Move to Jagran APP

पत्नी मेरी 'सुहाग' कोई और है, नहीं हो रहा यकीन तो देखिए वानगी

तहसील के मतदाता पंजीकरण कार्यालय में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और सही कराने पहुंचे मतदाता मतदाता सूची में महिला के पति की जगह दूसरे कान नाम

By JagranEdited By: Published: Thu, 14 Mar 2019 07:00 AM (IST)Updated: Thu, 14 Mar 2019 07:00 AM (IST)
पत्नी मेरी 'सुहाग' कोई और है, नहीं हो रहा यकीन तो देखिए वानगी
पत्नी मेरी 'सुहाग' कोई और है, नहीं हो रहा यकीन तो देखिए वानगी

आगरा,जागरण संवाददाता। दिन बुधवार। सुबह के ग्यारह बजे सदर तहसील के मतदाता पंजीकरण कार्यालय में पहुंची शाहगंज निवसी पिंकी परेशान होकर कार्यालय के गेट पर बैठ गई। पति प्रमोद कुमार इधर, उधर अधिकारियों के पास भटकते रहे। पिंकी का कसूर इतना था कि उसने वर्ष 2011 में वोटर आइडी कार्ड बनवाया था, लेकिन बीएलओ ने पिंकी के पति के नाम की जगह किसी दूसरे शख्स का नाम लिख दिया। प्रमोद ने कहा कि मेरी पत्नी के वोटर आइडी कार्ड पर किसी जोगेंद्र सिंह का नाम लिख दिया है।

loksabha election banner

बादलों से घिरे आसमान और ठंडी हवा के बीच समय बढ़ता गया और तहसील में भीड़ बढ़ती गई। अधिकारी और कर्मचारी अपने-अपने काम में जुट गए। तहसील मेंआगरा उत्तर, आगरा दक्षिण, आगरा छावनी और आगरा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के मतदाता पंजीकरण केंद्रों पर नए मतदाताओं का नाम सूची में जोड़ने का कार्य चल रहा था। नए आवेदन पत्रों का ढेर कम करना कर्मचारियों का सिर दर्द बना हुआ है। एक केंद्र पर करीब पांच सौ से अधिक नए नाम सूची में जुड़ रहे हैं। इसके बाद भी छह नंबर फार्म और आठ नंबर की मांग बढ़ रही है। लेकिन कर्मचारी छह नंबर फार्म खत्म होने की बात कहकर आवेदकों को लौटा रहे थे। बेटा को बनाया बाप

घड़ी की सुई जैसे ही 12 पर पहुंची तो कार्यालय में मारुति एस्टेट के सुभाष नगर निवासी 70 वर्षीय अब्दुल जमीर दो पर्ची लेकर पहुंचे। लेकिन पर्ची में नाम देख किसी को भी हंसी आ जाएगी। उनका कहना है कि वर्ष 2017 में मतदाता सूची में नाम दर्ज कराया। लेकिन अब्दुल जमीर के पिता के नाम की जगह उनके बेटे अब्दुल हमीद का नाम दर्ज कर दिया और बेटा का नाम भी सूची में गलत कर दिया। निराशा के साथ लौट रहे आवेदक

शाहगंज के वीकेपुरा निवासी रमेश शर्मा कई बार सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर चुके हैं। लेकिन उनका नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं हुआ है। अजीजपुर निवासी 22 वर्षीय सत्य प्रकाश तीन वर्ष से वोटर आइडी कार्ड बनवाने के लिए चक्कर लगा रहे हैं। सत्यप्रकाश ने तीन वर्ष से कई बार आवेदन किया है। लेकिन मतदान करने से महरूम रह जाते हैं। उन्हें अशोक, हेमंत का भी नाम सूची में जुड़वाना है। छह नंबर फार्म नहीं हैं.

अजीजपुर निवासी भगवान सिंह को कर्मचारियों ने छह नंबर फार्म न होने और बीएलओ से मिलकर ही सूची में नाम जुड़ने की बात कहकर वापस कर दिया। अपने बीएलओ से मिलना

आवास विकास निवासी वंदना गोयल नया मतदाता कार्ड बनवाने के लिए विभाग के चक्कर लगा रही हैं।

ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन

आवदेक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और नाम, पता सही करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सके हैं। इसके लिए नेशनल वोटर्स सर्विस (www.ठ्ठ1ह्यश्च.द्बठ्ठ) पर जाकर आवदेन कर सकते हैं। आयोग की इस वेबसाइट पर जाकर फार्म नंबर आठ और छह भी मिलेगा। ये है छह नंबर फार्म आठ नंबर

आवेदकों बूथ या बीएलओ से छह नंबर फार्म लेकर नए मतदाता कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही आठ नंबर फार्म नाम, पता सही कराने के लिए भरा जाएगा।

महिलाओं की संख्या बढ़ाने पर जोर

तहसील में चारों मतदाता केंद्रों पर महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने पर जोर लगा है। दूसरे नंबर पर नए मतदाताओं को बढ़ाने का भी ध्यान रखा जा रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.