Move to Jagran APP

Accident on Yamuna Expressway: आमने सामने की टक्‍कर में एक दर्जन घायल Agra News

टवेरा और ईको गाड़ी आपस में टकराई। राया इंटरचेंज पर हुआ हादसा।

By Tanu GuptaEdited By: Published: Fri, 11 Oct 2019 12:58 PM (IST)Updated: Fri, 11 Oct 2019 12:58 PM (IST)
Accident on Yamuna Expressway: आमने सामने की टक्‍कर में एक दर्जन घायल Agra News
Accident on Yamuna Expressway: आमने सामने की टक्‍कर में एक दर्जन घायल Agra News

आगरा, जेएनएन। हादसोंं का एक्‍सप्रेस कहे जाने वाले यमुना एक्‍सप्रेस वे प शुक्रवार को फिर एक और हादसा हो गया। दो वाहनों की आमने सामने की टक्‍कर के चलते एक दर्जन लोग घायल हो गए। फिलहाल घायलों को पुलिस ने अस्‍पताल में भर्ती करा दिया है।

prime article banner

दरअसल यमुना एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार सुबह मथुरा जिले के राया इंटरचेंज पर टवेरा और ईको गाड़ी टकरा गईं। हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। राया कट पर आगरा साइड पर नीचे उतरने के दौरान इको गाड़ी की विपरीत दिशा से आ रही टवेरा गाड़ी से आमने सामने की भिड़ंत हो गई। टक्‍कर होते ही दोनों वाहनों में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीणों ने जब हादसे का मंजर देखा तो घायलों की मदद के लिए दौड़े। पुलिस को सूचित कर गाडि़यों में फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हादसे में टवेरा सवार चालक रकम निवासी डीग भरतपुर के अलावा विनोद, तानिया, जया, मोनिका, अश्वनी शर्मा, गिरधर ,गोपाल निवासी मथुरा एवं इको कार में सवार चालक सोनू, तरुनव एवं जितेंद्र निवासी बाजना घायल हो गए।

कंटेनर ने मारी ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर, आठ घायल

मैनपुरी के थाना औंछा क्षेत्र के गांव ईसई गोपालपुर निवासी राजीव पुत्र बाबूराम अपने ट्रेक्टर ट्रॉली पर लहसुन के लगभग 75 बोरे लादकर कुरावली स्थित लहसुन मंडी लेकर जा रहा था। जैसे ही वह कुरावली घिरोर मार्ग पर स्थित गांव विशनपुर में बने ब्रेकर पर पहुंचा, तभी पीछे से आ रहे कंटेनर ने ट्रैक्टर-ट्राली में टक्कर मार दी। जिससे दोनों वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने गड्ढों में जाकर पलट गए। ट्रैक्टर ट्राली में लहसुन के बोरों के ऊपर बैठे किसान कमला देवी पत्नी जितेंद्र निवासी नगला केहरी, भूपेंद्र पुत्र बाबूराम निवासी नगला केहरी थाना औंछा, जितेंद्र पुत्र रामप्रकाश निवासी नगला मंगली, सीमा पत्नी जालंधर सिंह निवासी गोपालपुर, देवेंद्र पुत्र रामभरोसे, उषा पत्नी विपिन सूरज पुत्र जय सिंह निवासी ग्राम ईसई गोपालपुर और ट्रक में फीरोजाबाद से बैठकर आ रहे भूरे पुत्र श्रीचंद निवासी शांति नगर फीरोजाबाद घायल हो गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की मदद से थाना प्रभारी शिव कुमार सिंह चौहान ने सभी घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां कमला देवी पत्नी जितेंद्र निवासी नगला कहरी और उषा पत्नी के निवासी गोपालपुर की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। टक्कर लगने के उपरांत कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.