Move to Jagran APP

TrumpVisitIndia: 24 को आगरा आ रहे हैं तो ये Advisory जरूर पढ़ लें, इन वाहनों की एंट्री बैन

शहर में माल रोड को पार करने वाले मार्गों को भी डायवर्ट किया गया है।

By Tanu GuptaEdited By: Published: Fri, 21 Feb 2020 04:01 PM (IST)Updated: Fri, 21 Feb 2020 04:01 PM (IST)
TrumpVisitIndia: 24 को आगरा आ रहे हैं तो ये Advisory जरूर पढ़ लें, इन वाहनों की एंट्री बैन
TrumpVisitIndia: 24 को आगरा आ रहे हैं तो ये Advisory जरूर पढ़ लें, इन वाहनों की एंट्री बैन

आगरा, जागरण संवाददाता। अमेरिकी राष्ट्रपति के दौरे के समय शहर में भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी। भारी वाहनों को शहर से बाहर होकर ही उन्हें गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा। शहर में माल रोड को पार करने वाले मार्गों को भी डायवर्ट किया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए एडवाइजरी जारी की है। एसएसपी बबलू कुमार के मुताबिक, 24 फरवरी को ट्रैफिक व्यवस्था इस प्रकार रहेगी।

loksabha election banner

बाह्य डायवर्जन

- यमुना एक्सप्रेस, लखनऊ एक्सप्रेस वे और एनएच 19 से ग्वालियर रोड पर जाने वाले वाहन रमाडा, तोरा चौकी, एकता चौकी से रोहता नहर होते हुए जाएंगे।

- यमुना एक्सप्रेस वे, लखनऊ एक्सप्रेस वे और एनएच 19 से भरतपुर जाने वाले वाहन रमाडा, तोरा चौकी, एकता चौकी, रोहता नहर, ककुआ से दक्षिणी बाईपास महुअर से किरावली, फतेहपुर सीकरी होते हुए गंतव्य को जाएंगे।

- ग्वालियर रोड से मथुरा दिल्ली जाने वाले वाहन ककुआ से दक्षिणी बाईपास, रैपुरा जाट से एनएच 19 पर या रोहता नहर से डायवर्ट कर पथौली नहर होते हुए रुनकता पर एनएच 19 तक पहुंचेंगे।

- ग्वालियर रोड से कानपुर की ओर जाने वाले वाहन रोहता नहर से एकता चौकी, सौ फीट रोड, तोरा चौकी रमाडा होते हुए जाएंगे।

- भरतपुर, फतेहपुर सीकरी से लखनऊ जाने वाले वाहन महुअर से दक्षिणी बाईपास होते हुए रैपुरा जाट से एनएच 19 होकर जाएंगे।

- दिल्ली की ओर से एनएच 19 पर सीधे वाहन अलीगढ़, फीरोजाबाद, इटावा, लखनऊ, कानपुर जा सकेंगे। एनएच 19 पर सभी प्रकार के वाहन आ जा सकेंगे।

- ईदगाह बस डिपो से परिचालित होने वाली रोडवेज बसें आइएसबीटी से परिचालित होंगी।

- एमजी रोड पर परिचालित होने वाली सिटी बस भगवान टॉकीज से सांई की तकिया के मध्य तथा अल्लाबख्श से ग्वालियर रोड के बीच चलेंगी।

आंतरिक डायवर्जन

- बालूगंज, बिजलीघर, वाटरवक्र्स, रामबाग, हरीपर्वत की ओर से सदर, ग्वालियर रोड व कैंट स्टेशन की ओर जाने वाले मोटरसाइकिल व हल्के वाहन तारघर चौराहा क्रॉस करते हुए नौलक्खा सदर जाएंगे।

- ग्वालियर रोड, सदर व कैंट स्टेशन की तरफ से बालूगंज, बिजलीघर, हरीपर्वत व रामबाग की ओर जाने वाले वाहन अल्लाबख्श चौराहे से बाई ओर मुड़कर एमईएस होते हुए टैंक चौराहा से नामनेर, साईं की तकिया छीपीटोला होते हुए जाएंगे।

- तहसील तिराहा से भोगीपुरा शाहगंज के बीच संचालित वन वे ट्रैफिक व्यवस्था 24 फरवरी को प्रभावी नहीं रहेगी। इस रोड पर दोनों ओर से वाहन आ जा सकेंगे।

- फतेहाबाद व शमसाबाद की ओर से आने वाले हल्के वाहन जो बालूगंज, बिजलीघर, रामबाग, वाटरवक्र्स व सिकंदरा की ओर जाना चाहते हैं वो रमाडा, इनर रिंग रोड, कुबेरपुर एनएच 19 होकर जाएंगे।

- बिजलीघर से शमशान घाट की ओर जाने वाले वाहन पूरी तरह बंद रहेंगे। ये वाहन बिजलीघर से फोर्ट स्टेशन के सामने होते हुए रेलवे ओरवब्रिज के नीचे होते हुए जीवनी मंडी होकर गंतव्य को जाएंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.