Move to Jagran APP

Review for prevention of CoronaVirus: आगरा पहुंचेे CM के एक और दूत, टटोल रहे इंतजामों की नब्‍ज

Review for prevention of CoronaVirus सर्किट हाउस में प्रधासनिक अधिकारियों के साथ चल रहा कोरोना वायरस रोकथाम पर मंथन।

By Tanu GuptaEdited By: Published: Mon, 13 Jul 2020 12:14 PM (IST)Updated: Mon, 13 Jul 2020 12:14 PM (IST)
Review for prevention of CoronaVirus: आगरा पहुंचेे CM के एक और दूत, टटोल रहे इंतजामों की नब्‍ज
Review for prevention of CoronaVirus: आगरा पहुंचेे CM के एक और दूत, टटोल रहे इंतजामों की नब्‍ज

आगरा, जागरण संवाददाता। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के एक और दूत आगरा पहुंच चुके हैं। आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम की तैयारियों को लेकर गहन मंथन इस वक्‍त चल रहा है। इसके साथ ही नियमों के पालन करवाने पर जोर दिया जा रहा है। सोमवार को प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमित मोहन प्रसाद आगरा पहुंचे। यहां पहुंचते ही उन्‍होंने मोर्चा संभाल लिया। सर्किट हाउस में लगातार बैठकों का दौर जारी है। कंटेटमेंट जोन के साथ शहर में भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में शारीरिक दूरी का पालन करवाने के आदेश दिए गए।

loksabha election banner

प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमित मोहन प्रसाद सर्किट हाउस में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। बैठक में कोरोना वायरस की रोकथाम की तैयारियों की समीक्षा की जा रही है। बैठक में प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ने कहा कि बारिश के चलते जल और मच्छर जनित बीमारियां बढ़ेंंगी। ऐसे में सही तरीके से फॉर्मिंग और सैनिटाइजेशन होना चाहिए। वहींं कोविड-19 अस्‍पतालों में भर्ती मरीजों को ठीक तरह से इलाज मिलना चाहिए। स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं में किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि बाजारों में 6 फीट की शारीरिक दूरी का पालन अनिवार्य रूप से कराया जाए। बिना मास्क घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाए। कंटेनमेंट जोन का सख्ती से पालन कराया जाए। उन्होंने शासन द्वारा जारी नए दिशानिर्देश जिसमें सप्ताह में 5 दिन बाजार खुलेंगे और शनिवार और इतवार को संपूर्ण बंदी रहेगी की जानकारी भी दी। उन्‍होंने कहा बंदी का मतलब बंदी ही होना चाहिए। किसी भी की ढिलाई न हो। बैठक में जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।  

बेकाबू हो रहे आगरा में हालात

अनलॉक टू में कोरोना बेकाबू होने लगा है। 12 दिन में कोरोना के 170 केस आ चुके हैं। कोरोना संक्रमित छह मरीजों की मौत हुई है। कोरोना के तेजी से बढने लगे हैं। अनलॉक टू में मास्क और शारीरिक दूरी को लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। इससे बाजारों से लेकर कॉलोनिया में मास्क बिना पहने लोग घूम रहे हैं। इससे रावतपाडा की सकरी गलियों के बाजार से लेकर कमला नगर, दयालबाग सहित पॉश कॉलोनी में कोरोना के नए केस मिल रहे हैं। इसमें भी हॉट स्पॉट क्षेत्रों में सैंपल लेने से कोरोना के केस तेजी से बढने लगे हैं। एक से 12 जुलाई तक कोरोना के 170 नए केस आ चुके हैं। 30 जून को कोरोना संक्रमित मरीजों की सुख्या 1227 थी, यह अब बढकर 1397 पहुंच गई है। वहीं, जून तक कोरोना संक्रमित 86 मरीजों की मौत हुई थी, यह आंकडा 92 पहुंच गया है। सीएमओ डॉ आरसी पांडे ने बताया कि लोग मास्क और शारीरिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं, जिन बाजारों में केस मिल रहे हैं, उन्हें बंद करने की सिफारिश जिला प्रशासन से की गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.