Move to Jagran APP

UPSC: फ्री में करिए आगरा में आईएएस या पीसीएस की कोचिंग, बस देने होंगे सौ अंकों के उत्तर, ये है अंतिम तारीख

UPSC Coaching In Agra काउंसिलिंग के बाद प्रवेश छह लाख रुपये सालाना आय आवश्यक। 30 नवंबर तक आनलाइन फार्म भरने का मौका जनवरी से शुरू होगी पढ़ाई। अभ्यर्थी को अधिकतम दो बार ही फ्री कोचिंग का मौका दिया जाएगा।

By asif ansariEdited By: Abhishek SaxenaPublished: Thu, 17 Nov 2022 02:59 PM (IST)Updated: Thu, 17 Nov 2022 02:59 PM (IST)
UPSC: फ्री में करिए आगरा में आईएएस या पीसीएस की कोचिंग, बस देने होंगे सौ अंकों के उत्तर, ये है अंतिम तारीख
Agra News: फ्री में करिए आईएएस या पीसीएस की कोचिंग

आगरा, जागरण संवाददाता। आईएएस व पीसीएस अधिकारी बनना चाहते हैं और आर्थिक स्थिति कमजोर है तो आपके लिए एक अवसर है। । समाज कल्याण विभाग द्वारा आगरा व अलीगढ़ मंडल स्थित पूर्व प्रशिक्षण केंद्रों में कोचिंग के लिए फार्म भर सकते हैं। 100 अंकों के बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर के आधार पर आपका चयन होगा। हालांकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति व पिछड़ा वर्ग का अभ्यर्थी होना आवश्यक है। 30 नवंबर तक आनलाइन फार्म भरने का मौका है। जनवरी के प्रथम सप्ताह से कोचिंग का शुभारंभ हो सकता है। 10 महीने तक प्रशिक्षण मिलेगा।

loksabha election banner

निशुल्क कोचिंग दी जाएगी

समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि आईएएस प्रारंभिक परीक्षा 2023 व पीसीएस प्रारंंभिक परीक्षा 2023 के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के स्नातक उत्तीर्ण अर्ह पुरुष व महिला अभ्यर्थियों को निशुल्क कोचिंग प्रदान किया जाएगा। छात्रावास में उन्हें रहने के लिए रहने के लिए कमरे, पुस्तकालय व भोजन की सुविधा निशुल्क मिलेगी।

ये भी पढ़ें;

Digi Locker: पुलिस के चालान से बचना है तो डिजी लॉकर का करें इस्तेमाल, जरूरी कागजात रहेंगे हर वक्त सुरक्षित

ये है वेबसाइट, जहां उपलब्ध है जानकारी

समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि वेबसाइट www.socialwelfare.upsdc.gov.in पर जानकारी उपलब्ध है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा 18 दिसंबर को है। अभ्यर्थी की आयु एक जुलाई 2023 को 21 वर्ष होना आवश्यक है। संघ लोक सेवा आयोग व उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आरक्षित श्रेणी के के लिए निर्धारित अधिकतम आयु मान्य होगी। अभिभावक या माता पिता की अधिकतम आयु छह लाख रुपये सालाना से अधिक न हो। अभ्यर्थी का खुद का आय प्रमाण पत्र नहीं मान्य मान्य होगा। आय प्रमाण पत्र तीन वर्ष से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए।

कोचिंग के लिए मिलेंगे दो अवसर

अभ्यर्थी शैक्षिक संस्थान में अध्ययनरत, शासकीय व अर्द्धशासकीय सेवा में कार्यरत नहीं हो। समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि अभ्यर्थी को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के आधारभूत कोर्स के प्रशिक्षण कोचिंग के लिए अधिकतम दो अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि गैरकानूनी तरीके से प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उनसे कोचिंग पर खर्च होने वाली धनराशि वसूल की जाएगी। क्योंकि कोचिंग संबंधित वर्गों के निर्धन व प्रतिभावान युवाओं के लिए चलाई जाती है। प्रशिक्षण की अवधि में अपरिहार्य परिस्थिति में ही अवकाश मिलेगा।

कोचिंग के लिए इतनी हैं सीटें

डा. बीआर आंबेडकर आईएएस/पीसीएस परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र, आगरा -100 सीट

डा. बीआर आंबेडकर आईएएस/पीसीएस परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र, अलीगढ़-100 सीट 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.