Move to Jagran APP

सोशल मीडिया पर छाए ताज नगरी के मंदिर

आगरा: समय बदला तो भक्ति भी हाईटेक हो गई। ताजनगरी के प्रमुख मंदिर अब सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।

By JagranEdited By: Published: Thu, 12 Jul 2018 07:38 PM (IST)Updated: Thu, 12 Jul 2018 07:38 PM (IST)
सोशल मीडिया पर छाए ताज नगरी के मंदिर
सोशल मीडिया पर छाए ताज नगरी के मंदिर

नेहा सिंह, आगरा

loksabha election banner

समय बदला तो भक्ति भी हाईटेक हो गई। ताजनगरी के प्रमुख मंदिर अब सोशल मीडिया पर छा गए हैं। हर दिन हजारों भक्त घर बैठे ही फेसबुक पर अपने आराध्य के दर्शन कर रहे हैं। आरती हो, अलौकिक श्रृंगार, छप्पन भोग हो या फिर फूल बंगला। मंदिर की हर गतिविधि के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर ही भक्त इन्हें लाइक और शेयर कर रहे हैं। कई मंदिरों के तो बाकायदा व्हाट्सअप ग्रुप भी बने हैं। फेसबुक पेज पर लगातार फॉलोअर्स की संख्या बढ़ रही है। इन फॉलोअर्स में कई तो ऐसे हैं, जो नौकरी या अपने व्यवसाय के कारण विदेश व देश के अन्य शहरों में बस गए हैं, तो कुछ इसी शहर के दूरस्थ क्षेत्रों में रहते हैं। ऐसे भक्त सोशल मीडिया पर ऑनलाइन दर्शन कर रहे हैं।

हर मंगलवार व शनिवार दर्शन

लंगडे़ की चौकी हनुमान मंदिर के फेसबुक पेज पर 21,746 फॉलोअर्स हैं। पेज पर हर मंगलवार और शनिवार को फूल बंगला, छप्पन भोग व विशेष श्रृंगार के फोटो अपलोड किए जाते हैं। गुरुद्वारे में ऑनलाइन हाजिरी

गुरुद्वारा गुरु का ताल के 78,928 फॉलोअर्स हैं। गुरुद्वारा के मीडिया प्रभारी गुरनाम सिंह ने बताया कि फेसबुक पेज वर्ष 2009 में बनाया गया था। वर्ष 2016 से 2018 तक 50 हजार से ज्यादा लोग इस फेसबुक पेज से जुड़े हैं। हर दिन हजारों की संख्या में लोग पेज के माध्यम से गुरुद्वारा में हाजिरी लगाते हैं। गुरुद्वारा में प्रतिदिन सुबह पांच बजे होने वाला हुकुमनामा भी इस पर अपलोड किया जा रहा है। इसके अलावा प्रतिदिन होने वाली सेवाओं के वीडियो और फोटो भी अपलोड किए जाते हैं। पंजाब, हरियाणा से लेकर यूके में बसे लोग भी इस पेज से जुड़े हैं। अपडेट का कार्य जयराम, राजेश व अन्य लोग संभालते हैं। घर बैठे मिले पूजा की जानकारी

मां सिद्धिदात्री सतोगुणी दरबार इंद्रपुरी के नाम से बने पेज के 4,029 फॉलोअर्स हैं। प्रत्येक अष्टमी पर माता के विशेष श्रृंगार के फोटो अपलोड किए जाते हैं। ये पेज चार साल पहले बनाया गया था। नवरात्र व अष्टमी से जुड़ी जानकारियां भी यहां अपलोड की जाती हैं। मंदिर लाइक फॉलोअर्स

सालासर बालाजी मंदिर, शास्त्रीपुरम 37,140 37,159

प्राचीन लंगडे़ की चौकी हनुमान मंदिर 21,746 21,746

श्री मन:कामेश्वर मंदिर 19,476 19,464

मां सिद्धिदात्री सतोगुणी दरबार इंद्रपुरी 3,991 4,029

सार्इं मंदिर, रकाबगंज 3,005 2,994

श्री बल्केश्वर महादेव 1,303 1,302 बॉक्स

इन मंदिरों के भी फेसबुक पेज

राजेश्वर महादेव मंदिर, कैलाश मंदिर, सिकंदरा, पृथ्वीनाथ मंदिर, प्राचीन राजेश्वर महादेव मंदिर, श्री मनकामेश्वर रावली महादेव मंदिर, श्री बटेश्वरनाथ, इस्कॉन मंदिर, श्री खाटू श्यामजी मंदिर आगरा, श्रीराधाकृष्ण मंदिर, विजय नगर कॉलोनी, मंदिर श्री दाऊजी महाराज, शास्त्रीपुरम, राधा स्वामी मंदिर, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, मंदिर श्री रामचंद्र जी महाराज, श्री जगन्नाथ मंदिर आगरा, श्री राज राजेश्वरी दुर्गा मंदिर।

दूसरे शहरों से कर रहे दर्शन

पुणे निवासी रजनी भदौरिया ने फोन पर बताया कि वे पहले अपने किसी रिश्तेदार के यहा आगरा आई थीं। तब सिद्धिदात्री मंदिर में दर्शन किए थे। तब से वे ऑनलाइन मातारानी के दर्शन जरूर करती हैं। दिल्ली में रह रहे आगरा के दयालबाग निवासी अनुपम बताते हैं कि वे फेसबुक पर सालासर बालाजी के दर्शन नियमित करते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.