Move to Jagran APP

आधी आबादी बोली मेरा लीडर हो निडर, राष्ट्र के नाम पर दिया वोट

30 फीसद महिलाओं ने राष्ट्रीय सुरक्षा को बताया बढ़ा मुद्दा 27 फीसद महिलाओं की पसंद निडर लीडर

By Edited By: Published: Fri, 19 Apr 2019 06:00 AM (IST)Updated: Fri, 19 Apr 2019 06:00 AM (IST)
आधी आबादी बोली मेरा लीडर हो निडर, राष्ट्र के नाम पर दिया वोट
आधी आबादी बोली मेरा लीडर हो निडर, राष्ट्र के नाम पर दिया वोट
आगरा,जागरण संवाददाता। देश की रक्षा से बड़ा कोई मुद्दा नहीं हो सकता। अगर देश सुरक्षित है तभी हम विकास के शिखर को छू सकते हैं। देश की सीमाओं को मजबूत करने के लिए ऐसा पीएम चाहिए जो निडर हो। लोकसभा चुनाव में मतदान करने पहुंची महिलाओं ने खुलकर देश की राजनीति और मुद्दों पर बात की। पिछले कुछ समय से देश की राजनीति में होने वाली उठा पटक हो या फिर देश सुरक्षा की बात। वह सभी विषयों को न सिर्फ समझती हैं बल्कि उन पर चर्चा भी कर सकती हैं। स्वामीबाग, खंदारी, कमला नगर, बल्केश्वर, नगला पदी स्थित विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदान करने पहुंचीं 470 महिलाओं से देश के बड़े पाच मुद्दों पर चर्चा की गई। जिसमें महिलाओं ने हिस्सा लेते हुए अपने-अपने मत रखे और मुद्दों को प्रासंगिक बताया। चर्चा में सबसे ज्यादा अंक राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे को दिए गए 29 फीसदी महिलाओं ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा वर्तमान समय में सबसे बड़ा मुद्दा है, जब तक देश की सीमा सुरक्षित नहीं होगी देश की जनता में भय रहेगा। हाल ही में पुलवामा में शहीद हुए वीर सैनिकों की शहादत को ही देख लें। अगर मुद्दे में दूसरे नंबर की बात करे तो राष्ट्रीय सुरक्षा के बाद सबसे ज्यादा अंक लोगों ने निडर लीडर को दिए। 26 फीसदी महिलाओं ने कहा कि एक निडर लीडर और पीएम ही बिना किसी दवाब के निर्णय ले सकता है। लीडर ऐसा होना चाहिए जो सोचे समझे और किसी निर्णय पर निर्भीकता से अपने कदम आगे बढ़ाए। बढ़ रही है महिलाओं की भागीदारी 18 फीसदी महिलाओं ने माना कि ऐसा कोई क्षेत्र नहीं हैं जहा महिलाओं ने अपने नाम का परचम न फहराया हो। आज सरकारी नौकरी हो या फिर प्राइवेट जॉब सभी जगह महिलाओं को पुरुषों के समान ही अधिकार और सम्मान प्राप्त हैं। तेजी से हो देश का विकास 17 फीसदी महिलाओं ने माना कि देश का विकास हो रहा है, यदि एक अच्छी सरकार सत्ता में आती है तो देश का विकास और तीव्र गति से हो सकता है। महिलाओं ने माना कि देश का विकास सिर्फ बड़े शहरों तक नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी पहुंचना जरूरी है। महिला आजादी के लिए सुरक्षा जरूरी महिलाएं आज अपनी पहचान बना रही हैं। उन्हें अधिकार तो मिले लेकिन अभी भी वह असुरक्षित हैं। जब तक महिलाएं स्वयं को पूरी तरह सुरक्षित महसूस नहीं करतीं, उनकी आजादी की परिभाषा अधूरी है। 10 फीसदी महिलाओं का कहना है कि आने वाली सरकार को सिर्फ वादे नहीं अब काम भी करना होगा। मुद्दों पर महिलाओं का मत मुद्दे - फीसद - मतदाता राष्ट्रीय सुरक्षा - 29 - 140 निडर लीडर - 26 - 139 महिला भागीदारी - 18 - 81 विकास - 17 -65 महिला सुरक्षा - 10 - 45

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.