Move to Jagran APP

Agra News: सेंट पीटर्स कालेज का कामर्स फेस्ट बी वर्ल्ड कल, होंगे रोमांचक मुकाबले, 350 से विद्यार्थी लेंगे भाग

Agra News बी वर्ल्ड में शुक्रवार को होंगे रोमांचक मुकाबले। 23 स्कूलों के 350 से ज्यादा विद्यार्थी करेंगे प्रतिभाग। मेजर जनरल विशिष्ट मेडल राजेश कुंद्रा करेंगे जो स्कूल के पूर्व विद्यार्थी हैं। 900 करोड़ के टर्नओवर वाली कंपनी चलाने वाले युवा उद्यमी और पूर्व छात्र सिद्धार्थ करेंगे अनुभव साझा।

By sandeep sandeepEdited By: Tanu GuptaPublished: Thu, 06 Oct 2022 10:57 PM (IST)Updated: Thu, 06 Oct 2022 10:57 PM (IST)
Agra News: सेंट पीटर्स कालेज का कामर्स फेस्ट बी वर्ल्ड कल, होंगे रोमांचक मुकाबले, 350 से विद्यार्थी लेंगे भाग
Agra News: सेंट पीटर्स स्कूल, जहां कल होगा बी फेस्ट।

आगरा, जागरण संवाददाता। सेंट पीटर्स कालेज का कामर्स फेस्ट बी वर्ल्ड शुक्रवार को होगा, जिसमें प्रदेशभर के 23 स्कूलों के 350 से ज्यादा विद्यार्थी शामिल होकर विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी क्षमता का प्रदर्शन करेंगे। उद्घाटन स्कूल के पूर्व छात्र व मेजर जनरल विशिष्ट मेडल राजेश कुंद्रा करेंगे। कामर्स विभाग के शिक्षक और विद्यार्थी आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने में गुरुवार को पूरे दिन जुटे रहे।

loksabha election banner

यह भी पढ़ेंः कानून मंत्री किरण रिजिजू बोले- बड़े चुनाव सुधारों के लिए कदम उठाएगी सरकार, निर्वाचन आयोग भी दे चुका है सुझाव

सेंट पीटर्स कॉलेज का है स्थापना दिवस भी

स्कूल के कामर्स विभागाध्यक्ष डा. मनीष मगन श्राफ ने बताया कि सेंट पीटर्स कालेज की स्थापना के 175 वर्ष पूरे होने पर यह कामर्स फेस्ट बेहद खास है। इस आठवें संस्करण की थीम देन, नाओ, फारएवर (से, अब, हमेशा के लिए) है, जिसमें मुख्य रूप से सात प्रतियोगिताएं होंगी। प्रतियोगिता के शुरुआती चरण आनलाइन हुए, 800 में से शार्ट लिस्ट हुए 350 विद्यार्थी मुख्य प्रतियोगिताओं में शामिल होंगे।

विद्यार्थियों ने खुद की पूरी तैयारी

यह आयोजन इसलिए भी खास है क्योंकि इसकी कार्ययोजना बनाने से लेकर उसे धरातल पर उतारने तक की हर गतिविधि कामर्स फैकल्टी के 175 विद्यार्थियों की टीम ने अंजाम दी। पक्षपात के आरोप न लगें, इसलिए सेंट पीटर्स कालेज की टीम किसी भी प्रतियोगिता में प्रतिभाग नहीं करेगी, वह सिर्फ आयोजक की भूमिका निभाएगी। इनमें पुष्कर अग्रवाल, सक्षम शीतलानी, आदित्य शर्मा, लक्ष्य अग्रवाल, ऋतिक चतुर्वेदी, काव्य कृष्म गुप्ता, वंश त्रिपाठी, सुव्रत वर्मा, कामिल नैय्यर, अर्नव अग्रवाल, अनुज बंसल आदि विद्यार्थी सहयोग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः Supreme Court on Taj Mahal: ताजगंज पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री, कहा करेंगे विधिक जानकारी कर मदद

पूर्व छात्र होंगे शामिल

उद्घाटन मेजर जनरल विशिष्ट मेडल राजेश कुंद्रा करेंगे, जो स्कूल के पूर्व विद्यार्थी हैं। 900 करोड़ के टर्नओवर वाली कंपनी चलाने वाले युवा उद्यमी और सत्र 2011 के पूर्व छात्र सिद्धार्थ समेत कई प्रतिभाशाली पूर्व छात्र शामिल होकर अपने अनुभव विद्यार्थियों के साथ साझा करेंगे।

यह होंगी प्रतियोगिताएं

1. द बी-टैंक: शार्क टैंक की तर्ज पर विद्यार्थियों की भावी योजनाएं युवा उद्यमी के सामने प्रस्तुत की जाएंगी, उनकी अच्छाइयों और खामियों पर वह उनका मार्गदर्शन करेंगे।

2. पिक्सलैंस: विद्यार्थी नथिंग मोर परफेक्ट देन अ पिक्चर परफेक्ट थीम पर मौके पर फोटो खींचकर प्रदर्शित करेंगे।

3. दलाल स्ट्रीट: विद्यार्थी खबरों के आधार पर सेंसेक्स की उतार-चढ़ाव का आकलन कर अपनी राय देंगे।

4. नेशन नेगोशिएशन: विभिन्न विषयों पर विद्यार्थी तर्क प्रस्तुत करेंगे, निर्णयक आकलन कर विजेता का चुनाव करेंगे।

5. बेटल आफ विट्स: प्रश्नोत्तरी राउंड में चयनित विषयों पर विद्यार्थियों से प्रश्न पूछे जाएंगे।

6. वाच द इंक: विद्यार्थियों को 150 मिनट मिलेंगे, उन्हें इसे विवेक पूर्वक विभिन्न विषयों पर खर्चना होगा, सटीक उत्तर देने वाले विजेता होंगे।

7. राक बैंड: विद्यार्थी राक बैंड प्रस्तुति देंगे।

यह है बी वर्ल्ड

बी वर्ल्ड से आशय बिजनेस वर्ल्ड से है। इस आयोजन के माध्यम से विद्यार्थियों को बिजनेस से जुड़ी विभिन्न विधाओं की जानकारी देने के साथ उद्यमियों के माध्यम से बिजनेस के तौर-तरीके भी सिखाए जाते हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.