Move to Jagran APP

Internet Shut Down: फेसबुक की जगह फेस टू फेस मिल रहे लोग, आमने सामने हो रही चिट चैट Agra News

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध के कारण फीरोजाबाद अलीगढ़ में हुई हिंसा के कारण पिछले 96 घंटे से बंद है इंटरनेट सेवा।

By Tanu GuptaEdited By: Published: Mon, 23 Dec 2019 03:25 PM (IST)Updated: Mon, 23 Dec 2019 03:25 PM (IST)
Internet Shut Down: फेसबुक की जगह फेस टू फेस मिल रहे लोग, आमने सामने हो रही चिट चैट Agra News
Internet Shut Down: फेसबुक की जगह फेस टू फेस मिल रहे लोग, आमने सामने हो रही चिट चैट Agra News

आगरा, जागरण संवाददाता। पड़ोस में रहते हुए भी जो महीनों से वाया फेसबुक एक दूसरे का हालचाल जानते थे, वह अब फेस टू फेस बतियाते नजर आ रहे हैं। अरसे बाद मोबाइल देखने नहीं सुनने का यंत्र नजर आया।

loksabha election banner

ताजनगरी में 96 घंटे से भी अधिक समय से मोबाइल इंटरनेट बंद है। रोजमर्रा के जीवन का हिस्सा बन चुके स्मार्ट फोन बिन इंटरनेट के भोंदू बने रहे। वाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक सरीखे सोशल मीडिया प्रोफाइल की जिंदगी से लोग बाहर निकले और पड़ोसियों से हालचाल लेकर शहर का जुबानी जायजा लिया। हालांकि, घोषित रूप से इंटरनेट ही बंद है, पर पिछले तीन दिन से को लोग फोन से नंबर डायल करने के लिए भी जद्दोजहद करते नजर आए। मंटोला, शहीद नगर, नाई की मंडी, तेली पाड़ा, काजी पाड़ा आदि मोहल्लों में अमूमन चाय की अड़िया सजी ही रहती हैं मगर इंटरनेट बंद होने से लोगों का सामाजिक दायरा मोबाइल फोन से निकल कर अड़ियों पर उमड़ा। कैंट में पार्षद तारिक अनवर अपने भाई ताहिर व भतीजे राशिद के साथ बातचीत कर रहे थे तो इसरार बुलंदशहर से अपनी दुकान का सामान मंगवाने के लिए ऑर्डर दे रहे थे।मंटोला में राशिद, अनवार कुरैशी टीवी से चिपके थे तो नादिर कुरैशी व इमरान अपनी दुकाददारी कर रहे थे।

दिखाई दी सख्ती की तस्वीर

ताजनगरी में विभिन्न जगहों पर विरोध प्रदर्शन की सूचनाएं और अफवाहों पर विराम के लिए की गई प्रशासनिक कवायद पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त बनी रही। सोशल मीडिया से लेकर चट्टी- चौराहों पर खाकी की धमक के आगे अराजक स्थिति बनने की नौबत नहीं आई। कहीं भी लोगों का जमावड़ा हुआ तो प्रशासनिक सक्रियता के चलते भीड़ छंट भी गई। तस्वीर, वीडियो और संदेशों का आदान-प्रदान पूरी तरह डिजिटल दुनिया से गायब रहने से लोग एक-दूसरे से बस शहर का हाल ही दोपहर बाद पूछते नजर आए।

बड़े दिनों के बाद दिन हुआ खास

रविवार को तीसरे दिन भी इंटरनेट बाधित होने से लोगों को समस्या हुई। सभी ने बिना नेट के अपने दिनचर्या को अव्यवस्थित सा महसूस किया। मगर कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने इस समय को खास बनाया। पुरानी यादें ताजा कीं, दोस्तों संग क्रिकेट खेला, परिवार संग मस्ती की।

व्यापारी रहे परेशान

जीएसटी रिटर्न भेजने की 20 दिसंबर को अंतिम तिथि थी। इंटरनेट बाधित होने से सारा काम ठप हो गया। व्यापारियों का मानना है कि अभी विभाग की ओर से इस बाबत कोई स्थिति स्पष्ट नही की गई। व्यापारी नेता टीएन अग्रवाल का कहना है कि इस बाबत सोमवार को वह वाणिच्य कर विभाग के अफसरों से बातचीत करेंगे ताकि व्यापारियों को कोई दिक्कत न हो।

क्‍या कहते हैं यूजर्स

इंटरनेट बाधित होने से दिनचर्या ही बिगड़ गई। टीवी देखा जिसमें शहर का हाल जानकर भय लग रहा था। दोस्तों से बहुत दिन बात मिलना हुआ।

संजय शाहगंज

हम लोग पूरे समय वाट्सएप पर लगे रहते हैं मगर जब इंटरनेट सेवा बंद हुई तो सब ठहर सा गया। बड़े दिन मैंने उपन्यास पढ़ा।

कुसुम, आवास-विकास कॉलोनी

मोबाइल पर चैटिंग करने के कारण नींद पूरी नहीं होती थी। बड़े दिन बाद आराम से सोया।

अमर नाथ संजय पैलेस

इंटरनेट के कारण परिवारों में दूरी हो गई। मगर जब यह बंद हुआ तो पुराना दौर लौट आया। दोस्तों संग बड़े दिन बाद क्रिकेट मैच खेला।

दीपक कुमार, कमला नगर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.