Move to Jagran APP

UPMSP Board Result 2020: प्रदेश में 12 वें स्‍थान पर रहे आगरा के हाईस्‍कूल छात्र

UPMSP Board Result 2020 इंटर में आगरा रहा 57 स्‍थान पर। 15 जुलाई तक हाई स्‍कूल के अंकपत्र की साॅफ्ट कॉपी और 30 जुलाई तक इंटरमीडिएट के अंक पत्र की कॉपी मिलेगी।

By Tanu GuptaEdited By: Published: Sat, 27 Jun 2020 12:36 PM (IST)Updated: Sat, 27 Jun 2020 03:31 PM (IST)
UPMSP Board Result 2020: प्रदेश में 12 वें स्‍थान पर रहे आगरा के हाईस्‍कूल छात्र
UPMSP Board Result 2020: प्रदेश में 12 वें स्‍थान पर रहे आगरा के हाईस्‍कूल छात्र

आगरा, जागरण संवाददाता। UPMSP Board Result 2020 का हाईस्‍कूल और इंटर का रिजल्‍ट घोषित हो चुका है। इसके साथ ही आगरा मंडल के करीब साढ़े तीन लाख विद्यार्थियों के भविष्‍य का फैसला भी हो चुका है। हाईस्‍कूल बोर्ड परीक्षा में आगरा 88.31 फीसद रहा। प्रदेश में आगरा का स्‍थान 12 वां रहा। जबकि इंटरमीडिएट में 72.7284 फीसद परिणाम देकर आगरा 57 स्‍थान पर रहा। हाईस्‍कूल में एसडीएलबीएमवीजी इंटर कॉलेज फतेहाबाद की छात्रा अंशिका बघेल प्रदेश की टॉप 10 सूची में शामिल होने में कामयाब रहीं। अंशिका जिलेे में   टॉप और प्रदेश में पांचवे स्‍थान पर रही हैं। वहीं भगवान दास उम्‍मेद सिंह इंटर कॉलेज, नगला बेल के आकाश कुशवाह प्रदेश की टाप 10 सूची में नौंवे स्‍थान पर रहे। आकाश जिले में दूसरे स्‍थान पर हैं। 

loksabha election banner

यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम में ऐसा पहली बार होगा कि इंटरमीडिएट में एक विषय में फेल होने पर विद्यार्थी कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने का मौका पा सकेंगे। डिजिटल सिग्‍नेचर के माध्‍यम से अंक पत्र डिजिटल माध्‍यम से तीन दिन के अंदर मिलेगा। 15 जुलाई तक हाई स्‍कूल के अंकपत्र की साॅफ्ट कॉपी और 30 जुलाई तक इंटरमीडिएट के अंक पत्र की कॉपी मिलेगी।

यूपी बोर्ड का रिजल्ट 27 जून को आना प्रस्तावित था। लिहाजा विभाग ने अपने स्तर से भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। शिक्षा विभाग मंडल में टॉप करने वाले 40 मेधावियों को सम्मानित करेगा, जिनमें सेे 20 हाईस्कूल और 20 इंटरमीडिएट के होंगे। हाईस्‍कूल का रिजल्‍ट प्रदेश में 83.31 रहा। छात्राओं का उत्‍तीर्ण प्रतिशत 87.22 है। वहीं इंटरमीडिएट का उत्‍तीर्ण होने का प्रतिशत  74.63 रहा। 

संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. मुकेश अग्रवाल ने बताया कि बोर्ड रिजल्ट में मंडल स्तर प्र प्रथम 40 मेधावी विद्यार्थियों से संवाद कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा। इसमें 20 हाईस्कूल और 20 इंटर से होंगे और मंडल के प्रत्येेक जिले से टॉप फाइव परीक्षार्थियों को शामिल किया जाएगा। वेबीनार के माध्यम सेे पहले उनसे संंवाद होगा, फिर शुभकामनाएं देते हुए भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की जाएगी। यह कार्यक्रम 29 जून को दोपहर दो बजे से होगा। इसके लिए मंडल के सभी जिलों केे डीआइओएस से रिजल्ट की मैरिट बनाने के बाद 28 जून तक सभी की जानकारी मांगी गई है।

एटा 

एटा में हाई स्कूल में 84.03 तथा इंटरमीडिएट में 73.12 फीसद रिजल्ट रहा। इस बार भी बेटों को पीछे छोड़ बेटियां आगे रहीं। इंटरमीडिएट में जनता इंटर कॉलेज कैरिटा अलीगंज की छात्रा जानवी यादव ने 92.20 फीसद अंक पाकर जनपद टॉप किया। हाई स्कूल में एमजीएचएम इंटर कॉलेज महाराजा के छात्र यशपाल राजपूत 91.50 फीसद अंक पाकर जिले में अव्‍वल रहे। इंटर में दूसरे स्थान पर कैरिटा की ही बुशरा खान तथा तीसरे पर एमजीएचएम महारेरा की दिव्य साहू रही है। हाई स्कूल में दूसरा स्थान जनता इंटर कॉलेज पावागढ़ की अपूर्व जैन तथा तीसरे स्थान पर परधनापुर इंटर कॉलेज के अनुरोध प्रताप सिंह रहे हैं।

कासगंज 

कासगंज में इस बार इंटर में छात्राओं ने बाजी मारी है। इंटर में 79.41 फीसद छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं तो मात्र 64.77 फीसद छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। कुल 70.39 फीसद परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। वहं हाईस्कूल में 90.72 फीसद छात्र उत्तीर्ण हुए हैं तो 82.38 फीसद छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं। कुल 85.84 फीसद विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

मथुरा 

इंटरमीडिएट में 86.50 फीसद परीक्षार्थियों ने बाजी मारी, तो हाईस्कूल में 66.69 फीसद छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए। हर बार की तरह इस बार भी बेटियों ने बेटों को पछाड़ दिया। दसवीं में 91.11 फीसद बेटियां सफल हुईं, तो 83.40 फीसद ही बेटे उत्तीर्ण हुए। वहीं बारहवीं में 80.81 फीसद बेटियों ने सफलता पाई, जबकि 59.42 फीसद बेटे सफल हुए।

मैनपुरी

मैनपुरी में इंटर में 68.60 फीसद और हाईस्कूल में 81.96 फीसद परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।

फीरोजाबाद

फीरोजाबाद में हाई स्कूल में 89.62 छात्राओं और 81.67 छात्र इंटरमीडिएट में 72.29 छात्राओं और 66.61 छात्र पास हुए।

मंडल से हैं तीन लाख 43 हजार परीक्षार्थी

18 फरवरी से छह मार्च तक चली यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार शासन ने बोर्ड परीक्षाओं में अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए न सिर्फ सीसीटीवी और वॉयस रिकॉर्डर की निगरानी में परीक्षा कराई, बल्कि परीक्षा पर कंट्रोल रुम से नजर भी रखी। इसका नतीजा है कि इस बार बोर्ड परीक्षा परिणाम पिछले सालों की अपेक्षा थोड़ा कम आने की आशंका जताई जा रही थी इस सख्ती का यह परिणाम रहा था कि मंडल में पंजीकृत करीब तीन लाख 43 हजार परीक्षार्थियों में से करीब 36 हजार ने और जिले में पंजीकृत 119814 परीक्षार्थियों में से करीब 12 हजार ने परीक्षा छोड़ दी थी।

यह थी जिले की स्थिति

परीक्षार्थी हाईस्कूल 62865

परीक्षार्थी इंटर 56949

कुल परीक्षार्थी 119814

परीक्षा केंद्र 158

अनुपस्थिति 12 हजार 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.