Move to Jagran APP

हर ओर से गूंजी आवाज, पर्यावरण बचाकर संवार लो कल और आज

विश्व पर्यावरण दिवस पर शहर में हुए विभिन्न आयोजन। रैली पौधारोपण, नाटक से किया गया लोगों को जागरुक।

By JagranEdited By: Published: Tue, 05 Jun 2018 04:58 PM (IST)Updated: Tue, 05 Jun 2018 04:58 PM (IST)
हर ओर से गूंजी आवाज, पर्यावरण बचाकर संवार लो कल और आज
हर ओर से गूंजी आवाज, पर्यावरण बचाकर संवार लो कल और आज

आगरा(जागरण संवाददाता): एक ही प्रयास कि धरती पर रहे पर्यावरण का सदैव वास। चहकें चिड़ियां और हरी भरी हो धरती की हर बगिया। हवा में स्वच्छता की महक, नदियों में रह सदैव की जल की लहर। विश्व पर्यावरण दिवस पर शहरभर में इसी सोच के साथ विभिन्न आयोजन हुए। रैली, पौधारोपण, नाटिका आदि माध्यमों से जन जागरुकता अभियान चलाए गए। नगर निगम द्वारा नगर निगम से पालीवाल पार्क तक निकाली गई। अपर नगर आयुक्त विजय कुमार, मुख्य अभियंता तरुण शर्मा, डॉ. आनंद राय सहित अन्य मौजूद रहे। आगरा विकास प्राधिकरण, पर्यटन और उद्यान विभाग द्वारा कछपुरा गांव में जन जागरुकता एवं सहभागिता रैली निकाली गई। एडीए उपाध्यक्ष राधेश्याम मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली का आयोजन विश्व बैंक सहायतित उप्र प्रो- पुअर पर्यटन विकास परियोजना की सहयोगी संस्था आदर्श सेवा समिति द्वारा किया गया।

loksabha election banner

परियोजना क्षेत्र में कछपुरा और शाहजहां उद्यान में पौधारोपण भी हुआ।

अग्रबंधु समन्वय समिति ने बल्केश्वर स्थित पार्क में करीब 150 पौधे रोपित किए और जागरुकता रैली क्षेत्र में निकाली। मुख्य अतिथि न्यायायिक विधिक प्राधिकरण के सचिव विजय बहादुर सिंह, डीएफओ मनीष मित्तल, वन क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षण केंद्र दिनेश पांडे, वन क्षेत्राधिकारी शहर बीएस तोमर, जज डीके सिंह और कैप्टन शीला बहल थीं। इस अवसर पर अध्यक्ष बीके अग्रवाल, सचिव प्रकाश चंद, संयोजक चंद्रेश गर्ग, कृष्ण कुमार, गिर्राज बंसल, सोनू मित्तल आदि उपस्थित रहे। संचालन रमन अग्रवाल ने किया।

फिल्म थियेटर क्रिएशन गु्रप द्वारा पालीवाल पार्क में पर्यावरण की रक्षा- हरियाली की सुरक्षा विषय पर नाटक का मंचन किया गया। अध्यक्ष अनिल जैन ने बतया कि नाटक के माध्यम से वृक्षों के अंधाधुंध कटान पर कटाक्ष किया गया। कल जब शुद्ध हवा नहीं रहेगी तो पानी की बोतल की तरह ऑक्सीजन भी साथ लेकर चलना पड़ेगा।

इसके बाद ब्लड बॉक्स संस्था के साथ मिलकर पालीवाल पार्क में ही लाइब्रेरी के पास नाटक का मंचन और पौधारोपण किया। नाटक का निर्देशन उमा शंकर मिश्र ने किया। रुचि कौर, एसके जैन, महेश, तुषार, विवेका, अर्निका आदि ने अभिनय किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.