तंत्र के गणः पढ़ें ताज की नगरी आगरा के उन स्थलों के बारे में जो देते हैं सद्भावना का संदेश

तंत्र के गणः शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर मन्नत मांगने आते हैं सभी धर्मों के लोग। हजारों लोगों की पूरी होती हैं मनोकामनाएं। अबुल उलाह दरगाह व हजरत ख्वाजा सैय्यद शेख फतेहउद्दीन बल्की की दरगाह हैं सदभाव की मिसाल।