Move to Jagran APP

Events in Agra: ताजमहल के साये में अर्ह योग प्रशिक्षण, वहीं सेवा आगरा का निश्शुल्क चिकित्सा शिविर, जानिए और क्या होगा आगरा में खास

सामाजिक संस्था सेवा आगरा रविवार को न्यू राजामंडी स्थित अपना घर सेवा समिति पर एक दिवसीय निश्शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन करेगी। लीडर्स आगरा रविवार को तीसरे पहर चार बजे मिशन महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत पांच निर्धन व विधवा महिलाओं को सिलाई मशीन का निश्शुल्क वितरण करेगी।

By Prateek GuptaEdited By: Published: Sun, 17 Oct 2021 08:49 AM (IST)Updated: Sun, 17 Oct 2021 08:49 AM (IST)
Events in Agra: ताजमहल के साये में अर्ह योग प्रशिक्षण, वहीं सेवा आगरा का निश्शुल्क चिकित्सा शिविर, जानिए और क्या होगा आगरा में खास
आगरा में रविवार को विभिन्‍न धार्मिक एवं सांस्‍कृतिक गतिविधियां होंगी।

आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा दिगंबर जैन परिषद रविवार को ताजगंज स्थित ताजखेमा में अर्ह-ए-ताज कार्यक्रम का आयोजन करेगा। मुनिश्री प्रणम्य सागर व चंद्र सागर महाराज के सानिध्य में सुबह छह बजे से होने वाले कार्यक्रम में श्रद्धालुओं को अर्ह योग (मानस योग) का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम में विभिन्न प्रांतों के करीब 500 से अधिक श्रद्धालु शामिल होंगे।

loksabha election banner

वहीं महिला पतंजलि योग समिति उप्र पश्चिम रविवार को योग षट्कर्म प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन करेगी।जयपुर हाउस स्थित पांडव नगर में सुबह छह बजे से होने वाले आयोजन में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से राज्य प्रभारी श्रीदेवी दीदी द्वारा योग प्रशिक्षण दिया जाएगा।

चिकित्सा शिविर आज

सामाजिक संस्था सेवा आगरा रविवार को न्यू राजामंडी स्थित अपना घर सेवा समिति पर एक दिवसीय निश्शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन करेगी। सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक चलने वाले शिविर में आइवी हास्पिटल मोहाली के निदेशक और हेड डा. भानु सलूजा खुद के द्वारा इजाद आधुनिकतम टीएमटी तकनीक से मरीजों का निश्शुल्क चेकअप करेंगे। शिविर में जोड़ों के दर्द से परेशान मरीज निश्शुल्क पंजीकरण कराकर लाभ उठा सकते हैं।

मां लक्ष्मी-गणेश यज्ञ

विश्व जागृति मिशन आगरा मंडल रविवार को सदर बाजार स्थित माना मंडपम मां लक्ष्मी व गणेश यज्ञ का आयोजन करेगी। सुबह आठ बजे से होने वाले आयोजन में क्षेत्रीय निवासी हिस्सा लेंगे।

पट्टिका का अनावरण

रावतपाड़ा, खालसा गली स्थित प्रथम प्राइमरी स्कूल के भवन पर भूमि प्रदाता क्षेत्र बजाजा कमेटी के नाम की स्थापित पट्टिका का अनावरण किया जाएगा। आयोजन तीसरे पहर तीन बजे से होगा।बता दें कि उक्त भूमि 125 वर्ष पहले राम स्वरूप गर्ल्स इंटर कालेज द्वारा प्रदान की गई थी।

सहयोग कार्यक्रम

सामाजिक संस्था लीडर्स आगरा रविवार को तीसरे पहर चार बजे मिशन महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत पांच निर्धन व विधवा महिलाओं को सिलाई मशीन का निश्शुल्क वितरण करेगी। आयोजन खतैना रोड, लोहामंडी स्थित पारस पर्ल्स सोसायटी में होगा।

प्रवचन

मुनि वीर सागर रविवार सुबह आठ बजे से मोतीकटरा स्थित दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में ससंघ प्रवचन देंगे। वहीं जैन आचार्य ज्ञानचंद महाराज न्यू राजामंडी स्थित महावीर भवन सुबह आठ बजे से प्रवचन देंगे।

परीक्षा आज

प्रदेश के सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापक के 1504 और प्रधानाध्यापक के 390 पद पर भर्ती के लिए प्रस्तावित परीक्षा रविवार को होगी। जिले में परीक्षा 58 केंद्रों पर होगी, जिसमें 26869 अभ्यर्थी दो पाली में परीक्षा देंगे। पहली पाली में सहायक अध्यापक पद के लिए परीक्षा सुबह 10 से साढ़े 12 बजे तक होगी। इसमें 26869 अभ्यर्थी 58 केंद्रों पर परीक्षा देंगे। वहीं दूसरी पाली में प्रधानाध्यापक पद के लिए परीक्षा दोपहर दो से तीसरे पहर तीन बजे तक तीन केंद्रों पर होगी। इसमें 1413 अभ्यर्थी शामिल होंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.