Move to Jagran APP

Sawan 2022: सावन के चौथे सोमवार पर आगरा में पृथ्वीनाथ महादेव पर जलाभिषेक के साथ जयकारे, रूट डायवर्जन है लागू

Sawan 2022 आगरा के शाहगंज में पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर मेले में तड़के ही उमड़ने लगा जनसैलाब रात 12 बजे होगी शयन आरती। पुलिस ने कर रखा है रूट डायवर्जन। सोमवार को कार्यक्रम समाप्ति तक यह प्लान लागू रहेगा। रात 11 बजे खुलने वाली नो एंट्री भी नहीं खुलेगी।

By Prateek GuptaEdited By: Published: Mon, 08 Aug 2022 09:50 AM (IST)Updated: Mon, 08 Aug 2022 09:50 AM (IST)
Sawan 2022: सावन के चौथे सोमवार पर आगरा में पृथ्वीनाथ महादेव पर जलाभिषेक के साथ जयकारे, रूट डायवर्जन है लागू
Sawan 2022: सावन के अंतिम सोमवार पर सुबह भगवान शिव पर अर्पित करने को पूजा सामग्री खरीदते लोग।

आगरा, जागरण संवाददाता। सावन के चौथे सोमवार को शिव मंदिरों में सुबह से ही आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर पर मेला है, यहां सुबह मंगला आरती के साथ ही जलाभिषेक शुरू हो गया। रात 12 बजे शयन आरती तक श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे।

loksabha election banner

सावन के अंतिम सोमवार को पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर का मेला है, सुबह चार बजे से जलाभिषेक शुरू हो गया। इसके साथ ही बल्केश्वर मंदिर, कैलाश मंदिर, राजेश्वर मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर, रावली मंदिर पर लंबी लाइन लगी हुई है। जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। कालोनियों में बने मंदिरों में भी भीड़ है।

पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर क्षेत्र में रौनक लौट आई

कोरोना के दो साल बाद सावन के चौथे सोमवार पर पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर का मेला लग रहा है। पृथ्वीनाथ मंदिर के महंत अजय राजौरिया ने बताया कि सोमवार सुबह रुद्राभिषेक और मंगला आरती के बाद चार बजे पट खुल गए। जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक शुरू हो गया। भगवान शिव की तीन आरती होंगी। शाम पांच बजे आरती की जाएगी, वहीं रात आठ बजे आरती होगी और शयन आरती रात 12 बजे की जाएगी। इसके बाद कपाट बंद कर दिए जाएंगे। छप्पन भोग की झांकी भी सजाई जाएंगी, जिसके दर्शन शिव भक्त कर सकेंगे।

रोशनी में नहाया मेला परिसर, रौनक

पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर और मेला परिसर रात को रोशनी में नहा गया। मेले में बच्चों के लिए झूले, आकर्षक खिलौने, साज-सज्जा व दैनिक उपयोग की दुकानें, खान-पान की दुकानें, श्रृंगार की दुकानें लगी हैं।

मेला समाप्ति तक लागू रहेगा डायवर्जन

पुलिस ने श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन प्लान बनाया है। एसपी यातायात अरुण चंद ने बताया कि डायवर्जन रविवार की शाम से लागू हो गया है। सोमवार को कार्यक्रम समाप्ति तक यह प्लान लागू रहेगा। रात 11 बजे खुलने वाली नो एंट्री भी नहीं खुलेगी।

आंतरिक डायवर्जन

-फतेहपुरसीकरी की ओर से आने भारी वाहन, बस पथौली नहर चौराहे से बिचपुरी एवं रोहता की ओर से जाएंगे।

-वायु विहार से कोई भी चार पहिया पृथ्वीनाथ फाटक की ओर नहीं आएगा। सभी वाहन अमरपुरा से बोदला होकर जाएंगे।

- अमरपुरा चौराहे से कोई भी भारी वाहन बोदला चौराहे की तरफ नहीं आएगा।

- भोगीपुरा चौराहे से पृथ्वीनाथ फाटक के मध्य कोई वाहन नहीं चलेगा।

-तहसील तिराहे से कोई वाहन रुई की मंडी की ओर नहीं जाएगा। सभी वाहन पचकुइयां, मारुति एस्टेट होकर गुजारे जाएंगे।

-रुई की मंडी चौराहे पर बैरियर लगाया जाएगा। सभी वाहनों को तहसील तिराहे की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

-रामनगर की पुलिया से शंकरगढ़ की पुलिया की ओर वाहन नहीं जाएंगे।

-सीओडी तिराहे से कोई वाहन भोगीपुरा की तरफ नहीं जाएगा।

-शाहगंज चौराहे से भोगीपुरा और रुई की मंडी चौराहे की तरफ कोई वाहन नहीं जाएगा।

-स्पीड कलर लैब चौराहे से शाहगंज चौराहे की ओर कोई वाहन नहीं जाएगा।

बाहरी डायवर्जन

- हाथरस की तरफ से आने वाले समस्त प्रकार के वाहन, जिनको फिरोजाबाद जाना है, वह खंदौली से मुड़ी चौराहा से एत्मादपुर से एनएच-19 होकर जाएंगे।

- जलेसर, एटा से आने वाले वाहन मुड़ी चौराहे से एत्मादपुर या खंदौली होकर जा सकेंगे।

- टेढ़ी बगिया चौराहे से रामबाग चौराहा की ओर आने वाले भारी वाहनों को डायवर्ट कर सौ फुटा से निकालेंगे।

- ग्वालियर से हाथरस की तरफ जाने वाले वाहन रोहता नहर, दिगनेर पुलिया, इनर रिंग रोड, यमुना एक्सप्रेस वे से जाएंगे।

- ग्वालियर से फिरोजाबाद की तरफ जाने वाले भारी वाहन रोहता नहर चौराहा से दिगनेर पुलिया से इनर रिंग रोड से एत्मादपुर होकर जाएंगे।

- ग्वालियर से जलेसर, एटा की तरफ रोहता नहर चौराहा, दिगनेर पुलिया, इनर रिंग रोड से एत्मादपुर, मुड़ी चौराहा से जाएंगे।

- फतेहाबाद मार्ग से ग्वालियर, जयपुर, मथुरा की तरफ तोरा चौकी, एकता चौकी, दिगनेर पुलिया, रोहता नहर चौराहा, दक्षिणी बाइपास हो जाएंगे।

- शमसाबाद से ग्वालियर जाने वाले भारी वाहन इरादतनगर से सैंया होकर जाएंगे।- शमसाबाद से जयपुर, मथुरा इरादतनगर, सैंया, दक्षिणी बाईपास होकर जाएंगे।

- एनएच-19 पर सिकंदरा तिराहा, गुरुद्वारा गुरु का ताल, खंदारी चौराहा, भगवान टाकीज, सुल्तानगंज पुलिया, वाटर वर्क्स चौराहा से शहर क्षेत्र में भारी वाहन प्रवेश नहीं करेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.