Move to Jagran APP

Donald Trump India Visit: ट्रंप आए तो यमुना में पानी के साथ सड़कों पर रोशनी भी लाए Agra News

आठ माह बाद पीडब्‍ल्‍यूडी को आई डेकोरेटिव लाइट लगाने की सुध।कमिश्नरी से लेकर इनर रिंग रोड तक दोनों ओर लग रही एलईडी।

By Prateek GuptaEdited By: Published: Thu, 20 Feb 2020 06:58 PM (IST)Updated: Thu, 20 Feb 2020 06:58 PM (IST)
Donald Trump India Visit: ट्रंप आए तो यमुना में पानी के साथ सड़कों पर रोशनी भी लाए Agra News
Donald Trump India Visit: ट्रंप आए तो यमुना में पानी के साथ सड़कों पर रोशनी भी लाए Agra News

आगरा, जागरण संवाददाता। अमेरिकी राष्‍ट्रपति के आगरा आगमन से कुछ दिनों के लिए तो ताजनगरी की किस्‍मत बदल रही है। जो यमुना सूखी नाले की तरह पड़ी थी, उसकी दुर्दशा ट्रंप से छिपाने के लिए गंगा नदी का पानी यमुना में छोड़ा जा रहा है। उसी तरह अंधेरे में डूबी रहने वाली सड़कें भी जगमगाती नजर आएंगी। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), विद्युत खंड के इंजीनियरों की नींद भी खुल गई है। आठ माह के बाद कमिश्नरी से इनर रिंग रोड तक डेकोरेटिव लाइट लगाने की याद आई है। बुधवार को दर्जनभर पोल लगाए गए। बाकी कार्य दो से तीन दिनों के भीतर पूरा होगा।

loksabha election banner

साइकिल ट्रैक पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का ड्रीम प्रोजेक्ट था। सपा शासनकाल में अवंतीबाई चौराहा से इनर रिंग रोड तक 139 करोड़ रुपये से रोड का चौड़ीकरण किया गया। कई जगहों पर साइकिल ट्रैक दोनों लेन पर बनाया गया।

11 माह पूर्व पीडब्ल्यूडी के विद्युत एवं यांत्रिक खंड ने टेंडर जारी किए। 10.65 करोड़ रुपये में अवंतीबाई चौराहा से लेकर इनर रिंग रोड (जहां-जहां ट्रैक बना है) तक आकर्षक लाइट लगाने का ठेका उठाया गया। चौराहा से कमिश्नरी तक लाइट लग चुकी हैं, जबकि फिर कमिश्नरी से लेकर इनर रिंग रोड तक लाइट लगाने का काम बंद हो गया। अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आगमन को देखते हुए फिर से काम शुरू किया गया है। अधिशासी अभियंता राजेंद्र गिरि ने बताया कि दो से तीन दिनों के भीतर पोल लगाने का काम पूरा हो जाएगा। स्मार्ट सिटी के कार्य के चलते लाइट लगाने का काम रोक दिया गया था।

और हटाने पड़े पोल

साइकिल ट्रैक पर कई जगहों पर डेकोरेटिव लाइट लगा दी गई थीं। पोल ट्रैक के बीचोंबीच लग जाने से साइकिल सवारों को दिक्कत आ रही थी। शिकायतों के बाद इन्हें हटाया गया।

ट्रंप के आने से पहले यमुना होगी लबालब

यमुना की तलहटी में भरी गंदगी दिखाई न दे इसके लिए यमुना में ज्यादा पानी छोड़ा जाना है। अतिरिक्त पानी के लिए लोअर खंड आगरा नहर के अधिशासी अभियंता ने डीएम को पत्र लिखा था। मंगलवार को 950 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इसमें हिंडन बैराज से 500 क्यूसेक, हरनाल से 150 और कोट स्केप से 300 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। ये पानी 21 फरवरी तक आगरा आ जाएगा। चूंकि आगरा में बैराज नहीं और कई सालों से इस मांग को अनसुना किया जा रहा है। अब ट्रंप के आगमन पर बैराज का न होना फिर समस्‍या खड़़ी़ करेगा। यमुना की दुर्दशा काेे छिपाने के लिए जो पानी ऊपर से छोड़ा जा रहा है, वह ट्रंप के आगरा आने तक आगे बह जाएगा। इसी चिंता के चलते अधिकारियों ने ऊपर से और ज्‍यादा पानी छोड़े जाने की मांग रखी है।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.