Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Politics: यूपी पंचायत चुनाव पर आम आदमी पार्टी का बड़ा एलान, राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कही ये बात

    Updated: Wed, 28 May 2025 11:46 AM (IST)

    आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में 2026 में होने वाले पंचायत चुनाव अकेले लड़ेगी। उन्होंने अलीगढ़ में मीट कारोबारियों पर हमले को साजिश बताया और कहा कि वे इस मुद्दे को लोकसभा में उठाएंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि सरकार को कानून व्यवस्था बनाए रखनी चाहिए।

    Hero Image
    मेडिकल कॉलेज में घायलों से मुलाकात करते आप के संजय सिंह।

    जागरण संवाददाता,अलीगढ़। आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा 2026 में उत्तर प्रदेश में होने वाला पंचायत चुनाव आम आदमी पार्टी अकेले ही लड़ेगी। किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी। इसके लिए पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है। संगठन को मजबूत करने के लिए यूपी काे पश्चिम, ब्रज, पूर्वी, अवध, काशी आदि प्रांतों में बांटा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल में लखनऊ में प्रांतीय संकल्प कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री सिंदूर नहीं आपरेशन वोट बैंक चला रहे हैं। अलीगढ़ में मीट कारोबारियों पर हमला दर्शाता है कि यूपी में गुंडे पनप रहे हैं। मीट कारोबारियों पर हुए हमले को वह लोकसभा में भी उठाएंगे।

    राज्यसभा सदस्य संजय सिंह मंगलवार को मथुरा रोड पर आम आदमी पार्टी के जिला महासचिव दीपक चौधरी के निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा संगठन को मजबूत करने के लिए हर जिले में सेवा कार्यक्रम के तहत हास्पीटल, स्कूल व पार्कों पर पार्टी ने सफाई अभियान चलाया हुआ है। इससे के अलावा उन्होंने कहा देश के हालात सही नहीं चल रहे हैं। पहलगाम में हुए आंतकी हमले में जिन बहनों का सिंदूर उजड़ा है। उनसे प्रधानमंत्री ने मुलाकात तक नहीं की है।

    ऑपरेशन सिंदूर को बनाया वोट बैंक

    ऑपरेशन सिंदूर को ऑपरेशन वोट बैंक बना दिया गया है। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर कब्जा करने का यह अच्छा मौका था। बलूचिस्तान को पाकिस्तान से अलग किया जा सकता था, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दवाब में प्रधानमंत्री ने सीज फायर कर लिया। बातचीत के बाद सांसद संजय सिंह आंधी में दीवार गिरने से हुए हादसे में मृतक मनीष शर्मा के प्रति शोक संवेदना करने के लिए उनके आवास पर स्वजन से मिले। संवेदना व्यक्त की। मनीष आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी थे। इसके बाद सांसद जेएन मेडिकल में हमले में घायल हुए मांस कारोबारी अकील, कदीम व अरबाज से मुलाकात की। कार्रवाई का आश्वासन दिया और कहा यूपी में गुंडे पनप रहे हैं।

    मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को कानून व्यवस्था देखनी चाहिए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी भैंस का मांस स्पष्ट हो गया है। यह हमला सोची समझी साजिश है। इस मामले को वह लोकसभा में उठाएंगे। पार्टी की ओर से अधिवक्ता निर्धारित कर न्याय दिलाएंगे।

    इस दौरान जिला महासचिव दीपक महासचिव, महानगर अध्यक्ष मोनिका थापर, पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा, नीरज झोंकर, तरुण आर्य, अनिल गौड़, सुरेश वर्मा, ठा. नरेंद्र सिंह आदि समेत एटा, हाथरस के पदाधिकारी मौजूद रहे।