Move to Jagran APP

महारास की मस्ती में डूबे अलीगढ़ के शहरवासी, डांडिया स्टिक पर ऐसे थिरके सब

झिलमिलाती रंग-बिरंगी रोशनी, कानों में रस घोलता संगीत। हाथों में डांडिया लेकर मस्ती में झूमते शहरवासी।

By Mukesh ChaturvediEdited By: Published: Mon, 15 Oct 2018 06:57 PM (IST)Updated: Mon, 15 Oct 2018 06:57 PM (IST)
महारास की मस्ती में डूबे अलीगढ़ के शहरवासी, डांडिया स्टिक पर ऐसे थिरके सब
महारास की मस्ती में डूबे अलीगढ़ के शहरवासी, डांडिया स्टिक पर ऐसे थिरके सब

अलीगढ़ (जेएनएन)। झिलमिलाती रंग-बिरंगी रोशनी, कानों में रस घोलता संगीत। हाथों में डांडिया लेकर मस्ती में झूमते शहरवासी। इसमें उन्हें 'सिंगर सितारों की खोज ' फेम अलीशा अरोरा की सुरीली आवाज का साथ मिला तो सबके पांव खुद थिरकने शुरू हो गए। जीटी रोड पर ब्ल्यू बर्ड स्कूल के सामने विशाल एनसीसी ग्र्राउंड में मस्ती का सैलाब उमड़ पड़ा। यह मनभावन नजारा और दिल छू लेने वाला एहसास रविवार रात ' दैनिक जागरण' के 'डांडिया रास 2018' में मिला। डांडिया रास का उत्साह लोगों में इस कदर देखने को मिला कि शहर का हर रास्ता मानो एनसीसी मैदान की ओर जा रहा हो। आयोजन में  '112 साल की बुढिय़ा की घुट्टी' मुख्य सहयोगी रहा।

loksabha election banner

दैनिक जागरण के डांडिया रास का बेसब्री से इंतजार कर रहे शहरवासियों के कदम रविवार को शाम ढलते ही एनसीसी मैदान की ओर बढ़ चले। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत तो रात करीब नौ बजे से हुई, मगर सीट सुरक्षित करने के लिए लोग सात बजे से पहुंचने लगे। सुनहरे वेस्टर्न आउटफिट में नीले आसमां तले अलीशा अरोरा ने माइक थामा।

भक्ति गीतों पर थिरके सब

अलीशा ने 'ऐ नाम रे, सबसे बड़ा तेरा नाम' से शुरुआत की। फिर गोविंदा आला रे व गणपति बप्पा मोरिया सुनाया तो लोग भक्ति में डूब गए। फिर 'जरा मटकी संभाल गोपाला' सुनाए। इसके बाद 'तूने मारी एंट्री यार, दिल में बजी घंटी यार ' गाने के साथ ही माहौल में मस्ती का शोर गूंजने लगा। महिलाएं, युवक, युवतियां और अन्य पुरुष हाथों में डांडिया लेकर महारास का आनंद लेते रहे। इसके बाद 'गल्ला गोरियां ओ हो, आदि गीत गाए तो शाम पूरे शबाब पर पहुंच गई। फुला सा चेहरा तेरा, कहता है दिल, डम डम डीगा डीगाए पतली कमर जैसे एक से बढ़कर एक गीत गाने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा और लोगों की फरमाइश पर अलीशा अरोरा ने पंजाबी गुजराती, बॉलीवुड गानों की झड़ी लगा दी और करीब 30 गानों की एक के बाद एक प्रस्तुतियां दीं तो हर शख्स हर बीट पर थिरकता नजर आया। गीत-संगीत महफिल देर रात तक चलती रही।

मंडलायुक्त ने किया दीप प्रज्ज्वलन

इससे पहले दीप प्रज्ज्वलन मंडलायुक्त अजय दीप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष उपेंद्र सिंह नीटू, एनसीसी कमांडेंट ब्रिगेडियर संजय खन्ना, पूर्व मेयर शकुंतला भारती, नितिन घुट्टी, प्रशांत सिंघल, प्रवीण अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, पर्यान्क गुप्ता, प्रवीण अग्रवाल मलूक चंद, अनमोल रत्न  दैनिक जागरण अलीगढ़ के यूनिट हेड दीपक दुबे, संपादकीय प्रभारी नवीन सिंह पटेल, एरिया मैनेजर शैलेंद्र दीक्षित ने दीप प्रज्जवलित कर किया। जागरण परिवार ने अतिथियों का स्वागत किया।

इनका रहा सहयोग

आइटीएम, प्रशांत इंटरप्राइजेज, कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल, डबल हिरन, कोनार्क पाइप, दिनेश ज्वेलर्स, दवे मोटर्स, शक्ति तरंग, बीएमबी मसाले, देशबंधु खादी आश्रम, ब्रेनो ब्रेन अलीगढ़, जीवन ज्योति आयुर्वेदिक कॉलेज एंड हॉस्पिटल, सोनी ज्वेलर्स, राजेंद्र कोल, बचपन प्ले वे, गोयल टीवीएस, सेंट जोंस एकेडमी, अर्लेस, आकाश एसोसिएट, विजय मेमोरियल, सुखसागर हॉस्पिटल, जय दीपक बर्तन भंडार, होटल रॉयल रेजीडेंसी, डॉ. आरके गुप्ता, फाइव स्टार सिक्योरिटी, देव इंटरप्राइजेज, डिजास्टर प्रिवेंटर्स, जागरण इंगेज व दीपक फास्ट फूड।

लजीज व्यंजनों का लुत्फ

डांडिया रास में एक तरफ जहां लोग डांस की मस्ती में डूबे थे, वहीं दूसरी ओर लजीज व्यंजनों के स्टाल पर खूब भीड़ थी।

भावना ने दर्शकों में खूब जोश भरा

रविवार को एनसीसी मैदान में सजी सुरमई शाम में दर्शक खोकर रह गए। गुजरात की संस्कृति जैसे जमीं पर उतर आई। अलीशा अरोरा की प्रस्तुति ने तो समां बांधा ही। लोगों का उत्साह भी देखते ही बन रहा था। अलीशा की साथी भावना ने भी गीत सुनाकर दर्शकों में खूब जोश भरा।

महिला व बच्चों में रहा उत्साह

शाम सात बजे से ही लोग एनसीसी मैदान की ओर कूच कर दिखे। पैदल चलने वालों की कतार थी, तो बार-बार वाहनों का रेला भी आयोजन स्थल की ओर जाता दिखा। बच्चों में काफी उत्साह दिख रहा था। अलीशा अरोरा ने ऐसी प्रस्तुति दी कि लोग भाव-विभोर होकर रह गए। उमंग-उल्लास में डूबे महिला-पुरुष डांडिया स्टिक लेकर खड़े हो गए। काफी लोग तो पारंपरिक वेशभूषा में ही गरवा नृत्य के लिए आए थे। अलीशा ने मौके को भांपते हुए उसी अंदाज में गीत सुनाने शुरू कर दिए। फिर क्या था? वातावरण भक्तिमय हो गया। अभी तक खुद को रोके हुए लोग भी मैदान में आ गए और डांडिया खेलना शुरू कर दिया। परिवार के साथ आए कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी भी धमाल में शामिल हो गए। अलीशा व अन्य कलाकार खुद यह कहते रहे कि अलीगढ़ जैसा उत्साह उन्होंने कहीं नहीं देखा। अलीशा के गीतों और लोंगों के जबरदस्त उत्साह से डांडिया महारास की एक और सुरमाई शाम यादगार बनकर रह गई।

 

मारुति सुजुकी की एल्यूर स्विफ्ट डिजायर कार लांच

मारुति सुजुकी कंपनी का नया वर्जन एल्यूर सिफ्ट डिजायर न्यू लांच किया। कार का डेमो देखने के लिए भीड़ उमड़ी। अधिकृत विक्रेता देव मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के कंपनी के निदेशक सुमित अग्रवाल व पीयूष अग्रवाल ने अतिथि कमिश्नर अजयदीप सिंह के साथ कार को लांच किया। कंपनी के अधिकारियों ने कार की खूबियों को बताया। इस कार में एलॉय व्हील्स को सबसे ज्यादा सुपर बताया। शोरूम के मैनेजर रजनीश सारस्वत ने बताया कि नए मॉडल में ऑडियो कंट्रोल स्टेयङ्क्षरग व ब्ल्यू ट्रथ खास है।कार की कीमत 4.98 से 8.28 लाख रुपये है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.