Move to Jagran APP

अलीगढ़ में 11 नकलची रेस्टीकेट, केंद्र व्यवस्थापक को हटाया Aligarh news

माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तरप्रदेश (यूपी बोर्ड) परीक्षा में गुरुवार को इंटरमीडिएट की भौतिक विज्ञान व भूगोल विषयों की परीक्षाओं में नकल की तस्वीर सामने आई।

By Mukesh ChaturvediEdited By: Published: Fri, 21 Feb 2020 03:45 PM (IST)Updated: Sat, 22 Feb 2020 09:32 AM (IST)
अलीगढ़ में 11 नकलची रेस्टीकेट, केंद्र व्यवस्थापक को हटाया Aligarh news
अलीगढ़ में 11 नकलची रेस्टीकेट, केंद्र व्यवस्थापक को हटाया Aligarh news

अलीगढ़ [ जेएनएन ] : माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तरप्रदेश (यूपी बोर्ड) परीक्षा में गुरुवार को इंटरमीडिएट की भौतिक विज्ञान व भूगोल विषयों की परीक्षाओं में नकल की तस्वीर सामने आई। अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर 11 नकलची पकड़े गए। इनमें दो हाईस्कूल गृहविज्ञान के भी हैं। सभी नकलचियों को रेस्टीकेट कर दिया गया। दो परीक्षा केंद्रों पर भौतिक विज्ञान परीक्षा की स्क्रीनिंग कराने के निर्देश दिए गए। एक केंद्र व्यवस्थापक को हटाया गया। डीएम चंद्रभूषण सिंह ने जिला मुख्यालय नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज में बने कंट्रोल रूम में निरीक्षण के दौरान चार परीक्षा केंद्रों को ऑफलाइन पाया तो रिपोर्ट तलब कर ली। ऑफलाइन केंद्रों को डिबार करने की संस्तुति की जा रही है। 

loksabha election banner

ये हुए रेस्टीकेट

इंटरमीडिएट की भौतिक विज्ञान परीक्षा में डीआइओएस सचलदल ने डॉ. गिर्राज सिंह इंटर कॉलेज सिमरौठी में राधिका शर्मा, खुशी पब्लिक इंटर कॉलेज पिसावा में विकास जादौन, देवी अहिल्याबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंघानी फरीदपुर में सतेंद्र कुमार, लोकमणि शर्मा इंटर कॉलेज वाजिदपुर में कृष्ण कुमार व राम हरि शर्मा को रेस्टीकेट कर दिया गया। जेडी कार्यालय के सचलदल ने चोब सिंह इंटर कॉलेज बिजौली में भूपेंद्र शर्मा व गौरव गुर्जर और आदर्श जनउद्धार इंटर कॉलेज बाढ़ौल में विपिन छिल्लर को रेस्टीकेट किया। गोल्डन वल्र्ड पब्लिक इंटर कॉलेज पिसावा में प्रबंधक चंद्रवीर ने नकलची विकास को रेस्टीकेट किया। हाईस्कूल की गृहविज्ञान परीक्षा में एडीआइओएस दीप्ति वाष्र्णेय ने डीआरजी इंटर कॉलेज धनी`पुर कुराना से अफसाना और विजय कुमार को रेस्टीकेट कर दिया दो केंद्रों की होगी स्क्रीनिंग

टीम के पहुंचने पर अफरातफरी का माहौल मिला

डीआइओएस डॉ. धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि, किरनदेवी राजकीय इंटर कॉलेज बहमौती के कक्ष संख्या पांच में अव्यवस्थाएं मिलीं। इस कक्ष की कॉपियों की स्क्रीनिंग कराई जाएगी। ब्रह्मसमाज इंटर कॉलेज ख्यामई में टीम के पहुंचने पर अफरातफरी का माहौल मिला। पूरे केंद्र की भौतिक विज्ञान की कॉपियों की स्क्रीनिंग कराने के निर्देश जारी किए गए।

ऑफलाइन मिले केंद्र 

एसपीएस इंटर कॉलेज दिहोली कोल, ब्रह्मसमाज इंटर कॉलेज ख्यामई गभाना, मां भगवती इंटर कॉलेज मानई कोल व विरजानंद आर्य इंटर कॉलेज प्यावली अतरौली।

स्टेटिक मजिस्ट्रेट से स्पष्टीकरण

किरनदेवी राजकीय इंटर कॉलेज बामौती में एसडीएम खैर बी अंजुम ने सीसीटीवी कैमरों में गड़बड़ी पर केंद्र व्यवस्थापक को फटकार लगाई। संतोषजनक स्थिति न मिलने पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट से स्पष्टीकरण मांगा गया है। डीआइओएस डॉ. धर्मेंद्र शर्मा, ऑफलाइन रहने वाले केंद्रों को डिबार करने की संस्तुति की जा रही है। केंद्र व्यवस्थापकों के खिलाफ एफआइआर होगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.