Move to Jagran APP

राहतभरी है ये खबर, नहीं बनें हैं अभी तक वोटर तो मिल गया है ये एक और मौका Agra News

22 जनवरी तक चलेगा विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान। अब तक 12265 लोगों ने वोटर बनने के लिए किया आवेदन।

By Tanu GuptaEdited By: Published: Fri, 10 Jan 2020 02:08 PM (IST)Updated: Fri, 10 Jan 2020 02:08 PM (IST)
राहतभरी है ये खबर, नहीं बनें हैं अभी तक वोटर तो मिल गया है ये एक और मौका Agra News
राहतभरी है ये खबर, नहीं बनें हैं अभी तक वोटर तो मिल गया है ये एक और मौका Agra News

आगरा, जागरण संवाददाता। अगर आप अभी तक मतदाता नहीं बने हैं तो आपके लिए विशेष मौका है। 22 जनवरी तक विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलेगा। अब तक चले अभियान में 12265 लोगों ने वोटर बनने के लिए आवेदन किया है। 12 जनवरी को विशेष अभियान चलेगा। जिले के 3300 बूथों पर सुबह दस से शाम चार बजे तक बूथ लेवल अफसर (बीएलओ) मिलेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश चंद्र ने बताया कि वर्तमान में 33 लाख वोटर हैं। जो भी नए आवेदन आए हैं, उनकी जांच की जा रही है। जल्द इन्हें सूची में शामिल किया जाएगा। हर बीएलओ को निर्देश दिए गए हैं कि निर्धारित समय में बूथ पर मौजूद रहें। 

loksabha election banner

5517 लोग बनेंगे पहली बार वोटर

इस साल चल रहे विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान में 5517 युवा ऐसे हैं। जो पहली बार वोटर बनेंगे। सबसे अधिक एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र में 1745 और सबसे कम खेरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 195 हैं।

5419 महिलाओं ने किया आवेदन

विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान में 5419 महिलाओं ने वोटर बनने के लिए आवेदन किया है। सबसे अधिक एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र में 1480 और सबसे कम फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र में 293 हैं।

फॉर्म एक नजर में

- फॉर्म 6 : पहली बार वोटर लिस्ट में नाम शामिल कराने या फिर एक विस क्षेत्र से दूसरे में नाम शामिल करवाने के लिए।

- फॉर्म 7 : मतदाता सूची से नाम कटवाने के लिए

- फॉर्म 8 : नाम, पता, उम्र गलत अंकित होने पर उसे ठीक करवाने के लिए

हेल्पलाइन नंबर

1950

वेबसाइट

www.eci.nic.in

कहां से कितने आए आवेदन

विधानसभा क्षेत्र का नाम, फॉर्म 6, मृतक वोटर, शिफ्टेड वोटर, डुप्लीकेट

एत्मादपुर, 2919, 63, 46, 31

आगरा छावनी, 680, 258, 220, 126

आगरा दक्षिण, 614, 233, 260, 156

आगरा उत्तर, 877, 236, 252, 234

आगरा ग्रामीण, 974, 315, 226, 234

फतेहपुरसीकरी, 3070, 252, 245, 61

खेरागढ़, 470, 290, 187, 137

फतेहाबाद, 1247, 119, 183, 137

बाह, 1414, 260, 40, 183  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.