Move to Jagran APP

Railways: नई दिल्ली इंटरसिटी का बदल गया समय, कैंट स्टेशन से अब इस समय चलेगी ट्रेन

Railways शनिवार सुबह 5.45 बजे कैंट से रवाना होगी नई दिल्ली इंटरसिटी। एक अक्टूबर से ट्रेनों के संचालन में हो रहा है बदलाव। कई ट्रेनों की गति में होगी बढ़ोतरी। आगरा मंडल में कई गाड़ियों का विस्तार भी किया गया है।

By amit dixitEdited By: Abhishek SaxenaPublished: Fri, 30 Sep 2022 09:31 PM (IST)Updated: Fri, 30 Sep 2022 09:31 PM (IST)
Railways: नई दिल्ली इंटरसिटी का बदल गया समय, कैंट स्टेशन से अब इस समय चलेगी ट्रेन
Railways: आगरा कैंट से नए समय पर रवाना होगी नई दिल्ली इंटरसिटी।

आगरा, जागरण संवाददाता। शनिवार से नई दिल्ली इंटरसिटी आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से सुबह छह के बदले 5.45 बजे रवाना होगी। कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस कैंट स्टेशन पर सुबह 10.40 के बदले 10.15 बजे पहुंचेगी।

loksabha election banner

इन ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव

ट्रेन का नाम, स्टेशन का नाम, निवर्तमान समय, एक अक्टूबर से प्रस्थान का समय- आगरा कैंट-मैनपुरी मेमू, आगरा कैंट, शाम 4.35 बजे, शाम 4.15 बजे- मथुरा-कासगंज एक्सप्रेस, मथुरा जंक्शन, सुबह 5.40 बजे, 5.45 बजे- अलवर मथुरा एक्सप्रसे, मथुरा जंक्शन, शाम 4.50 बजे, 4.55 बजे

यह हैं नई ट्रेन

  • इंदौर-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी
  • दिल्ली-सोगरिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस, प्रतिदिन
  • खजुराहो, टीकमगढ़ एक्सप्रेस, प्रतिदिन
  • कानपुर ब्रह्मवर्त मेमू विशेष ट्रेन, प्रतिदिन
  • फफूंद-इटावा मेमू, प्रतिदिन

ये भी पढ़ें... Agra Fort: शाहजहां के आखिरी लम्हों की ये दास्तां, एक बुर्ज में कैद रहा था ताजमहल बनवाने वाला शहंशाह

इन ट्रेनों का विस्तार

प्रयागराज-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस: सप्ताह में चार दिन वाया सीकर-चुरू-रतनगढ़- गोरखपुर-हिसार गोरखधाम एक्सप्रेस : प्रतिदिन भटिंडा तक- अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस, साप्ताहिक ट्रेन का विस्तार आसनसोल तक किया गया

गाड़ियों के टर्मिनल में परिवर्तन

  • प्रयागराज-उधमपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस: यह ट्रेन प्रयागराज के बदले अब सूबेदारगंज स्टेशन से चलेगी-
  • वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-प्रयागराज एक्सप्रेस

ये भी पढ़ें... Agra Fort देखने जा रहे हैं तो ये हैं अंदर की खूबसूरत जगहें, देखकर हो जाएगा दिल खुश

ट्रेनों के रूट में परिवर्तन

छपरा-लोकमान्य तिलक, टर्मिनस। यह साप्ताहिक ट्रेन है। एक नवंबर से यह ट्रेन चंदारी-कानपुर सेंट्रल-कानपुर गुड्स मार्शल-गोविंदपुरी-भीमसेन के बदले चंदारी-कानपुर सेंट्रल लोको केबिन-कानपुर गुड्स मार्शल-गोविंदपुरी-भीमसेन से होकर चलेगी। यह ट्रेन गोविंदपुरी स्टेशन में अब रुकेगी।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज जोन हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि एक अक्टूबर से कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। कई ट्रेनों की गति में बढ़ोतरी की गई है।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.