Move to Jagran APP

मुडिया पूर्णिमा मेला में बढ़ा भीड़ का दवाब, सांड घुसने से मची अफरा तफरी Agra News

राधे- राधे से गूंज उठी गिरिराज की शिलाएं। 21 किमी का लंबा मार्ग आस्‍था के सैलाब के चलते संकरा नजर आ रहा। दो दिन और उमड़ेगा भक्‍तों का समुंद्र।

By Tanu GuptaEdited By: Published: Sun, 14 Jul 2019 01:21 PM (IST)Updated: Sun, 14 Jul 2019 01:21 PM (IST)
मुडिया पूर्णिमा मेला में बढ़ा भीड़ का दवाब, सांड घुसने से मची अफरा तफरी Agra News
मुडिया पूर्णिमा मेला में बढ़ा भीड़ का दवाब, सांड घुसने से मची अफरा तफरी Agra News

आगरा, जेएनएन।  आस्था का पर्वत, विश्वास का सागर, श्रद्धा का सैलाब। पर्वतराज की धरा में मानो आज तीनों लोकों का वैभव सिमट गया हो। आंखों में प्रभु दर्शन की लालसा तो जुबान पर राधे-राधे के बोल ने गोवर्धन तलहटी को भक्ति का सागर बना दिया है। पांच दिनों तक चलने वाले मुडि़या पूर्णिया मेले में तीसरे दिन भीड़ का दवाब बढ़ गया। दसवीसा क्षेत्र में दोनों ओर से आ रहे भक्‍तों के रेले से स्थिति बेकाबू होती दिखी। तभी अचानक भीड़ के बीच में सांड आने से अफरा तफरी मच गई। गनीमत रही कि स्थिति को समय रहते काबू में कर लिया गया।  

loksabha election banner

मानव माला से सजे गोवर्धन पर्वत का सौंदर्य देखते ही बनता है। मुडिय़ा पूर्णिमा मेला के तीसरे दिन चारों दिशाओं से उमड़े जनसमुद्र से 21 किलोमीटर लंबा मार्ग और गोवर्धन की गलियां सकरी नजर आने लगी हैं। मुडिय़ा मेला का आयोजन 12 से 16 जुलाई तक है।

सांझ ढले रोशनी के साथ मेला के वैभव का गुणगान करती लाइटें परिक्रमा मार्ग को चकाचौंध कर रही हैं। रविवार को सुबह से आग बरसाते सूर्य देव, गर्मी की प्रचंडता और तपिश भरा वातावरण भी भक्तों की श्रद्धा को डिगाने की जुर्रत नहीं कर रहा। सप्तकोसीय परिक्रमा के दौरान बनी सघन मानव शृंखला के मोती भले ही दिन में कम बिखरे नजर आएं, लेकिन रात में मानव माला टूटने का नाम नहीं ले रही है। गोवर्धन का कण-कण गिरिराज प्रभु की भक्ति में सराबोर नजर आया। विभिन्न जाति और भाषाओं के मिश्रण से बस एक ही नाम निकलता है गिरिराज महाराज की जय, राधे-राधे, श्री राधे। कुछ ऐसा ही खूबसूरत नजारा मुडिय़ा मेला के दौरान शनिवार देर रात तक बना रहा। 

दूध की जगह चढ़ाए पैसे

मंदिरों में श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए कई भक्त प्रभु का दूध अभिषेक नहीं कर सके। तलहटी के प्रमुख मंदिरों में लगी लाइन के कारण श्रद्धालु दूध की जगह मंदिर में पैसे चढ़ाते नजर आए।

सीसीटीवी की जद में मेला क्षेत्र

सात कोसीय परिक्रमा मार्ग में जगह-जगह सीसीटीवी लगाए हैं। आतंकी घटनाओं से सजग बम निरोधक दस्ता मेला क्षेत्र में शनिवार को भी चेङ्क्षकग करता रहा। प्रमुख मंदिर एवं समीप सजी दुकानों की बारीकी से चेकिंग की गई।

सादा कपड़ों में पुलिस की तैनाती

मेला क्षेत्र में छेड़छाड़ की घटनाओं पर रोकथाम एवं चेन स्नेचरों पर नजर रखने के लिए सादा कपड़ों में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। खासकर प्रमुख दानघाटी मंदिर, मुकुट मुखारविंद मंदिर एवं जतीपुरा मुखारङ्क्षवद मंदिर के आसपास सादा में पुलिस तैनात है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.