Move to Jagran APP

Krishna Janmashtami 2022: मथुरा में अभेद्य सुरक्षा के बीच होगा कृष्ण जन्मोत्सव, तैनात रहेगी 25 जिलों की फोर्स

Krishna Janmashtami 2022 25 जिलों का होगा फोर्स कल रात से पुलिस संभाल लेगी सुरक्षा की कमान। लखनऊ कानपुर जोन समेत विभिन्न जिलों से पुलिस बल बुलाया गया। 18 अगस्त की रात को सुरक्षा बल मथुरा शहर की नाकाबंदी कर लेगा।

By Tanu GuptaEdited By: Published: Wed, 17 Aug 2022 02:49 PM (IST)Updated: Wed, 17 Aug 2022 03:20 PM (IST)
Krishna Janmashtami 2022: मथुरा में अभेद्य सुरक्षा के बीच होगा कृष्ण जन्मोत्सव, तैनात रहेगी 25 जिलों की फोर्स
19 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर अजन्मे का जन्मोत्सव मनाया जाएगा।

आगरा, जागरण टीम। Krishna Janmashtami 2022 भगवान श्रीकृष्ण के 5248 वें जन्मोत्सव की अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था की गई है। आतंकवादी निरोधक दस्ता (एटीएस) की पैनी निगाहें रहेंगी। स्थानीय पुलिस बल के साथ 25 जिलों का भी फोर्स तैनात किया गया है।

loksabha election banner

गुरुवार रात को फोर्स सुरक्षा की कमान संभाल लेगा। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं के कदम कान्हा की नगरी ओर बढ़ने लगे हैं। 19 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर अजन्मे का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। कन्हैया लाल के जन्मोत्सव के दर्शन करने को देश-दुनिया से लाखों श्रद्धालुओं के श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर पहुंचने का अनुमान है। उनकी सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं।

लखनऊ, कानपुर जोन समेत विभिन्न जिलों से पुलिस बल बुलाया गया है। स्थानीय पुलिस बल की ड्यूटी लगाई जा रही है। 18 अगस्त की रात को सुरक्षा बल शहर की नाकाबंदी कर लेगा। इसके लिए 70 स्थानों पर बैरियर भी लगाए गए हैं। मसानी, भूतेश्वर, पोतरा कुंड, भरतपुर गेट के बैरियर से श्रीकृष्ण जन्मस्थान की तरफ कोई वाहन नहीं जाएगा।

पूरे क्षेत्र को नौ व्हीकल जोन घोषित किया गया है। इस क्षेत्र में ड्यूटी अधिकारियों के वाहनों को ही प्रवेश मिल पाएगा। निगरानी के लिए दस नए वाच टावर बनाए गए हैं। ड्रोन कैमरे से मेला परिसर क्षेत्र की भी निगरानी की जाएगी। इसके साथ ही सीसीटीवी से भी पूरे इलाके को कवर्ड किया गया है। बिना तलाशी के किसी को भी अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

खुफिया तंत्र भी सक्रिय

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर खुफिया तंत्र भी सक्रिय हो गई है। श्रीकृष्ण जन्मभूमि के आसपास होटल, गेस्ट हाउस और धर्मशाला में ठहरे लोगों का पता किया जा रहा है। क्षेत्रीय नागरिकों को भी सजग किया गया है। संदिग्ध नजर आने पर उनकी तत्काल ही जानकारी देने को कहा गया है।

इसके अलावा डीगगेट-भरतपुर रोड, नई बस्ती, मेवाती मुहल्ला, मनोहरपुरा, भूतेश्वर, मसानी रोड, भूतेश्वर रेलवे स्टेशन, ओम नगर, राम नगर गोविंद नगर, जगन्नाथपुरी आदि में चल रही गतिविधियों की जानकारी की जा रही है। इसके साथ ही सुरक्षा एजेंसियों से मिल रहे इनपुट पर भी तेजी से कार्रवाई की जा रही है।

-सुरक्षा के लिए पहली एटीएस तैनात की जा रही है। बम निरोधक और श्वान दस्ता भी लगाया गया है। ड्रोन से लगातार मेला क्षेत्र की निगरानी की जाएगी।

-आनंद कुमार, एसपी सुरक्षा

गैर जिलों का फोर्स

-5 एसपी

-15 सीओ

-50 इंस्पेक्टर

-300 सब इंस्पेक्टर

-1200-कांस्टेबल

-150 महिला कांस्टेबल

-15 टीएसआइ

-100-ट्रैफिक कांस्टेबल

-2 कंपनी आरएएफ

-10-कंपनी पीएसी

-2-प्लाटून फ्लड पीएसी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.