अलीगढ़, जागरण टीम: अलीगढ़ के खैर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से अपहृत किशोरी को लगभग चार माह बाद दो सितम्बर को पुलिस ने शिकारपुर से बरामद कर लिया था। पुलिस ने मेडिकल कराने के पश्चात किशोरी के बयान के आधार पर मुकदमे को अपहरण के साथ दुष्कर्म व पोस्को एक्ट, एससीएसटी एक्ट में तरमीम किया गया है।
गुरुवार को मुख्य आरोपित कुलदीप पुत्र ज्ञानेश निवासी गांव ढल्ला थाना शिकारपुर, बुलंदशहर को कस्बा के सोमना रोड तिराहा से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में किशोरी के पिता ने 24 मई को अपहरण का मुकदमा दो नामजद एक अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया था। पुलिस ने मुकदमे में नामजद शाहरुख खान व दिलशाद निवासी गांव कसीसों को पहले ही जेल भेज चुकी है।
बता दें कि 22 मई की सुबह करीब 5 बजे किशोरी शौच को गई थी दोनों नामजद युवक व अन्य व्यक्तियों के सहयोग से जबरन धर्म परिवर्तन कराकर शादी के उद्देश्य से अपहरण कर ले गए थे।
कोतवाली प्रभारी डीएसपी सुबेंदु सिंह ने बताया कि किशोरी के अपहरण का मुख्य आरोपित कुलदीप को दुष्कर्म, पोस्को एक्ट, एससीएसटी एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।