Move to Jagran APP

Skill Work Program: युवाओं को रोजगार के लिए तैयार करेगा विश्वविद्यालय, देखें कोर्स की लिस्‍ट

Employment Education 16 नए रोजगारपरक पाठ्यक्रम शुरू होंगे नए सत्र से। यूजीसी के फ्रेमवर्क में शामिल हैं पाठ्यक्रम मिलेगी ग्रांट।

By Tanu GuptaEdited By: Published: Wed, 15 Jul 2020 12:54 PM (IST)Updated: Wed, 15 Jul 2020 12:54 PM (IST)
Skill Work Program: युवाओं को रोजगार के लिए तैयार करेगा विश्वविद्यालय, देखें कोर्स की लिस्‍ट
Skill Work Program: युवाओं को रोजगार के लिए तैयार करेगा विश्वविद्यालय, देखें कोर्स की लिस्‍ट

आगरा, जागरण संवाददाता। रोजगारपरक पाठ्यक्रमों की जरूरत और मांग को देखते हुए आंबेडकर विवि में नए सत्र से 16 ऐसे ही पाठ्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं। इन पाठ्यक्रमों को यूजीसी से ग्रांट मिलने की भी संभावना है।यूजीसी के सि्कल वर्क प्रोग्राम में शामिल यह पाठ्यक्रम समय की मांग और जरूरत के हिसाब से तैयार किए गए हैं।इन पाठ्यक्रमों में फूड एनालिसिस से लेकर एसी रिपेयरिंग तक शामिल हैं।

loksabha election banner

बदली परिसि्थतियों और समय की मांग के अनुसार यूजीसी के नेशनल सि्कल्स क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क में शामिल पाठ्यक्रमों से इन 16 पाठ्यक्रमों का चुनाव किया गया।हर विभाग से इस संबंध में प्रस्ताव मांगे गए थे, जिन्हें विद्या परिषद की बैठक में पारित कर दिया गया।30 जून तक यूजीसी को पाठ्यक्रमों की लिस्ट भेजनी थी, जो विवि द्वारा भेजी जा चुकी है। अब यूजीसी द्वारा इन पाठ्यक्रमों के लिए ग्रांट जारी की जाएगी।

यह है पाठ्यक्रम

पाठ्यक्रम विभाग

- एडवांस डिप्लोमा इन फूड एनालिसिस एंड क्वालिटी एश्यूरेंस- रसायन विज्ञान विभाग

- सर्टिफिकेट कोर्स इन फूड एनालिसिस एंड क्वालिटी एश्यूरेंस- रसायन विज्ञान विभाग

- बीवॉक इन मार्केटिंग मैनेजमेंट एंड इंफोरमशन टेक्नोलॉजी- दाऊ दयाल संस्थान

- बीवॉक डिग्री इन रिन्युअबल एनर्जी- दाऊ दयाल संस्थान

-बीवॉक इन प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी- इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी

- बीवॉक रेफ्रीजरेशन एंड एयर कंडीशन- इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी

- बीवॉक इन सॉफ्टवेयर डवलपमेंट- इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी

- पीजी डिप्लोमा इन क्लाउड कंप्यूटिंग- इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी

- पीजी डिप्लोमा डाटा साइंस एंड एनालिटिक्स- इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी

- पीजी डिप्लोमा इन एंबेडेड सिस्टम डिजाइन- इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी

- पीजी डिप्लोमा इन इंटरनेठ अॉफ थिंग्स- इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी

- पीजी डिप्लोमा इन हर्बल ड्रग टेक्नोलॉजी एंड एंटरप्रिन्योरशिप- फार्मेसी विभाग

- पीजी डिप्लोमा इन फार्मास्यूटिकल फॉर्म्यूलेशन एंड एंटरप्रिन्योरशिप- फार्मेसी विभाग

- बीवॉक इन रिटेल मैनेजमेंट- दीन दयाल विभाग

- बीवॉक इन बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग- दीन दयाल विभाग

- पीजी डिप्लोमा इन ट्रांसलेशन टेक्नोलॉजी- केएमआई

इनके लिए मिलती है ग्रांट

- शिक्षक(संविदा या अनुबंध)

- डवलपिंग इफ्रास्ट्रक्चर

- लैब स्थापित करने के लिए

- शिक्षण सामग्री

- मशीनरी

- इमारत के रख-रखाव के लिए

यूजीसी की ग्रांट मिलने का फैसला जल्द ही हो जाएगा।हम इंतजार कर रहे हैं।यह पाठ्यक्रम विद्यार्थियों को रोजगार देने के साथ ही बाजार में होने वाले बदलावों में खुद को स्थापित करने में भी सहायक सिद्ध होंगे।- प्रो. अशोक मित्तल, कुलपति 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.