Move to Jagran APP

Smart Phone Theft of 25 Lakhs: मोबाइल के शोरूम में घुसा था एक बदमाश,ऐसे की थी बदमाशों ने चोरी Aligarh News

उत्‍तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के समद रोड स्थित मोबाइल शोरूम का शटर तोड़कर चोरी के लिए एक ही बदमाश अंदर घुसा था। इसने चेहरा ढक रखा था जबकि चार लोग शोरूम के बाहर घूम रहे थे।

By Sandeep SaxenaEdited By: Published: Sun, 20 Sep 2020 03:59 PM (IST)Updated: Sun, 20 Sep 2020 03:59 PM (IST)
Smart Phone Theft of 25 Lakhs: मोबाइल के शोरूम में घुसा था एक बदमाश,ऐसे की थी बदमाशों ने चोरी Aligarh News
Smart Phone Theft of 25 Lakhs: मोबाइल के शोरूम में घुसा था एक बदमाश,ऐसे की थी बदमाशों ने चोरी Aligarh News

अलीगढ़ जेएनएन: उत्‍तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के समद रोड स्थित मोबाइल शोरूम का शटर तोड़कर चोरी के लिए एक ही बदमाश अंदर घुसा था। इसने चेहरा ढक रखा था, जबकि चार लोग शोरूम के बाहर घूम रहे थे। इनके चेहरे नजर आ रहे हैं। पांचों सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। अभी किसी की पहचान नहीं हो पाई है। 

loksabha election banner

चार पुलिस कर्मी हो चुके हैं निलंबित

शुक्रवार को समद रोड स्थित हरिओम नगर निवासी प्रसून कुमार वाष्र्णेय के ङ्क्षकग्स मोबाइल शोरूम से 25 लाख के स्मार्टफोन चोरी हुए थे। सुबह प्रसून दुकान पहुंचे तो ताले टूटे पड़े थे। व्यापारियों के रोष पर कप्तान ने चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। पुलिस ने समद रोड, सेंटर प्वाइंट, रेलवे स्टेशन, स्टेट बैंक, मैरिस रोड, रामघाट रोड के 50 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले हैं। वहीं, शोरूम के अंदर व बाहर लगे सीसीटीवी खंगाले हैं। इनमें एक बदमाश अंदर नजर आ रहा है, जिसने चोरी की है। बाहर चार लोगों में एक युवक हरे रंग की टी शर्ट व कैफरी में है। दूसरा नीले रंग की टी-शर्ट व काले रंग की पैंट, जबकि तीसरा आसमानी शर्ट व काले रंग की पैंट पहने हुए कंधे पर बैग लटकाए है। चौथा चोर बाइक पर है। इन्होंने मास्क भी लगा रखा है। इसलिए पहचानने में मुश्किल हो रही है। 

जल्द पकड़े जाएंगे चोर

कोल विधायक अनिल पाराशर शनिवार को पीडि़त व्यापारी से मिले। उन्होंने भरोसा दिलाया कि चोर जल्द पकड़े जाएंगे। उन्होंने एसएसपी मुनिराज से घटना का जल्द अनावरण कराने की मांग की। व्यापार मंडल महामंत्री शमन माहेश्वरी ने लूट व चोरी की बढ़ रही घटनाओं को लेकर कहा है कि इनसे जिले का व्यापारी दशहत में है। 

मोबाइल शोरूम से हुई चोरी के मामले में कुछ अहम सुराग मिले हैं। सीसीटीवी में दुकान में घुसे चोर के अलावा चार संदिग्ध लोग बाहर घूमते दिख रहे हैं। पुलिस की टीमें चोरों की तलाश में जुटी हुई हैं। 

- अनिल समानिया, सीओ तृतीय 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.