Move to Jagran APP

जन्मोत्सव पर भक्तों ने हनुमान जी का किया गुणगान

हनुमान जी के जन्मोत्सव पर मंदिरों में सजे फूल बंगले लोगों ने चढ़ाया चोला

By Edited By: Published: Sat, 20 Apr 2019 07:00 AM (IST)Updated: Sat, 20 Apr 2019 07:01 AM (IST)
जन्मोत्सव पर भक्तों ने हनुमान जी का किया गुणगान
जन्मोत्सव पर भक्तों ने हनुमान जी का किया गुणगान
आगरा,जागरण संवाददाता। रघुवंश शिरोमणि भगवान राम के अनन्य भक्त हनुमानजी का जन्मोत्सव पर शुक्रवार को आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। मनमोहक फूल बंगला सजाए गए। मंदिरों में विभिन्न प्रकार की सजावट की गई। मंदिरों में देर रात तक हनुमानजी का गुणगान होता रहा। वहीं शहर में जगह-जगह भंडारे के आयोजन किए गए। हनुमान मंदिरों में भक्ति और सेवा के भाव में लीन भक्त सुबह से ही दर्शन के लिए पहुंचने लगे। कहीं हनुमान चालीसा की गूंज थी तो कहीं बजरंग बली की जय-जयकार। हनुमान जयंती के अवसर पर मंदिरों से लेकर पंडालों तक हवन, पूजा, अर्चना हुई। इस दौरान मंदिरों में छप्पन भोग, फूल बंगले सजाए गए और जमकर भंडारे भी हुए। इस अवसर पर किसी ने प्याऊ लगवाई। सुंदरकांड, हनुमान चालीसा, भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूमे। शहर के प्रमुख मंदिर बेलनगंज यमुना किनारा स्थित बडे़ हनुमान मंदिर, बल्केश्वर चौराहा स्थित हनुमान मंदिर, सेठ गली स्थित पाताल पुरी मंदिर और क्लार्क शिराज स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में फूल बंगला सजाए गए। बिल्वकेश्वर महादेव मंदिर, बल्केश्वर पर हनुमानजी का भव्य श्रंगार और फूल बंगला सजाया गया। इस अवसर पर सुंदरकांड का पाठ हुआ। ट्रांस यमुना कॉलोनी स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर पर भव्य श्रृंगार दर्शन हुए। महंत विजय शुक्ला ने आरती कर प्रसाद वितरण किया। खंदारी चौराहे स्थित हनुमान मंदिर पर हनुमान जयंती के अवसर पर भव्य फूल बंगला सजा हवन, आरती की गई। इस अवसर पर भंडारे का आयोजन भी हुआ। गंगेगौरी बाग आवास समिति, बल्केश्वर द्वारा हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में मंदिर में फूल बंगला सजाया गया। साकेत कॉलोनी चौराहा स्थित चामुंडा मंदिर पर श्रद्धालुओं द्वारा प्याऊ लगवाई गई। खंदारी चौराहा स्थित हनुमान मंदिर पर फूल बंगला सजाया गया। हनुमान जी के दर्शन के लिए देर रात तक श्रद्धालु आते रहे। दिन में यहां हवन-यज्ञ होता रहा। कमला नगर ई ब्लॉक स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर पर फूल बंगला, सुंदर काड हुआ। इसमें अशोक अग्रवाल, अनुपम अग्रवाल आदि मौजूद रहे। मंदिर में सजाई गई झांकियां प्राचीन मंदिर श्री हनुमान जी महाराज, लंगड़े की चौकी पर दस दिवसीय हनुमान जयंती महोत्सव पर भव्य आयोजन हुआ। मंदिर में हनुमान की स्वचलित आकर्षक झांकियां सजाई गईं। प्रसिद्ध किशोर और सुधीर बैंड द्वारा भक्तिमय धुनें बजाई गईं। शाम महंत डोरीदास उपाध्याय द्वारा महाआरती की गई। मंदिर प्रांगण में लगी झांकियां सभी को आकर्षित करती थीं। मंदिर पर हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में चल रही श्रीमदभागवत सप्ताह का समापन 23 अप्रैल को होगा। इस मौके पर गोविंद उपाध्याय, भरत, श्याम, राघव उपाध्याय और लखन आदि उपस्थित रहे। सुंदरकांड का हुआ आयोजन -लोहामंडी स्थित राधेश्याम ट्रस्ट द्वारा मंदिर श्री ज्वाला प्रसाद जी नौबस्ता में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बाल आयोग सदस्य डॉ. साक्षी बैजल, डॉ, रेनू वर्मा, प्रदीप शंकर वर्मा, नरेश कुमार, हरवीर सिंह आदि मौजूद रहे। सेंट जांस चौराहा हनुमान मंदिर में सजा फूल बंगला -सेंट जॉंस चौराहा स्थित हनुमान मंदिर पर आकर्षक फूल बंगला सजाया गया। देर रात तक श्रद्धा की धारा बही। सुंदरकाड के बाद सवा मन प्रसाद का वितरण किया गया। देर रात तक यहां दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.