Move to Jagran APP

अलीगढ़ में 18 कोरोना मरीज स्वस्थ, 47 संक्रमित मिले

वस्थ मरीजों से ज्यादा संक्रमित मिलने से सक्रिय मरीजों की संख्या 372 हो गई है। अब तक 9867 मरीज स्वस्थ हुए व 10242 संक्रमित पाए गए हैं।

By JagranEdited By: Published: Sun, 22 Nov 2020 01:43 AM (IST)Updated: Sun, 22 Nov 2020 01:43 AM (IST)
अलीगढ़ में 18 कोरोना मरीज स्वस्थ, 47 संक्रमित मिले
अलीगढ़ में 18 कोरोना मरीज स्वस्थ, 47 संक्रमित मिले

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : जिले में कोरोना संक्रमण दर फिर से बढ़ रही है। बीते 24 घंटे के भीतर 47 नए संक्रमित सामने आए हैं। 18 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। स्वस्थ मरीजों से ज्यादा संक्रमित मिलने से सक्रिय मरीजों की संख्या 372 हो गई है। अब तक 9867 मरीज स्वस्थ हुए व 10242 संक्रमित पाए गए हैं।

loksabha election banner

यहां मिले संक्रमित : किशन नगर, इंडस्ट्रियल एस्टेट आइटीआइ रोड, समद रोड, इगलास, चिता की नगरिया, इंदिरा नगर, बांकनेर खैर, भरतपुर इगलास, जेपी अपार्टमेंट बापूधाम सारसौल, विकास नगर एडीए कॉलोनी, मित्र नगर, बढ़ौली अतरौली, स्टारहाइट अपार्टमेंट आगरा रोड, बरौली बाइपास, उदय सिंह जैन रोड, गूलर रोड, बैंक कॉलोनी पला रोड, सराय हकीम, शिवपुरी, रघुवीरपुरी, आवास विकास जेल रोड, कृष्णापुरी, हिरनौटी, न्यू विष्णुपुरी, हरदोई बिजौली, नया अशोक नगर गूलर रोड, मदीना कॉलोनी, बनियापाड़ा, जनकपुरी आदि।

कोरोना संक्रमण बढ़ने से घटी छात्रों की संख्या : कोरोना संक्रमण बढ़ने से निजी स्कूलों व माध्यमिक विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या घटनी शुरू हो गई है। जो अभिभावक बच्चों को स्कूल-कॉलेज भेजने की अनुमति दे रहे थे, उन्होंने बच्चों को घर से ही ऑनलाइन पढ़ाई कराने पर जोर दे रहे हैं। माध्यमिक विद्यालयों में भी बच्चों की संख्या शुरुआत के दिनों से कम हुई है। कुछ निजी स्कूलों में शिक्षक बच्चों के अभिभावकों को स्कूल भेजने के लिए फोन भी कर रहे हैं। नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शीलेंद्र यादव ने बताया कि विद्यार्थियों की संख्या रोजाना घटती-बढ़ती रहती है। मगर पिछले दो से तीन दिनों में विद्यार्थियों की संख्या में कुछ गिरावट भी आई है। इसका कारण त्योहारों का अवकाश है या कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस, इस संबंध में स्पष्ट नहीं कहा जा सकता।

विद्यार्थियों को बांटे जाएंगे साबुन : माध्यमिक, बेसिक शिक्षा परिषद व निजी स्कूलों के विद्यार्थियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए साबुन का वितरण किया जाएगा। विद्यार्थियों को हाथ धोने व संक्रमण से बचने के लिए प्रेरित किया जाएगा। साबुन वितरण का काम प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देशन में कराया जाएगा। डीआइओएस डॉ. धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि माध्यमिक विद्यालयों के लिए जितने साबुन वितरण करने के आदेश होंगे व साबुन उपलब्ध कराए जाएंगे। अभी नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थी स्कूल-कॉलेज आ रहे हैं, उनको ही साबुन वितरण कराया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.