Move to Jagran APP

Sanitization in Agra: कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने को रेंज में 6680 स्थानों पर सैनिटाइजेशन

Sanitization in Agra आगरा मथुरा फीरोजाबाद और मैनपुरी के 936 हाट स्पाट भी शामिल। सैनिटाइजेशन के मामले में मथुरा पहले और मैनपुरी चौथे नंबर पर। अप्रैल के दूसरे सप्ताह से कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर शुरू हुई थी।

By Tanu GuptaEdited By: Published: Thu, 27 May 2021 09:42 AM (IST)Updated: Thu, 27 May 2021 09:42 AM (IST)
Sanitization in Agra: कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने को रेंज में 6680 स्थानों पर सैनिटाइजेशन
सैनिटाइजेशन के मामले में मथुरा पहले और मैनपुरी चौथे नंबर पर।

आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा रेंज में सैनिटाइजेशन की चेन को ब्रेक करने के लिए 35 दिन में 6680 स्थानों पर सैनिटाइजेशन किया गया। इनमें अागरा, मथुरा, फीरोजाबाद और मैनपुरी के 936 हाट स्पाट भी शामिल हैं। सैनिटाइजेशन के मामले में मथुरा पहले और मैनपुरी चौथे नंबर पर रहा।

loksabha election banner

अप्रैल के दूसरे सप्ताह से कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर शुरू हुई थी। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते रोज कई सौ मरीज रोज सामने आ रहे थे। महामारी की दूसरी लहर ने रेंज में कई सौ लोगों की जान ले ली।संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए मास्क और दो गज की दूरी के साथ ही सैनिटाइजेशन पर भी जोर दिया गया। आइजी रेंज नवीन अरोड़ा ने चारों जिलो में रोटेशन बनाकर 17 अप्रैल से सैनिटाइेशन अभियान शुरू कराया। इसके लिए फायर ब्रिगेड के साथ ही नगर निगम की टीम भी लगाई गई। प्रत्येक जिले की चार से पांच दमकल और 15 से 20 फायर मैन की टीम बनाई गई।

रेंज में 35 दिन से जारी अभियान में मथुरा ने सबसे ज्यादा 2684 स्थानों पर सैनिटाइजेशन किया। जबकि फीरोजाबाद में 1775, आगरा में 1680 और मैनपुरी में 541 स्थानों में सैनिटाइजेशन किया गया। इनमें हाट स्पाट, मेडिकल कालेज, कोविड अस्पताल,

इस तरह से चला चारों जिलों में सैनिटाइजेशन अभियान

जिला हाट स्पाट, संवेदनशील स्थान, बाजार, आवासीय स्थल,अन्य स्थान कुल

आगरा 137 223 84 246 980 1680

मथुरा 525 388 403 469 899 2684

फीरोजाबाद 213 170 233 746 413 1775

मैनपुरी 61 2 75 85 318 541

चारों जिलों के मुख्य अग्निशमन अधिकारी को रोस्टर के तहत सैनिटाइजेशन अभियान चलाने के दिशा-निर्देश दिए गए थे। थानों से लेकर सरकारी विभागों एवं आवासीय परिसर को सैनिटाइज किया गया। इसके साथ ही लोगों के काल आने पर भी टीम वहां सैनिटाइेशन करने गई।

नवीन अरोड़ा आइजी रेंज 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.