Move to Jagran APP

UP Weather 2019: आज भी हो सकता है मौसम बेइमान, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये पूरी खबर

रातभर हुई बारिश के बाद सुबह से चल रही है धूप और बादलों की लुकाछुपी। मौसम विभाग ने दिए दो दिन और बारिश के संकेत।

By Prateek GuptaEdited By: Published: Tue, 22 Jan 2019 12:21 PM (IST)Updated: Tue, 22 Jan 2019 12:21 PM (IST)
UP Weather 2019: आज भी हो सकता है मौसम बेइमान, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये पूरी खबर
UP Weather 2019: आज भी हो सकता है मौसम बेइमान, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये पूरी खबर

आगरा, जेएनएन। घरों में बड़े बुजुर्ग कहते हैं कि माघ मास की शुरुआत यदि बारिश से हो तो माहभर बारिश होती है। पूरे मास का तो पता नहीं लेकिन मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार को भी बारिश होने की संभावना जताई है। संभावना का असर मंगलवार सुबह से दिखाई भी रहा है।

loksabha election banner

सोमवार को बिगड़े मौसम के मिजाज में मंगलवार को भी अधिक सुधार की उम्मीद नहीं है। सोमवार दोपहर से तेज हवाओं से बदली मौसम की चाल ने आंधी का रूप ले लिया था। इसके बाद रात कड़कती बिजली, गरजते बादल और बरसते मेघों के साथ गुजरी। मंगलवार सुबह लोग जब जागे तो ओले पड़ रहे थे। दोपहर करीब 12 बजे तक तेज धूप के दर्शन नहीं हो सके। बादलों ने आसमान को घेरा हुआ है। हवाओं का रुख बारिश होने की संभावना प्रबल कर रहा है। हालाकि तापमान में अधिक बदलाव नहीं हुआ है। मौसम के बदलाव को देखते हुए प्रशासन ने मंगलवार को स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी थी। यदि मौसम आज भी सोमवार की भांति हो गया तो स्कूलों का अवकाश बुधवार तक बढ़ सकता है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से न्यूनतम तापमान सात डिग्री और अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री पर बना हुआ था। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को 2.2 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। अधिकतम तापमान 25.1 डिग्री और न्यूनतम 11 डिग्र्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

आलू किसानों की पेशानी पर आया पसीना तो कुछ के चेहरे खिले

दो दिन से जिस तरह से दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी हुई थी ,गेहंू किसान परेशान था।  लेकिन अचानक मौसम में बदलाव आने से किसानों के चेहरे चमक उठे है। सोमवार शाम को आसमान में बादल बनने के बाद शाम पांच बजे के करीब बारिश शुरू हुई तो परेशान किसानों के चहरे चमक उठे । इस समय किसानों के खेत में आलू, सरसों, गेहंू की फसल खड़ी हुई है । किसान जितेन्द्र उपाध्याय, हरविलास, रामसिंह आदि का कहना है कि तीन चार दिन से दिन में जिस तरह से गर्मी पड़ रही थी उससे गेहंू की फसल के लिए परेशानी थी। बारिश यह गेहंू की फसल के लिये फायदे की चीज है।

इस वर्षा को किसान फसल के लिए अमृत वर्षा मान रहे हैं। इस वर्षा से आलू, गेहूं, सरसों और  हरी सब्जियों के लिए लाभदायक माना जा रहा है।

परन्तु आलू की फसल में आलू का झोरा पक्का होने से आलू के आकार में अंतर आ सकता है। किसान देवेन्द्र, मेघश्याम, लल्लू सिंह के अनुसार फसलों में हल्की बारिश से कोई नुकसान नहीं है। अधिक बारिश आलू के फुलाव पर असर डाल सकती है। उधर फूलों की खेती को तेज हवाओं से नुकसान होगा।

आकाशीय बिजली गिरने से किशोर की मौत

थाना पिनाहट के गांव मनोना में आकाशीय बिजली गिरने से एक किशोर की मौत हो गयी। सोमवार की शाम अचानक तेज आंधी व बारिश से मौसम खराब हो गया। तेज बारिश के साथ बिजली भी कड़कने लगी। मौसम खराब होते देख मनोना निवासी प्रमोद ने अपने चौदह वर्षीय पुत्र रिंकू को खेतों पर रखे बिस्तरों को भीगने से बचाने के लिए वहां भेज दिया। रिंकू शाम करीब छह बजे बिस्तर उठाने खेत पर गया। तभी तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली उसके ऊपर गिर पड़ी। जिससे वह बुरी तरह झुलस हो गया। ये नजारा जब खेतों पर काम कर रहे अन्य किसानों ने देखा तो परिजनों को सूचना दी। परिजन घायल को लेकर पिनाहट अस्पताल लाए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना से समूचे गांव में मातम छा गया। ग्रामीणों के मुताबिक प्रमोद की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है।

बारिश ने दिया बिजली का झटका, अंधेरे में डूबा शहर

ताजनगरी में सोमवार शाम आंधी और बूंदाबांदी के बाद शहर के कई इलाकों में बिजली गुल रही। कई जगह पेड़ों की टहनियां व फ्लैक्स बिजली के तारों पर गिरने से लाइन ट्रिप हो गई। इससे इलाकों में अंधेरा पसरा रहा। मौसम सही होने के बाद बिजली आपूर्ति को बहाल हो सकी।

ताजनगरी में शाम करीब चार बजे आंधी के साथ बूंदाबांदी हुई। इसके चलते कई क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई। ताजगंज में 33 केवी लाइन के ऊपर हवा के साथ फ्लैक्स उड़कर गिरने से लाइन ट्रिप हो गई। ताजगंज कुत्ता पार्क में डेढ़ घंटे तक बिजली बाधित रही। मौसम सामान्य होने पर बैरक रोड स्टेशन को बंद कर लाइन से फ्लैक्स हटाकर बिजली आपूर्ति सुचारू की जा सकी। आरबीएस कॉलेज फीडर के नजदीक बिजली की लाइन पर पेड़ की डाली टूटकर गिरी। इससे 35 मिनट तक क्षेत्रों में बिजली गुल रही। गैलाना रोड पर लाइन ट्रिप होने से एक घंटे और ईदगाह क्षेत्र में सवा घंटे तक बिजली गुल रही।

टोरंट के जनसंपर्क अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मौसम खराब होने की वजह से थोड़ी दिक्कत आई थी। थोड़ी देर बाद ही आपूर्ति सुचारू करा दी गई थी।

सिकंदरा सब-स्टेशन पर केबिल बॉक्स बस्र्ट

शहर से ज्यादा दिक्कत दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीवीएनएल) के क्षेत्रों में देखने को मिली। सिकंदरा सब-स्टेशन से जुड़े फीडरों पर आंधी के बाद जैसे ही बिजली आपूर्ति बहाल हुई सब-स्टेशन पर केबिल बॉक्स बस्र्ट हो गया। इससे सभी फीडरों पर शट डाउन लेना पड़ा। यूपीएसआइडीसी फीडर को रात आठ बजे तक सही नहीं किया जा सका। एसडीओ सिकंदरा जसवंत सिंह ने बताया कि 33 केवी लाइन दो बार ट्रिप हुई थी। केबिल बॉक्स सही किया जा रहा है।

अगले कुछ दिन नहीं छाएगा कोहरा

अगले तीन दिन बादल छाए रहेंगे। बारिश होने से कुछ दिन कोहरा नहीं छाएगा। शुक्रवार से बादल छट जाएंगे और धूप निकलेगी। अधिकतम तापमान 26 डिग्री तक पहुंच सकता है। हालांकि, न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की आशंका है।

प्रशासन सतर्क, मांगी रिपोर्ट

बरसात व ओलावृष्टि से प्रशासनिक सिस्टम अलर्ट हो गया है। जिलाधिकारी एनजी रवि कुमार ने सभी एसडीएम से तहसीलों की रिपोर्ट तलब की है। उनका कहना है कि यदि कहीं नुकसान हो, तो राहत भी दी जाए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.