अलीगढ़, जागरण टीम: Police ran on information of kidnapping अलीगढ़ में गंगीरी कस्बा के एक विद्यालय के छात्र के अपहरण की सूचना पर दौड़ी पुलिस को गाड़ी पकड़ने में नही मिली सफलता।

क्षेत्र के गांव नरायनपुर निवासी सुनील कुमार का बड़ा बेटा अजित कक्षा 6, उससे छोटा प्रवीन कक्षा 4 तथा सबसे छोटा बेटा मनोज कक्षा तीन में सरस्वती शिशु मंदिर गंगीरी में पड़ते हैं। प्रतिदिन की भांति तीनों गांव से पैदल स्कूल आ रहे थे। साथ में गांव का कक्षा तीन का छात्र अंकुश भी था। चारों जैसे ही गंगीरी मार्ग पर आये उसी समय वहां से गुजर रही एक कैंटर गाड़ी चालक ने गाड़ी रोक दी और उसमें से उतरे एक युवक ने छात्र मनोज को पकड़कर गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया। जिस पर सभी छात्रों ने शोर मचाना शुरू कर दिया और पीछे से आ रहे दूसरे विद्वालय के छात्रों ने भी शोर मचा दिया। जिस पर गाड़ी सवार युवक भाग गया। जिसकी सूचना छात्रों ने विद्यालय में दी। उसके बाद शिक्षकों ने 112 नंबर पर काल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्र को साथ लेकर आस-पास के मार्गों पर गाड़ी को तलश किया परन्तु गाड़ी नही मिली।

कार्यवाहक थाना इंचार्ज नरेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि गांव से आने वाले छात्रों में से एक छात्र साइकिल ले आया था। जिस पर मनोज पीछे बैठ गया और साइकिल अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर गिर गई थी। पीछे से जा रहे गाड़ी सवार युवक ने मनोज का सड़क से उठाकर डपट दिया था। अपहरण के प्रयास की सूचना गलत है।

Edited By: Mohammad Aqib Khan