Move to Jagran APP

आया सच सामने, आपके झगड़े कर रहे आपके लाड़ले को कमजोर, जानिये आंखे खोल देने वाला सच

30 फीसद बच्चे मोटापे और विटामिन की समस्या का शिकार। वेदा लाइफ रिसर्च संस्था ने देश के दस शहरों में किया सर्वे।

By Prateek GuptaEdited By: Published: Tue, 23 Oct 2018 01:07 PM (IST)Updated: Tue, 23 Oct 2018 01:07 PM (IST)
आया सच सामने, आपके झगड़े कर रहे आपके लाड़ले को कमजोर, जानिये आंखे खोल देने वाला सच
आया सच सामने, आपके झगड़े कर रहे आपके लाड़ले को कमजोर, जानिये आंखे खोल देने वाला सच

आगरा [कुलदीप सिंह]: फास्ट फूड और प्रिजर्वेटिव फूड बच्चों की सेहत खराब कर रहा है। शहर के 30 फीसद स्कूली छात्र मोटापे और विटामिन की कमी के शिकार हैं। खास बात यह कि पति-पत्नी के बीच होने वाले झगड़ों का असर भी संतान पर पड़ रहा है। ये उनके शारीरिक और मानसिक विकास को प्रभावित कर रहे हैं।

loksabha election banner

स्कूली बच्चों की सेहत और दिनचर्या जानने के लिए देश भर के 10 शहरों में सर्वे कराया गया। इसमें चार से 12 साल तक के 6918 स्कूली बच्चों पर हुए सर्वे में कई चौंकाने वाले नतीजे सामने आए। आगरा में 790 स्कूली छात्रों पर सर्वे से पता चला कि इनमें मोटापे की समस्या तेजी से बढ़ रही है। पेय पदार्थ उन्हें कमजोर बना रहे हैं। विटामिन की कमी से बचपन में ही उनकी आंखें कमजोर हो रही हैं। सर्वे करानी वाली संस्था वेदा लाइफ रिसर्च के निदेशक डॉ. प्रणव प्रकाश ने बताया कि अभिभावक बच्चों का मन बहलाने के लिए अनजाने में उन्हें प्रोसेस्ड फूड, कोल्डड्रिंक व बाहरी चीजें खिलाते हैं। इससे उनमें संतुलित और पौष्टिक खाद्य पदार्थ खाने की आदत कम होने लगती है। यह उनके शारीरिक व मानसिक विकास पर प्रतिकूल असर डालती है। सर्वे में मोबाइल पर समय बिताने में पहले नंबर पर मुंबई, दूसरे पर दिल्ली और तीसरे पर चंडीगढ़ है। बच्चों में खून की कमी के शिकार मामलों में भोपाल पहले, रांची दूसरे और कानपुर के छात्र तीसरे स्थान पर रहे। वहीं प्रोसेस्ड फूड खाने वालों में कानपुर पहले पर रहा।

सर्वे में इतने बच्चे हुए शामिल

शहर-बच्चों की संख्या

दिल्ली-1140

मुंबई-980

आगरा-790

कानपुर-550

चंडीगढ़-756

जयपुर-520

पटना-536

रांची-489

वाराणसी-668

भोपाल-489

बीमारी - आगरा औसत--राष्ट्रीय औसत

(फीसद में)

मोटापे का शिकार- 30.25 - 23.43

कम वजन की समस्या- 9.24 -15.21

विटामिन डी की कमी-30 -35.12

खून की कमी- 14.18-18.28

सब्जी न पसंद करने वाले बच्चे-34.43- 23.45

प्रोसेस्ड फूड पसंद करने वाले- 74.30- 71.34

कोल्डड्रिंक - 86.08-82.92

आसइक्रीम और केक-91.52-87.03

हफ्ते में छह घंटे से अधिक मोबाइल इस्तेमाल करने वाले बच्चे-30.25-30.95

पारिवारिक झगड़े देखने वाले-41.01-38.13

दैनिक आहार में दूर हुए फाइबर और विटामिन

कार्बोनेटेड ड्रिंक और प्रिजर्वेटिव फूड बच्चों की सेहत पर बुरा असर डालते हैं। हरी सब्जियां और पौष्टिक आहार को दिनचर्या में शामिल न करने से फाइबर और विटामिन का कमी के कारण बच्चे बीमारियों का शिकार हो जाते हैं।

डॉ. सौरभ डडलानी, फिजीशियन  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.