Move to Jagran APP

Aligarh News : धान खरीद का लक्ष्य भेदने में जुटीं एजेंसियां, किसानों को मिलेगा अधिक समर्थन मूल्‍य

Aligarh News इस बार किसानों को धान में प्रति कुंतल 100 रुपये अधिक समर्थन मूल्‍य मिलेगा। शनिवार को पहले दिन आवक न होने से खरीद नहीं हो सकी। हालांकि धान की खरीद का लक्ष्‍य भेदने के लिए चार एजेंसियां जुट गयी हैं। 35 क्रय केंद्र स्‍थापित किए गए हैं।

By Anil KushwahaEdited By: Published: Sun, 02 Oct 2022 08:24 PM (IST)Updated: Sun, 02 Oct 2022 08:24 PM (IST)
Aligarh News : धान खरीद का लक्ष्य भेदने में जुटीं एजेंसियां, किसानों को मिलेगा अधिक समर्थन मूल्‍य
धान की खरीद का लक्ष्य भेदने को एजेंसियां जुट गई हैं।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। Aligarh News : धान की खरीद का लक्ष्य भेदने को एजेंसियां जुट गई हैं। 35 क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं। खरीद के लिए चार एजेंसियों को अधिकृत किया गया है, जो बढ़े हुए समर्थन मूल्य से धान खरीदेंगी। बीते साल की अपेक्षा किसानों को प्रति कुंतल 100 रुपये अधिक समर्थन मूल्य मिलेगा। शनिवार को पहले दिन आवक न होने से खरीद नहीं हो सकी। पिछली खरीद को देखते हुए लक्ष्य इस बार 19 हजार मीट्रिक टन तय किया गया है। लक्ष्य बढ़ाया भी जा सकता है। 

loksabha election banner

इसे भी पढ़ें : Arvind Kejriwal Gujarat Visit: गुजरात में अरविंद केजरीवाल पर फेंकी गई पानी की बोतल

बरसात से हुआ नुकसान

पिछले दिनों पांच दिन लगातार हुई बरसात के चलते किसानों का काफी नुकसान हुआ। खासकर धान की फसल को क्षति पहुंची। कई क्षेत्रों में फसल डूब गई, बालियां गिर गईं। कुछ किसानों के खेतों में कटा पड़ा धान भीग गया था। इससे धान के रोगग्रस्त होने की संभावना बढ़ गई। मौसम साफ होने पर संभले किसान धान बेचने की तैयारी कर रहे हैं।

धान का बढ़ा रकबा

85 हजार हेक्टेयर में होती थी खेती।

88 हजार हेक्टेयर में हुई अब फसल।

3 हजार हेक्टेयर बढ़ा धान का रकबा।

लगातार बढ़ा समर्थन मूल्य

वर्ष, सामान्य धान, ग्रेड वन धान

2020, 1850, 1868

2021, 1940, 1960

2022, 2040, 2060

(मूल्य रुपये में)

.............

खरीद की तैयारी

  • 35 क्रय केंद्र स्थापित किए गए।
  • 19 हजार मीट्रिक टन खरीद का लक्ष्य।
  • 4 एजेंसियां करेंगी धान की खरीद।
  • 2 किस्म के धान की होगी खरीद।
  • 3 टीम करेंगी क्रय केंद्रों की निगरानी।
  • 1 अक्टूबर को स्थापित किए क्रय केंद्र
  • 31 जनवरी तक होगी खरीद।

.............

अलीगढ़ में बीते साल खरीद

9100 मीट्रिक टन खरीद का था लक्ष्य।

17914 मीट्रिक टन हुई थी खरीद।

34.75 करोड़ रुपये हुआ था भुगतान।

300 कुंतल प्रतिदिन केंद्रों पर खरीद था लक्ष्य।

.............

अन्य जनपदों में बीते साल खरीद (मीट्रिक टन में)

जनपद, लक्ष्य, खरीद, भुगतान (लाख रुपये में)

हाथरस, 3900, 8035, 1558.79

कासगंज, 12500, 13238, 2568.29

एटा, 8800, 8866, 1720.36

इनका कहना है

धान की खरीद को 35 केंद्र स्थापित कर दिए हैं। आवश्यक संसाधन जुटा लिए गए हैं। धान की आवक न होने से खरीद शुरू नहीं हो सकी है।

- राजीव कुलश्रेष्ठ, जिला खाद्य विपणन अधिकारी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.