अलीगढ़, जागरण संवाददाता। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के लिए लाइनलास बड़ी चुनौती है। इससे निगम को बिजली की पूरी कीमत नहीं मिल पा रही है। अलीगढ़ मंडल के चारों जिलों में 9390 लाख यूनिट बिजली का लाइनलास हुआ है। यह बड़ा घाटा है। एमडी से लेकर चेयरमैन तक वीडियोकान्फ्रेंसिग में अधीनस्थ अफसरों को लगातार चेतावनी दे रहे हैं कि अलीगढ़ मंडल में लाइनलास कम किया जाए, नहीं तो कार्रवाई की जाएगी। इस फरमान से अधीनस्थ अफसर भी टेंशन में हैं। बिजली की खबर और लाइनलास पर प्रस्तुत है केसी दरगढ़ की रिपोर्ट ...
23 प्रतिशत लाइनलास मंडल में
18.41 प्रतिशत लाइनलास अलीगढ़ में
35 प्रतिशत लाइनलास हाथरस में
29 प्रतिशत लाइनलास एटा में
11.59 प्रतिशत लाइनलास कासगंज में
मंडल के जिलों पर नजर
04 जिले में अलीगढ़ मंडल में
19 डिवीजन हैं मंडल में
10 डिवीजन अलीगढ़ में हैं
04 डिवीजन हाथरस में हैं
03 डिवीजन एटा में हैं
02 डिवीजन कासगंज में हैं
खास बातें
- 40670 लाख यूनिट बिजली मंडल के लिए खरीदी गई
- 31270 लाख यूनिट बिजली मंडल में उपभोक्ताओं को बेची गई
- 9390 लाख यूनिट बिजली का लाइनलास रहा
- 7.78 लाख उपभोक्ता हैं मंडल में
हाथरस के सादाबाद में सबसे अधिक रहा लाइन लास
2220 लाख यूनिट बिजली खरीदी गई
1190 लाख यूनिट बिजली बेची गई
1030 लाख यूनिट बिजली का लाइ
सबसे कम लाइनलास अलीगढ़ शहरी के डिवीजन तृतीय में
1830 लाख यूनिट बिजली खरीदी गई
1590 लाख यूनिट बिजली बेची गई
240 लाख यूनिट बिजली का लाइन लास रहा
मंडल में बिजली की स्थिति
जिला, खरीदी, बेची, लाइनलास
अलीगढ़, 21610,17640, 3980,
हाथरस, 9000,5840,3150,
एटा, 6340,4490,1840,
कासगंज, 3710, 3270,430,
(बिजली लाख यूनिट में है)