Move to Jagran APP

Top Agra News of the Day 08th November 2019,डीजीपी बोले बंद हो सकती है इंटरनेट सेवा,पुलिस ने पूर्व महाप्रबंधक के घर की तलाशी, मीट एट आगरा का उद्घाटन Agra News

पुलिस लाइन में आयोध्‍या मामले को लेकर हुई बैठक। पीएफ घोटाला मामले में दोषी हैं पीके गुप्‍ता। तीन दिवसीय है मीट एट आगरा का आयोजन।

By Tanu GuptaEdited By: Published: Fri, 08 Nov 2019 06:42 PM (IST)Updated: Fri, 08 Nov 2019 06:42 PM (IST)
Top Agra News of the Day 08th November 2019,डीजीपी बोले बंद हो सकती है इंटरनेट सेवा,पुलिस ने पूर्व महाप्रबंधक के घर की तलाशी, मीट एट आगरा का उद्घाटन Agra News
Top Agra News of the Day 08th November 2019,डीजीपी बोले बंद हो सकती है इंटरनेट सेवा,पुलिस ने पूर्व महाप्रबंधक के घर की तलाशी, मीट एट आगरा का उद्घाटन Agra News

आगरा, जेएनएन। ब्रजमंडल में शुक्रवार, आठ नवंबर 2019 की शाम तक के प्रमुख समाचारों पर आइए डालते हैं एक नजर-

loksabha election banner

डीजीपी की बैठक

शहर की सुरक्षा व्‍यवस्‍था को लेकर ही पुलिस लाइन में जोन के पुलिस अधिकारियों के साथ डीजीपी ओपी सिंह ने बैठक की। डीजीपी ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में अस्थाई जेल बनेंगे। इंटरनेट सेवा बन्द करने पर भी विचार किया जा रहा है। केंद्र से राज्‍य सरकार ने सहयोग मांगा है। हालाकि डीजीपी ने दिल्‍ली में हुई मुख्य न्यायाधीश से मुलाकात के बारे में कुछ भी कहने से इंकार किया। उन्‍होंने दोनो पक्षो को संयम बरतने की सलाह दी। कहा कि आपराधिक व असमाजिक तत्वों पर सूबे भर में पुलिस की पैनी निगाह है।

पीके गुप्‍ता के फ्लैट की तलाशी

भविष्य निधि घोटाले में गिरफ्तार डीवीवीएनएल के पूर्व महाप्रबंधक वित्त पीके गुप्ता को शुक्रवार को पुलिस आगरा लेकर आई। शहर के फ्रैंड्स गार्डन अपार्टमेंट में उनके फ्लैट की पुलिस फोर्स की मौजूदगी में तलाशी ली गई। करोड़ों के घोटाले में फंसे गुप्ता परिवार सहित यहां ही रहते हैं। पीके गुप्ता ने पांच अक्टूबर को यहां दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक वित्त के पद पर कार्यभार ग्रहण किया था। 10 अक्टूबर को इन्हें पीएफ घोटाले में निलंबित कर दिया गया।

तीन दिवसीय मीट एट आगरा

इंटरनेशनल लेदर, फुटवियर कंपोनेंट्स एंड टेक्नोलॉजी फेयर-मीट एट आगरा के 13वें संस्करण की शुरुआत सींगना स्थित आगरा ट्रेड सेंटर में शुक्रवार को हो चुकी है। केंद्रीय कौशल विकास मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडे, उप्र के श्रम एवं रोजगार मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य राज्य मंत्री चौधरी उदयभान सिंह और काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोट्र्स (सीएलई) के चेयरमैन पीआर अकील अहमद ने आयोजन का उद्घाटन किया। इस दौरान मंच पर सांसद प्रो एसपी सिंह बघेल और राजकुमार चाहर और मेयर नवीन जैन भी मौजूद रहे। एफमेक के अध्‍यक्ष पूरन डावर ने सभी का स्‍वागत किया। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.