Move to Jagran APP

रंगबिरंगी रोशनी से जगमगाया दयालबाग

वसंत पंचमी पर सोमवार को दयालबाग मे मनोहारी विद्युतीय सजावट देख हर कोई अपलक निहारता रह गया। रग-बिरगी रोशनी देखने देशी-विदेशी लोगो की भीड़ लगी रही।

By Edited By: Published: Tue, 23 Jan 2018 12:59 AM (IST)Updated: Tue, 23 Jan 2018 10:30 AM (IST)
रंगबिरंगी रोशनी से जगमगाया दयालबाग
रंगबिरंगी रोशनी से जगमगाया दयालबाग
जागरण सवाददाता, आगरा: वसंत पंचमी पर सोमवार को दयालबाग मे मनोहारी विद्युतीय सजावट देख हर कोई अपलक निहारता रह गया। रग-बिरगी रोशनी देखने देशी-विदेशी लोगो की भीड़ लगी रही। शताब्दी भवन की सजावट देखने लायक थी। डीईआइ के पीछे बने भवन, दयालबाग शिक्षण सस्थान, सेट्रल ऑफिस, केद्रीय प्रशासनिक भवन, डेरी बिल्डिंग और आरईआइ आकर्षक लग रहे थे। म्यूजिकल फाउटेन अपनी आभा बिखेर रहा था। खास बात यह कि लाइटे बिना जेनरेटर के सोलर लाइट से जगमगा रही थी। <ढ्डह्म> - सत्सग सुन श्रद्धालु निहाल <ढ्डह्म> राधास्वामी मत की स्थापना के दिन होने वाले खास सत्सग मे देश-विदेश से आए हजारो श्रद्धालु निहाल हो गए। सत्सग हॉल मे पोथियो से पाठ हुआ। गुरु महाराज ने दयालबाग का भ्रमण किया। प्रसाद का वितरण किया गया। <ढ्डह्म> -वैन से कराए बुजुर्गो को दर्शन <ढ्डह्म> भारत विकास परिषद समन्वय के श्रवण कुमार सेवा न्यास द्वारा बुजुर्ग माता-पिता को मंदिरो का दर्शन कराने के लिए इको वैन का संचालन शुरू किया गया। कार्यक्रम कैलाश मंदिर के समीप रामलाल आश्रम मे हुआ। यहां रहने वाले बुजुर्ग वैन से मंदिरो के दर्शन करने गोवर्धन, नंदगांव और बरसाना गए। प्रांतीय मीडिया प्रभारी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि कोई भी व्यक्ति 2100 रुपये देकर एक दिन के लिए श्रवण कुमार बन सकता है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. केशव दला गु़प्ता पहले श्रवण कुमार बने। वह सात बुजुर्गो को मंदिरो के दर्शन कराने ले गए। राजीव अग्रवाल, विनय सिंह, मुकेश मिलाल, संजीव अग्रवाल, केबी गुप्ता, अनिल अग्रवाल आदि थे। <ढ्डह्म> विहिप ने मनाया वसंतोत्सव<ढ्डह्म> विहिप (मातृ शक्ति प्रकोष्ठ) द्वारा नुनिहाई मे वसंतोत्सव मनाया गया। मुख्य अतिथि गंगा धाकड़ ने इस दिन के महत्व की जानकारी दी। पायल कटियार, पूनम, सुषमा शर्मा, रीता, कनक कटियार, ऊषा गुप्ता और रेनू आदि थी। सरस्वती विद्या मंदिर कमला नगर मे हवन और सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। हकीकत राय के बलिदान को भी याद किया गया। प्रिंसिपल एसएस मिश्रा ने कहा कि आज के ही दिन मां सरस्वती का प्राकटय हुआ था। सीए महेद्र गर्ग, रघुनंदन प्रसाद अग्रवाल, केसी दुबे, राकेश कुमार आदि थे। <ढ्डह्म> फूल बंगला सजाया, भंडारा हुआ<ढ्डह्म> अखिल विश्र्व गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ द्वारा आवास विकास कालोनी सिकंदरा स्थित वाटिका मे गोष्ठी आयोजित की गई। डॉ. अरविंद मिश्र ने कहा कि वसंत पंचमी के दिन श्रीराम शर्मा आचार्य को 14 साल की आयु मे उनके गुरू सर्वेश्र्वरानंद महाराज ने तीन जन्म के बारे मे अवगत कराया। उधर्मेद्र बघेल, शिवराम, लक्की, आशीष वर्मा, रितेश शर्मा, सीमा दुबे, मनोरमा और मनीष आदि थे। श्रीनवदुर्गा कामच्छा देवी मंदिर प्रताप नगर मे श्रृंगार कर फूल बंगला सजाया गया। महंत जगदीश बाबू शर्मा ने बताया भंडारा भी हुआ।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.