वंदे भारत का तीसरा ट्रायल पूरा, कोसीकलां में ट्रेन से टकराई नीलगाय; दुर्घटना के बाद मृत्यु, इंजन में फंसा मलबा

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि वंदे भारत का संचालन नई दिल्ली से रानी कमलापति भोपाल के मध्य होगा। 694 किमी की दूरी ट्रेन 7.50 घंटे में तय करेगी। 16 कोच की ट्रेन में 14 एसी चेयर कार और दो एग्जीक्यूटिव क्लास के कोच होंगे।