Move to Jagran APP

Top Agra News of the Day 16th November 2019, विधायक का समर्पण, मंत्री की कार क्षतिग्रस्‍त, ताज पर उड़ा ड्रोन

विधायक योगेंद्र उपाध्‍याय ने किया कोर्ट में समर्पण। केंद्रीय मंत्री के काफिले के आगे आई नील गाय। ताजमहल पर ड्रोन उड़ने से मची खलबली।

By Prateek GuptaEdited By: Published: Sat, 16 Nov 2019 07:14 PM (IST)Updated: Sat, 16 Nov 2019 07:14 PM (IST)
Top Agra News of the Day 16th November 2019, विधायक का समर्पण, मंत्री की कार क्षतिग्रस्‍त, ताज पर उड़ा ड्रोन
Top Agra News of the Day 16th November 2019, विधायक का समर्पण, मंत्री की कार क्षतिग्रस्‍त, ताज पर उड़ा ड्रोन

आगरा, जेएनएन। आगरा में शनिवार, 16 नवंबर 2019 की शाम तक के प्रमुख समाचारों पर आइए डालते हैं एक नजर-

loksabha election banner

विधायक ने किया समर्पण

एक पुराने मामले में वारंट जारी होने के बाद आगरा दक्षिण से भाजपा विधायक योगेंद्र उपाध्‍याय ने शनिवार को कोर्ट में सरेंडर किया । वे विशेष न्यायाधीश एमपी/एमएलए की कोर्ट में पहुंचे। पांच मामलों में उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे। पांचों मामले धरना-प्रदर्शन से जु़ड़े हैं। गौरतलब है कि इससे पूर्व चार दिन पहले राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष व इटावा के सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया व मेयर नवीन जैन सहित कई भाजपा नेता भी अलग-अलग मामलों में समर्पण कर चुके हैं, सभी को निजी मुचलके पर जमानत दे दी गई थी।

मंत्री बालियान के काफिले की गाड़ी क्षतिग्रस्‍त

केंद्रीय पशुधन राज्यमंत्री संजीव बालियान शनिवार को बाल-बाल बच गए। आगरा से दिल्ली लौटते वक्त उनके काफिले के आगे नीलगाय आ गई। जिसे बचाने के चक्कर में दो कारेें क्षतिग्रस्त हो गईं। हालांकि जिस गाड़ी में केंद्रीय मंत्री सवार थेे, वह ठीक है। केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान शुक्रवार को ताजनगरी आए थे। रात्रि विश्राम शहर में करने के बाद वह शनिवार दोपहर फतेहपुर सीकरी स्मारक का दीदार करने गए थे। वहां से दिल्ली लौटते वक्त इनर रिंग रोड पर अचानक नीलगाय काफिले के सामने आ गई। जिसे बचाने के चक्कर में दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

ताज के पास उड़ा ड्रोन

ताजमहल के पास प्रतिबंधित क्षेत्र में ड्राेेेन उड़ने से खलबली मच गई। आनन फानन में सुरक्षा में तैनात जवान सक्रिय हुए और पूर्वी दिशा से आये ड्रोन को उड़ाने वाले की तलाश में जांच की गई। येे ड्रोन यलो जोन में आ गया था। काफी देर की मशक्‍कत के बाद पुलिसकर्मियों ने ड्रोन उड़ाने वालेे फ्रांसीसी पर्यटक थॉमस डांगरल को पकड़ लिया। उसके साथ बेल्जियम निवासी निकोलस, महिला मित्र स्पेन निवासी फिगरस एस. मार्टा और दिल्ली निवासी राममोहन भी थे। राममोहन के दिल्ली के आवास में तीनों विदेशी पर्यटक रुके थे। ताज देखने के बाद लौटते वक्त उन्होंने ड्रोन उड़ाया था। पर्यटकों ने माफीनामा लिखकर दिया है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.