अलीगढ़, जागरण टीम: Villagers Caught the Suspect अलीगढ़ में ग्रामीणों ने खेतों पर घूमते एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है। पुलिस व्यक्ति की जांच पड़ताल में जुट गई है।
विजयगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम भांकरी अहिवासी में ग्रामीणों ने खेतों पर घूमते एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है। जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने बताया गांव में एक व्यक्ति दो दिन से घूम रहा था। बुधवार को एक परिवार खेतों पर भिंडी तोड़ने गया था।
महिला ने एक बच्चे को छाया में सुला दिया तथा दूसरा बच्चा वही खेलने लग गया। जब महिला भिंडी तोड़ने के लिए खेत में घुस गई तभी एक व्यक्ति बच्चों के पास आया तथा उन्हें घूरने लगा। गांव के एक किसान ने वहां से गुजरते समय अनजान व्यक्ति को देखा तो उसने उसे भगाने का प्रयास किया लेकिन उपरोक्त व्यक्ति ने किसान के साथ मारपीट शुरू कर दी। किसान ने शोर मचाया तो काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए तथा बच्चा चोर मानकर ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। सूचना पर पुलिस व सीओ बरला अभय कुमार पांडे मौके पर पहुंच गए।
बच्चा चोरी की घटनाओं से ग्रामीण सतर्क
ग्रामीणों का कहना है आजकल बच्चा चोर की घटनाएं हो रही है यह भी व्यक्ति बच्चों के पास ही आ गया था। पुलिस की पूछताछ में उसने अपना नाम वीरेंद्र बताया है तथा जिला तरनतारन पंजाब बता रहा है उसके पास से कुछ आईडी बरामद हुई है पुलिस से उसी आधार पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
इनका कहना है
सीओ बरला अभय कुमार पांडे ने बताया इसके गांव सरपंच से बात हो गई है तथा इसके भाई सही बात हो गई है। इसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। पुलिस और जांच कर रही है।