद पट्टी न होने के कारण वे भारी वाहनों से नहीं बच बाते हैं। इससे कभी भी कोई घटना हो सकती है। - खजान सिंह, सूत मिल चौराहा
बाइपास पर रेलिंग टूटने से एक बार कार पलट गई थी। हादसे रोकने के लिए रेलिंग को सही कराया जाना जरूरी है। - राजपाल सिंह, कमालपुर रोड
क्या बोले अधिशासी अभियंता?
सारसौल चौराहे पर अभी सुंदरीकरण का काम चल रहा है। काम पूरा होने पर सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों का पालन करते हुए सफेद पट्टी और अन्य संकेतक भी बनाए जाएंगे। - एसके पुष्कर, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग
ये भी पढे़ं -
UP News: मारपीट कर चालक को जूतों की माला पहनाई, वाहन का शीशा तोड़ा; वीडियो बनाकर किया Viral
Aligarh News: बाथरूम में रखी बोतल उठाकर युवती ने पीया तेजाब, पड़ोस की महिला पर उकसाने का आरोप