Move to Jagran APP

Online Shopping: ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान अगर आपके साथ भी हो चुकी है धाेखाधड़ी तो कहीं इसके पीछे ये कारण तो नहीं

Online Shopping वृंदावन में आनलाइन शापिंग कंपनी के डिब्बों से सामान चुराते चार गिरफ्तार। ट्रक ड्राइवर अपने साथियों के मिलकर करवाता था चोरी। कंटेनर की सील तोड़कर कंपनी के डिब्बों से माल निकाल रहे थे। चेकिंग के दौरान कंटेनर के संदिग्ध खड़े होने पर चेक किया।

By Tanu GuptaEdited By: Published: Mon, 26 Oct 2020 04:47 PM (IST)Updated: Mon, 26 Oct 2020 04:47 PM (IST)
Online Shopping: ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान अगर आपके साथ भी हो चुकी है धाेखाधड़ी तो कहीं इसके पीछे ये कारण तो नहीं
वृंदावन में आनलाइन शापिंग कंपनी के डिब्बों से सामान चुराते चार गिरफ्तार।

आगरा, जेएनएन। ऑनलाइन सामान मंगवाने में यदि आपके साथ भी धाेखाधड़ी हो चुकी है। मोबाइल की जगह निकल चुका है पत्थर या कुछ और तो सावधान हो जाएं। ये गलती कपंनी की नहीं बल्कि माल को इधर से उधर ले जाने वाले ट्रक चालक की है। ट्रक चालक और अपराधियों की मिली भगत का इसी तरह का मामला वृंदावन में पकड़ में आया है। दरअसल यहां एक आनलाइन शापिंग कंपनी के सील बंद डिब्बों से आधा माल चुराने वाले गिरोह का वृंदावन पुलिस ने रविवार को पर्दाफाश कर दिया। गिरोह के मास्टरमाइंड समेत पुलिस ने चार को गिरफ्तार किया है। आरोपितों को पुलिस ने जेल भेज दिया।

loksabha election banner

इस तरह आया पकड़ में 

हैदराबाद से कंटेनर में आनलाइन शापिंग कंपनी अमेजन का सामान भरकर अलवर जिले के थाना तिजारा क्षेत्र के गांव ढाकपुरी निवासी वजीव, हरियाणा के पलवल जिले के उटावई थाना क्षेत्र के गांव रनपाला खुर्द झाडा निवासी इमरान, थाना वहीन क्षेत्र के गांव अलीमेव निवासी वसीम सोनीपत को जा रहे थे। वजीव और इमरान चालक थे, जबकि वसीम हेल्पर था। गरुण गोविंद मंदिर के समीप तीनों कंटेनर को खड़ा कर दिया। तीनों ने अपने साथी पलवल के थाना हसनपुर क्षेत्र के गांव मौहर का नगला निवासी शमीम को बुला लिया। इंस्पेक्टर वृंदावन अनुज कुमार ने बताया, कंटेनर की सील तोड़कर कंपनी के डिब्बों से माल निकाल रहे थे। चेकिंग के दौरान कंटेनर के संदिग्ध खड़े होने पर चेक किया। चारों को डिब्बों से माल चुराते हुए पकड़ लिया।

इस तरह बदलते थे सामान 

शमीम इस गिरोह का मास्टरमांइड है। वह डिब्बों की सील तोड़कर उससे सामान निकालने के बाद हूबहू ऐसी ही सील लगाने में माहिर है। पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है। आरोपितों से कंटेनर की सील यंत्रों में एक राड, एक एलंकी, एक जंजीर, एक लोहे की कील, सील लगाने का केमिकल भरी निडिल, तीन चाबी और एक दर्जन कार्टून सील्ड बरामद किए गए है। जैंत पुलिस चौकी प्रभारी अरविंद सिंह, गौरव वर्मा, कांस्टेबल धीरेंद्र कुमार, जाहिद हुसैन, संदीप कुमार भी टीम शामिल थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.