Smart Agra: आगरा में यमुना की सफाई करेगा रोबोट और सड़कों की जिम्‍मेदारी जटायु को

शहर को प्लास्टिक प्रदूषण से बचाने को शुरू होंगे चार स्टार्टअप। एयर एक्शन प्लान के तहत आगरा इनोवेशन लैब की तकनीकी पहल। प्लास्टिक को रिसाइकिल किया जाएगा जिससे कि उसे जलाने से वायु प्रदूषण नहीं हो। नगर निगम के साथ आगरा इनोवेशन लैब का करार जनवरी 2021 में हुआ था।