Move to Jagran APP

पृथ्वी को श्रद्धांजलि, बह उठा आंसुओं का सैलाब, फूलों से सजे वाहन पर आया पार्थिव शरीर

आगरा के लाल विंग कमांडर पृथ्वी को श्रद्धांजलि देने आगरा समेत आसपास के जिलों से उमड़े लोग। भारतमाता की जय और वंदे मातरम के नारों से गूंज रहा भगवान टाकीज-दयालबाग मार्ग। न्‍यूआगरा से मोक्षधाम के लिए प्रस्‍थान करेगी अंतिम यात्रा।

By Prateek GuptaEdited By: Published: Sat, 11 Dec 2021 12:03 PM (IST)Updated: Sat, 11 Dec 2021 12:03 PM (IST)
पृथ्वी को श्रद्धांजलि, बह उठा आंसुओं का सैलाब, फूलों से सजे वाहन पर आया पार्थिव शरीर
शहीद विंग कमांडर पृथ्‍वी सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते डीएम पीएन सिंह।

आगरा, जागरण संवाददाता। भगवान टाकीज चौराहे से लेकर दयालबाग मार्ग तक कहीं कतारों में तो कहीं झुंड में खड़े हजारों युवाओं के आंखों में आंसू हैं। हाथों में तिरंगा, जुबां पर भारत माता की जय और वंदे मातरम का नारा है। भगवान टाकीज से दयालबाग का करीब एक किलोमीटर का मार्ग भारत माता की जय और जब तक सूरज चांद रहेगा, पृथ्वी तेरा नाम रहेगा के नारों से गूंज रहा है। जिले के दूर-दराज ग्रामीण इलाकों से लेकर आसपास जिलों तक के लोग शनिवार को पृथ्वी सिंह चौहान को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं।

loksabha election banner

एयरफोर्स स्‍टेशन से इस वाहन में शहीद के पार्थिव शरीर को विदाई दी गई है। 

एयरफोर्स स्‍टेशन आगरा पर पार्थिव शरीर को केंद्रीय राज्‍यमंत्री एसपी सिंह बघेल, डीएम पीएन सिंह, एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के साथ एयरफोर्स के वरिष्‍ठ अफसरों ने शहीद पृथ्‍वी सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की है। पूर्वाह्न लगभग 11.30 बजे एयरफोर्स के फूलों से सजे वाहन में पार्थिव शरीर को रखकर न्‍यूआगरा स्थित सरन नगर में पृथ्‍वी सिंह के आवास पर भेजा जा रहा है। एयरफोर्स स्‍टेशन पर गेट के बाहर भी लोगों का हुजूम है। खेरिया मोड़ पर भी लोग इंतजार कर रहे थे, वाहन के गुजरने पर यहां भी पृथ्‍वी सिंह अमर रहें के नारे लगाए गए।

इधर न्‍यूआगरा में शहीद विंग कमांडर पृथ्‍वी सिंह के घर पर भी सैकड़ों की संख्‍या में लोग डटे हैं। इरादत नगर डूडीपुरा के रहने वाले हरिओम सिकरवार सड़क दुर्घटना में घायल होने के कारण दस दिन से बिस्तर पर पड़े थे। मगर, उनके कदम खुद ब खुद सरन नगर की ओर बढ़ चले। हरिओम जैसे सैकड़ों युवा जो पृथ्वी सिंह से कभी मिले नहीं थे, हेलीकाप्टर क्रैश से पहले उनका नाम नहीं सुना था। वह सभी सरन नगर पृथ्वी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। कासगंज की रहने वाली फौजी की बेटी गीता पाल न्यू आगरा काम के सिलसिले में आई थीं। यहां हादसे में पृथ्वी सिंह के निधन का पता चला तो वह श्रद्धांजलि देने पहुंच गई। भीड़ पार्थिव शरीर के सरन नगर पहुंचने का इंतजार कर रही थी।

Koo App
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कर-कमलों से आज श्रद्धेय अटल जी की कर्मस्थली बलरामपुर में लगभग ₹10,000 करोड़ की ’सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना’ का उद्घाटन होने जा रहा है। यह लाखों किसानों के जीवन में ’नई खुशहाली’ लाने के साथ प्रदेश में ’सिंचाई क्रांति’ के नए अध्याय का सृजन करेगी।
- Yogi Adityanath (@myogiadityanath) 11 Dec 2021

श्रद्धांजलि देने पहुंचे बोले युवा

पृथ्वी की हेलीकाप्टर क्रैश में निधन का पता चला तो दिल में ऐसी आग लगी कि श्रद्धांजलि देने के लिए इरादत नगर से यहां चला आया।

अजीत परमार

पृथ्वी से आज तक नहीं मिला हूं, लेकिन हादसे में उनके निधन का पता चला तो सारे काम छोड़कर आगरा के लाल को श्रद्धांजलि देने आ गया।

भूपेंद्र सिंह डौकी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.