Move to Jagran APP

दो मैरिज होम में आग लगाई, स्टेज जलकर हुआ खाक

जगदीशपुरा के मारुति एस्टेट की घटना लपटों में घिरकर स्टेज खाक मालिक को रंजिश में आग लगाने की आशंका

By Edited By: Published: Tue, 16 Apr 2019 09:00 AM (IST)Updated: Tue, 16 Apr 2019 09:00 AM (IST)
दो मैरिज होम में आग लगाई, स्टेज जलकर हुआ खाक
दो मैरिज होम में आग लगाई, स्टेज जलकर हुआ खाक
आगरा, जागरण संवाददाता। जगदीशपुरा के मारुति एस्टेट स्थित मैरिज होम में रविवार आधी रात को अराजक तत्वों ने आग लगा दी। विकराल लपटों ने उसे बराबर में स्थित दूसरे मैरिज होम को भी चपेट में ले लिया। दोनों मैरिज होम के स्टेज खाक हो गए। जगदीशपुरा के अंगूठी गांव निवासी देवेंद्र और ललित का मारुति एस्टेट में शांति वाटिका मैरिज होम है। बराबर में ही देवेंद्र के ताऊ अलबतिया निवासी चौधरी महेंद्र सिंह का भी प्रेम वाटिका के नाम से मैरिज होम है। रविवार की आधी रात शांति वाटिका के स्टेज वाले हिस्से में किसी ने आग लगा दी। लपटें निकलती देख वहां तैनात गार्ड ने मैरिज होम मालिक देवेंद्र को जानकारी दी। सबमर्सिबल पंप चालू करके आग अपने स्तर से काबू करने की कोशिश की। तब तक लपटें विकराल रूप से धारण कर चुकी थीं। आग ने चौधरी महेंद्र सिंह के मैरिज होम को भी चपेट में ले लिया। इससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। वहां तैनात गार्ड और जुटे लोग आग काबू करने की कोशिश में जुट गए। आग दोनों मैरिज के एक हिस्से में पूरी तरह फैल चुकी थी। प्रेम वाटिका का टिन शेड ध्वस्त हो गया। इससे आग बुझाने वाले लोगों में दहशत फैल गई। मौके पर पहुंची अग्निशमन की दमकलों ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू में किया। तब तक दोनों मैरिज होम के स्टेज का हिस्सा खाक हो चुका था। शांति वाटिका के मालिक देवेंद्र ने अग्निकांड के पीछे साजिश की आश्ाका जताई। उनके अनुसार मैरिज होम में रंजिशन आग लगाई गई है। इंस्पेक्टर जगदीशपुरा प्रवीण कुमार के अनुसार मैरिज होम मालिक ने कोई तहरीर नहीं दी है, मामले की जांच की जा रही है। लपटों में घिरा कार शोरूम वर्कशाप सिकंदरा मंडी के पास स्थित कार शोरूम के वर्कशाप में सोमवार सुबह शार्ट सर्किट से आग लग गई। इससे वर्कशाप लपटों में घिर गया। वहां तैनात गार्ड की तत्परता से समय पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग को काबू में कर लिया। इससे वहां अधिक क्षति नहीं हुई। इस वर्ष के प्रमुख अग्निकांड -12 अप्रैल: ताजगंज में फतेहाबाद मार्ग स्थित त्रिवेणी गार्डन में भीषण आग से वहां रखा सामान जला। -10 अप्रैल: एत्माद्दौला के भगवान नगर में गत्ता फैक्ट्री में भीषण आग लगने से वहां रखा लाखों का माल हुआ खाक। बस्ती में फैली दहशत। 6 अप्रैल: फतेहपुर सीकरी के विद्या गार्डन में अराजक तत्व ने आग लगा दी। इससे वहां चार कमरों में रखा सारा सामान और जल गया। एक कमरे की छत ढह गई थी। -4 अप्रैल: हरीपर्वत के नेहरू नगर अपार्टमेंट की पार्किंग में शार्ट सर्किट से लगी आग। अग्निकांड तीन कारों समेत नौ वाहन जल गए। 30 मार्च: हरीपर्वत के फ्रीगंज में जूता फैक्ट्री और छत्ता में चंदा पान वाली गली में पैकेजिंग फैक्ट्री में भीषण आग से लाखों का नुकसान। 17 मार्च: फतेहाबाद के गांव पूठापुरा में सिलेंडर में लीकेज होने से लगी आग में परिवार के नौ लोग झुलस गए। 15 मार्च: सैंया टोल प्लाजा पर कार में आग लगने पर उसमें सवार परिवार ने किसी तरह अपनी जान बचाई। 14 मार्च: रुनकता पुलिस चौकी परिसर में लावारिस वाहनों में आग लगी। 23 फरवरी: एत्मादपुर में आइओसी डिपो की पार्किंग में खड़े टैंकर में आग लग गई। अग्निशमन सुरक्षा को लेकर दिया जा चुका है 46 इमारतों को नोटिस आगरा: फरवरी में दिल्ली के होटल में अग्निकांड में 17 लोगों की मौत के बाद ताजनगरी में अग्निशमन सुरक्षा के इंतजाम को लेकर 45 बहुमंजिली इमारतों एवं होटलों को नोटिस दिया गया था। इन होटलों एवं इमारतों में अग्निशमन से सुरक्षा के मानकों को पूरा नहीं मिले थे। इनमें दो दर्जन से अधिक होटल और रेस्टोरेंट हैं। आग का खतरा सबसे ज्यादा रूफ टॉप पार्टियां आयोजित करने वाले होटलों में हैं। शहर में छह महीने से इन पार्टियों का प्रचलन काफी तेजी से बढ़ा है। अधिकांश होटलों में छत पर आने-जाने वालों के लिए सिर्फ एक ही रास्ता है। जिस तेजी से इस तरह की पार्टियों के आयोजन की संख्या बढ़ रही है। उसी तेजी से खतरा भी बढ़ रहा है।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.