Move to Jagran APP

आज बदला रहेगा शहर का रूट, समय और मार्ग देखकर ही निकलें

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर शहर में ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट। कोठी मीना बाजार की ओर नहीं जा सकेगा कोई वाहन।

By Prateek GuptaEdited By: Published: Wed, 09 Jan 2019 01:14 PM (IST)Updated: Wed, 09 Jan 2019 01:14 PM (IST)
आज बदला रहेगा शहर का रूट, समय और मार्ग देखकर ही निकलें
आज बदला रहेगा शहर का रूट, समय और मार्ग देखकर ही निकलें

आगरा, जागरण संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के चलते बुधवार को शहर की सड़कों पर वाहनों का बोझ रहेगा। जाम से बचने के लिए पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन प्लान बनाया है। एसपी ट्रैफिक के मुताबिक ट्रैफिक डायवर्जन प्लान इस प्रकार है।

loksabha election banner

बाहरी डायवर्जन

- एनएच टू पर भारी वाहनों का आवागमन सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक छलेसर स्थित यमुना एक्सप्रेस वे और फतेहाबाद रोड कट पर बैरियर डाल कर शहर की तरफ आने से रोका जाएगा। भारी वाहन यमुना एक्सप्रेस वे तथा ङ्क्षरग रोड लखनऊ एक्सप्रेस वे, फतेहाबाद रोड, तोरा चौकी, एकता चौकी, रोहता नहर होकर जयपुर और ग्वालियर की ओर जाएंगे।

- मथुरा, दिल्ली की तरफ से आने वाले भारी वाहन जनसभा में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर रैपुरा से दक्षिणी बाइपास पर डायवर्ट किया जाएगा। ग्वालियर की तरफ जाने वाले वाहन ककुआ से उतरकर ग्वालियर की तरफ और कानपुर, लखनऊ की ओर जाने वाले वाहन ककुआ से उतरकर रोहता नहर चौराहा, एकता चौकी, तोरा चौकी होते हुए लखनऊ एक्सप्रेस वे और एनएच टू तक जाएंगे।

-अलीगढ़, हाथरस की ओर से आने वाले भारी वाहन खंदौली से यमुना एक्सप्रेसवे होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।

- मथुरा की ओर से आने वाले भारी वाहन दक्षिणी बाइपास होकर पथौली रोहता, शमसाबाद होकर गंतव्य को जाएंगे।

- फतेहपुर सीकरी की ओर से आने वाले वाहन दक्षिणी बाइपास होकर मथुरा की ओर जाएंगे।

-कानपुर की ओर जाने वाले भारी वाहन दक्षिणी बाइपास होकर ककुआ से रोहता, एकता चौकी रमाडा होकर लखनऊ एक्सप्रेस वे होकर गंतव्य को जाएंगे।

- ग्वालियर की ओर से आने वाले भारी वाहन ककुआ से दक्षिणी बाइपास से जयपुर तथा रैपुरा जाट से मथुरा दिल्ली की ओर जाएंगे। कानपुर, लखनऊ की ओर जाने वाले वाहन एकता चौकी, तोरा चौकी से रमाडा होटल से होकर गंतव्य को जाएंगे।

- आगरा शहर में आने वाली टूरिस्ट बसें, रोडवेज बसों का आवागमन यमुना किनारा होकर शहर क्षेत्र में होता रहेगा। मथुरा और जयपुर की ओर से आने वाली टूरिस्ट बसें रोहता नहर से सदर होकर शहर क्षेत्र में प्रवेश करेंगी।

- जिन वाहनों की पार्किंग अमरपुरा, आवास विकास कॉलोनी सेक्टर 7, 11 में होगी, वे एनएच होकर जाएंगे।

- जिन वाहनों की पार्किंग बैप्टिस्ट स्कूल, तारघर मैदान में होगी उन्हें फतेहाबाद रोड होकर इनर ङ्क्षरग रोड से गुजारा जाएगा।

आंतरिक डायवर्जन

- एमजी रोड पर पीडब्ल्यूडी चौराहा से हरीपर्वत चौराहा केबीच किसी भी तरह के भारी वाहन नहीं चलने दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री के एयरपोर्ट पर उतरने से लेकर वापस पहुंचने तक (अनुमानित दोपहर बाद 2.00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक) तक वैकल्पिक मार्ग यमुना किनारा रोड से होगा।

- किसी भी तरह के वाहन वायु विहार तिराहा, टाटा गेट, पृथ्वीनाथ फाटक की तक नहीं जाएंगे। ये वाहन अमर पुरा बोदला होते हुए जाएंगे।

- पृथ्वीनाथ फाटक से शंकर गढ़ की पुलिया, रामनगर, साकेत तिराहा होकर कोठी मीना बाजार आने वाला मार्ग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

- मारुति एस्टेट तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को कोठी मीना बाजार की तरफ नहीं आने दिया जाएगा।

- शाहगंज, सीओडी चौराहा की तरफ से किसी भी प्रकार के वाहन को कोठी मीना बाजार की ओर नहीं आने दिया जाएगा।

- भोगीपुरा, पृथ्वीनाथ फाटक से कोई वाहन कोठी मीना बाजार की ओर नहीं आने दिया जाएगा।

- मदिया कटरा से चार पहिया वाहन तथा सिर की मंडी से कोठी मीना बाजार की तरफ किसी भी प्रकार के वाहन पर प्रतिबंध रहेगा।

- पचकुइयां चौराहा से वीआइपी कार को छोड़कर सभी प्रकार के वाहन कोठी मीना बाजार ग्राउंड की ओर प्रतिबंधित रहेंगे। जीआइसी ग्राउंड से हर तरह के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

- डॉ. केसी गुरनानी, स्पीड कलर लैब से कोई भी वाहन सभा स्थल की ओर नहीं आएगा।

- गरिमा हॉस्पिटल की ओर से कोई भी वाहन कोठी मीना बाजार की तरफ नहीं आएगा।

- प्रधानमंत्री के एयरपोर्ट पर उतरने से लेकर एयरपोर्ट पर वापस पहुंचने तक कलक्ट्रेट चौराहा से सेंट जोंस चौराहा तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। इस दौरान नगर बस और अन्य वाहन यमुना किनारा रोड होकर जाएंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.