Move to Jagran APP

Treatment of CoronaVirus: कोरोना मरीज भर्ती करने से निजी अस्पतालों का इन्कार, एसएन में आइसीयू फुल

Treatment of CoronaVirus12 सितंबर के अंक में कोरोना की रफ़्तार तेज। इंतजामों की धीमी पीडीएफ लगाई जा सकती है ​कोरोना मरीज भर्ती करने से निजी अस्पतालों का इन्कार। एसएन में आइसीयू फुल एसएन में 200 बेड के दो कोविड हॉस्पिटल में 120 मरीज भर्ती।

By Tanu GuptaEdited By: Published: Tue, 22 Sep 2020 05:33 PM (IST)Updated: Tue, 22 Sep 2020 05:33 PM (IST)
Treatment of CoronaVirus: कोरोना मरीज भर्ती करने से निजी अस्पतालों का इन्कार, एसएन में आइसीयू फुल
एसएन मेडिकल कॉलेज में सघन चिकित्सा ​कक्ष आइसीयू फुल है।

आगरा, जागरण संवाददाता। कोरोना बेकाबू हो गया है। पिछले 48 घंटे में 292 नए केस आए हैं। सोमवार को निजी अस्पतालों ने बेड फुल होने पर कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती करने से इन्कार कर दिया। एसएन मेडिकल कॉलेज में सघन चिकित्सा ​कक्ष आइसीयू फुल है। ऐसे में कोरोना संक्रमित गंभीर मरीज भर्ती करने में समस्या आ रही है। कोरोना संक्रमित सक्रिय केस 938 पहुंच गए हैं। इसमें से 610 होम आइसोलेशन घर पर रहकर इलाज में हैं। एसएन मेडिकल कॉलेज में 100 100 बेड के दो कोविड हॉस्पिटल में 120 मरीज भर्ती हैं। यहां 26 बेड का आइसीयू है। यह फुल है, बाल रोग ​विभाग में बने 100 बेड के कोविड हॉस्पिटल में 20 बेड का आइसीयू है। मगर, अभी यह आइसीयू चालू नहीं है। ऐसे में कोरोना के नए केस आने पर कोविड हॉस्पिटल में भर्ती करने में समस्या आ रही है। निजी अस्पताल नए मरीज भर्ती नहीं कर रहे हैं। एसएन में गंभीर मरीजों के लिए आइसीयू में बेड खाली नहीं हैं। 20 से अधिक मरीज दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में करा रहे इलाज कोरोना संक्रमित गंभीर मरीज बेड ना मिलने पर दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम के कोविड अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। डॉक्टर, कारोबारी सहित 20 से अधिक कोरोना संक्रमित आगरा से बाहर ​इलाज करा रहे हैं।

loksabha election banner

सरकारी हॉस्पिटल

एसएन मेडिकल कॉलेज एल थ्री 216 बेड आइसीयू में 26 बेड, सभी में वेंटीलेटर की सुविधा, 120 मरीज भर्ती 44 मरीज अन्य जनपद के एचआईटीएम मथुरा एल वन 450 बेड 14 भर्ती। ​

निजी अस्पताल

प्रभा हॉस्पिटल एल वन, एल टू 60 58 मरीज, 13 मरीज अन्य जनपद के नयति हॉस्पिटल एल वन, एल टू, एल थ्री 60 बेड, 33 मरीज भर्ती, 23 मरीज अन्य जनपद के रामरघु हॉस्पिटल एल वन, एल टू, एल थ्री 140 बेड, 55 बेड , 20 मरीज। अन्य जनपद के यशवंत हा​स्पिटल एल टू , 60 बेड एक भी मरीज नहीं कोई मरीज भर्ती नहीं, मामूली लक्षण वाले मरीजों के लिए कोविड हॉस्पिटल पुष्पांजलि हॉस्पिटल एल वन 25 मूलचंद हॉस्पिटल एल वन एल टू 100 बेड आरक्षित निजी कोविड हॉस्पिटल कोरोना संक्रमित नए मरीज भर्ती नहीं कर रहे हैं। वहीं, निजी अस्पताल में भर्ती हो रहे मरीजों में कोरोना की पुष्टि होने से समस्या आ रही है। ऐसे में साथी चिकित्सकों से अस्पताल में ही

कोरोना संक्रमित मरीज को कोविड हॉस्पिटल में भर्ती करने के इंतजाम ना होने तक का रेड जोन में इलाज करने के लिए कहा गया है।

डॉ आरएम पचौरी, अध्यक्ष आइएमए,

आगरा निजी अस्पतालो से गंभीर मरीजों को एसएन में रेफर किया जा रहा है, इससे समस्या हो रही है। इमरजेंसी और कोविड हॉस्पिटल के आइसीयू फुल हैं। पुराने स्त्री रोग विभाग में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए 20 अतिरिक्त बेड का इंतजाम किया जा रहा है।

डॉ संजय काला, प्राचार्य एसएन मेडिकल कॉलेज

कोरोना संक्रमित नए मरीज मामूली लक्षण के साथ आ रहे हैं, इन्हें होम आइसोलेट किया जा रहा है, एसएन में 150 से अधिक मरीज भर्ती होने पर जिला अस्पताल में 60 बेड का कोविड हॉस्पिटल शुरू कर दिया जाएगा।

प्रभु एन सिंह, डीएम


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.