Railway News: बेसहारा पशुओं ने उड़ाई रेलवे की नींद, ट्रेनों की संरक्षा को खतरा- आवागमन भी प्रभावित

बेसहारा पशुओं का डेरा सिर्फ सड़कों व बाजारों में ही नहीं रेलवे ट्रैक पर भी है। बेसहारा पशुओं से ट्रेनों की संरक्षा को भी खतरा है। इनके टकराने से ट्रेनों का आवागमन तो प्रभावित होता ही है कई बार चपेट में आकर पशुओं की मौत हो जाती है।