Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Guru Nanak Dev Prakash Parv: आज गुरुद्वारा गुरु का ताल के सामने से नहीं गुजरेंगे वाहन, ट्रैफिक डायवर्जन शुरू, देखें निकलने के रास्ते

    By Yashpal SinghEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Mon, 27 Nov 2023 07:27 AM (IST)

    Traffic Divert In Agra Guru Nanak Dev Prakash Parv आज गुरुद्वारा गुरु का ताल के सामने से नहीं गुजरेंगे वाहन। सुबह आठ बजे से देर रात तक जारी रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन। गूगल मैप पर देख सकते हैं ट्रैफिक डायवर्जन प्लान। बड़े वाहनों को शहर के बाहर से और हल्के वाहनों को खंदारी चौराहा व सिकंदरा तिराहा से डायवर्ट कर दिया जाएगा।

    Hero Image
    Agra News: आज गुरुद्वारा गुरु का ताल के सामने से नहीं गुजरेंगे वाहन।

    जागरण संवाददाता, आगरा। गुरुनानक देव प्रकाश पर्व पर सोमवार को गुरुद्वारा गुरु का ताल में बड़ी संख्या में संगत पहुंचेंगी। इसको देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन प्लान बनाया है। गुरु का ताल के सामने से वाहनों को नहीं गुजरने दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाहरी डायवर्जन

    • फिरोजाबाद से मथुरा जाने वाले भारी वाहन कुबेरपुर कट से यमुना एक्सप्रेस-वे होकर जाएंगे।
    • मथुरा से फिरोजाबाद की ओर जाने वाले भारी वाहन रैपुरा जाट से दक्षिणी बाइपास होकर जाएंगे।
    • फिरोजाबाद से ग्वालियर एवं जयपुर जाने वाले भारी वाहन कुबेरपुर कट से इनर रिंग रोड होकर जाएंगे।
    • ग्वालियर से हाथरस जाने वाले भारी वाहन रोहता नहर चौराहा से इनर रिंग रोड, यमुना एक्सप्रेस-वे होकर जाएंगे।
    • जयपुर से हाथरस की तरफ जाने वाले भारी वाहन महुअर कट से दक्षिणी बाइपास से गांव बाद से रोहता नहर चौराहा से इनर रिंग रोड यमुना एक्सप्रेस-वे होकर जाएंगे।
    • हाथरस,एटा से मथुरा जाने वाले वाहन यमुना एक्सप्रेस वे होकर जाएंगे।
    • टेढ़ी बगिया चौराहा से रामबाग चौराहा की ओर भारी वाहनों को नहीं आने दिया जायेगा । यह वाहन 100 फुटा रोड से कुबेरपुर होकर अपने गंतव्य की ओर जायेंगे ।
    • रामबाग चौराहा से गुरु का ताल की ओर आने वाले भारी वाहनों को कुबेरपुर से इनर रिंग रोड से रमाडा कट से गुजारा जाएगा।
    • रामबाग प्लाई ओवर के ऊपर से गुरुद्वारा गुरु का ताल की ओर आने वाले भारी वाहनों को वाटर वर्क्स फ्लाईओवर के ऊपर चढ़ने से पूर्व रोककर वाटर वर्क्स चौराहा से घुमाकर वापस कुबेरपुर से इनर रिंग रोड़ से रमाडा कट होकर गुजारा जाएगा।
    • सिकंदरा तिराहा से गुरु का ताल की ओर किसी भारी वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा। सभी भारी वाहनों को सिकंदरा तिराहा से वापस कर दक्षिणी बाइपास होकर अपने गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।

    ये भी पढ़ेंः Taj Mahal Lover: ताजमहल की दीवानगी, दीदार से पहले बनवाया टैटू, 8000 KM की पैदल यात्रा पर है निको मोरो

    आंतरिक डायवर्जन

    • सिकंदरा से गुरुद्वारा गुरु का ताल की ओर आने वाले छोटे वाहनों को सिकंदरा तिराहा से बोदला की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
    • भगवान टाकीज चौराहा की ओर से गुरुद्वारा गुरु का ताल की ओर आने वाले छोटे वाहनों को खंदारी चौराहा से आरबीएस चौराहा से मदिया कटरा होकर गुजारा जाएगा।
    • गुरुद्वारे के सामने आरओबी पर भावना टावर की तरफ यातायात पुलिस का बैरियर लगाकर वाहनों का डायवर्जन कर अन्य मार्गों से गंतव्य को भेजा जाएगा।

    अपर पुलिस उपायुक्त अरुण चंद के अनुसार, ट्रैफिक डायवर्जन सुबह आठ बजे से देर रात कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगा।