Move to Jagran APP

PM Modi rally : पढ़ाई-कमाई-दवाई-सिंचाई और जन-जन की सुनवाई के लिए सरकार प्रतिबद्ध

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगरा में करीब पांच हजार करोड़ की विकासपरक योजनाओं की सौगात दी। गर्जना रैली और परिवर्तन रैली के बाद आज आगरा में तीसरी चुनावी अभियान रैली है।

By Nawal MishraEdited By: Published: Tue, 08 Jan 2019 06:33 PM (IST)Updated: Wed, 09 Jan 2019 06:12 PM (IST)
PM Modi rally :  पढ़ाई-कमाई-दवाई-सिंचाई और जन-जन की सुनवाई के लिए सरकार प्रतिबद्ध
PM Modi rally : पढ़ाई-कमाई-दवाई-सिंचाई और जन-जन की सुनवाई के लिए सरकार प्रतिबद्ध

आगरा, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा से पहले ही रैली मैदान भीड़ से फुल हो गया। पीएम ने रैली मंच पर पहुंचते ही हाथ हिलाकर सबका अभिवादन किया। उनके स्वागत की औपचारिकताएं भी पूरी की गई है। इसके बाद उन्होंने हजारों करोड़ की परियोजनाएं लोकार्पण और शिलान्यास के रूप में जनता को सौंपी।मोदी ने यह कहकर जब-जब आपसे समर्थन मांगा आपने दिया, रैली को चुनावी अभियान बना दिया। साथ ही पढ़ाई, कमाई, दवाई , सिंचाई और जन-जनकी सुनवाई के लिए भाजपा सरकार प्रतिबद्धता जताकर भाजपा का जनहितकारी एजेंडा लोगों के सामने रख दिया। मंच पर आए तो नए साल की विलंब से बधाई और जाते समय मकर संक्राति की एडवांस में बधाई दे दी।

loksabha election banner

समय के साथ बढ़ती गई भीड़

इससे पहले जैसे-जैसे पीएम के आगमन का समय नजदीक आता गया। सभास्थल पर लोगों की भीड़ बढ़ने लगी। भीड़ में केवल समर्थक ही नहीं गांव देहात से आने वाली सड़कों पर लोग आते नजर आए। अपने नेता को सुनने के लिए लोग कई किमी की दूरी तय करके आए। हर वाहन का रुख सभास्थल ओर दिखता नजर आया। पीएम ने अपने संबोधन की शुरुआत भारत माता की जय के साथ शुरू की। गर्जना रैली और परिवर्तन रैली के बाद आज मोदी की आगरा में तीसरी चुनावी अभियान रैली है। 

रैली स्थल पर अपार भीड़

काले स्वेटर, जैकेट, टोपी और कपड़े उतरवाए

आज महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सर्द हवाओं से बेखबर आगरा की भीड़ के बीच गर्माहट महसूस करते रहे। रैली स्थल के आगरा कोठी मीना बाज़ार मैदान में दूर दूर से लोग पैदल आते दिखते रहे। प्रवेश द्वार पर चेकिंग के दौरान काले स्वेटर, जैकेट, टोपी और कपड़े उतरवाए गए। महिलाओं के काले बैग भी बाहर रखवाए गए। संबोधन चलता रहा और भीड़ का तांता लगा रहा। लोगों की कतारें रुकतीं नहीं दिखीं। मोदी के आने से पहले रैली मैदान फुल हो गया। लोगों की भीड़ नए ठिकाने खोजकर अपने नेता को सुनने के लिए आतुर दिखी। राजनीतिक विश्लेषकों की नजर में पीएम का यह दौरा चुनावी अभियान की शुरुआत माना जा रहा है। इसके पिछले लोकसभा और यूपी के विधानसभा की जीत के नजरिए से देखा जा रहा है।

वीवीआइपी सूची में कटौती

उत्साह के आलम में पीएम संग मंच साझा करने करने वालों की संख्या में कटौती कर दी गई है। जिला स्तर से 34 वीवीआइपी की सूची फाइनल की गई थी लेकिन बाद में इसे 14 कर दिया गया। राज्यपाल राम नाईक, सीएम योगी आदित्यनाथ, जापान  के राजदूत केंसी हिरामत्शु, डिप्टीसीएम डॉ. दिनेश शर्मा, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री आशुतोष टंडन, क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी, प्रभारी गोविंद नारायण शुक्ला, सांसद रामशंकर कठेरिया, बाबूलाल चौधरी, राज्यसभा सदस्य अनिल जैन, मेयर नवीन जैन, जिलाध्यक्ष श्याम भदौरिया, महानगर अध्यक्ष विजय शिïवहरे मौजूद रहे। 

पौने दो घंटे आगरा में मोदी

प्रधानमंत्री सवा तीन बजे से आगरा में आकर पांच बजे के रवाना होने का करीब पौने दो घंटे का कार्यक्रम रहा है। पीएम की राज्यपाल रामनाईक व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री की अगवानी की। प्रधानमंत्री की सभा में जापान के राजदूत केंसी हिरामत्शु की मौजूदगी भी खास रही। उनकी मौजूदगी के बारे में बताया जा रहा है कि गंगा जल परियोजना और नमामि गंगे परियोजना जापान की मदद से चल रही हैं। इसलिए राजदूत को आमंत्रित किया गया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.