Move to Jagran APP

प्रतिभाओं की उड़ान को जागरण का सलाम, मेधावियों का किया सम्‍मान

दैनिक जागरण ने यूपी सीबीएसई और आइसीएसई बोर्ड के मेधावियों को किया सम्मानित। मेधावियों को दिखाई करियर चुनने की राह।

By Tanu GuptaEdited By: Published: Sat, 25 May 2019 03:30 PM (IST)Updated: Sat, 25 May 2019 03:30 PM (IST)
प्रतिभाओं की उड़ान को जागरण का सलाम, मेधावियों का किया सम्‍मान
प्रतिभाओं की उड़ान को जागरण का सलाम, मेधावियों का किया सम्‍मान

आगरा, जासं। दैनिक जागरण ने मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया तो उनके चेहरे खुशी से खिल गए। यूपी, सीबीएसई और साइसीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं में जिले में प्रथम, द्वितीय और तृृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सिकंदरा स्थित कार्यालय में सम्मानित किया गया। दैनिक जागरण के महाप्रबंधक अखिल भटनागर, डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अरविंद दीक्षित और काउंसलर विवेक पाठक व निधि पाठक ने मेडल और प्रमाणपत्र देकर मेधावियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में काउंसलर ने छात्रों के करियर संबंधी सवालों के जबाव दिए।

loksabha election banner

देश के विकास में भी दें योगदान

कुलपति डॉ. अरविंद दीक्षित ने कहा कि छात्रों ने अपने जीवन की जिस तरह शुरूआत की है उसे लगातार आगे बढ़ाना होगा। छात्रों को देश का नाम विश्व पटल पर आगे बढ़ाने के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने सभी मेधावियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

करियर के चुनाव में किसी की न सुनें

काउंसलर विवेक पाठक ने मेधावियों को सफल करियर के टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि बेहतर करियर के लिए सबसे पहले अपना लक्ष्य निर्धारित करें। उसी लक्ष्य के अनुसार प्रयास करें। असफलता से न डरें। काउंसलर निधि पाठक ने कहा कि विषयों के चुनाव में सिर्फ अपने मन की सुनें। परिवार या दोस्तों के कहने से विषय का चुनाव करने पर उसमें बेहतर नहीं कर पाएंगे।

ऐसे की मेधावी बनने की तैयारी 

स्मृति - हार्ड वर्क और स्मार्ट वर्क से सफलता मिली है। कई छात्र हार्ड वर्क तो करते हैं लेकिन उसे स्मार्ट तरीके से नहीं कर पाते हैं। यह बेहद जरूरी है।

काजल अग्र्रवाल- कभी ब्रेक लेकर नहीं पढ़ा। कई घंटे तक पढ़ाई की। जिन विषयों में परेशानी हुई उनमें अधिक ध्यान दिया। नतीजा अब सामने है।

शिवम तिवारी- कमजोर विषयों की लगातार पढ़ाई की। टाइम टेबल बनाकर विषयों को बराबर समय दिया। परीक्षा के समय लगातार रिवीजन किया।

इन्हें किया गया सम्मानित

यूपी बोर्ड 10वीं

प्रथम-जयश्व कुमार, दामोदर इंटर कॉलेज - 92.67

तृतीय- तान्या गुप्ता, ब्रज पब्लिक स्कूल -92

सीबीएसई बोर्ड 10वीं

प्रथम-अंकिता दत्ता- एयर फोर्स स्कूल-98.80

द्वितीय-श्रेया मौर्या-गायत्री पब्लिक स्कूल-98.60

तृतीय - सृष्टि - विजया इंटरनेशनल स्कूल-98.40

आइसीएसई बोर्ड 10वीं

प्रथम-गौरिका सिंघल-सेंट कॉनरेड्स-98

प्रथम-पृथ्वी चौहान-सेंट पीटर्स - 98

द्वितीय-देव ईशान-सेंट पीटर्स-97.80

यूपी बोर्ड 12वीं

प्रथम-स्मृति सिंह-ब्रज पब्लिक स्कूल-88.80

द्वितीय-सौम्या-बीडी जैन इंटर कॉलेज-86.40

सीबीएसई बोर्ड 12वीं

प्रथम-काजल अग्र्रवाल-सिंपकिंस स्कूल-98

द्वितीय-श्रेष्टि अग्र्रवाल-डीपीएस-97.40

तृतीय-दीपांशी जिंदल-डीपीएस-97.20

आइसीएसई बोर्ड12वीं

प्रथम-शिवम तिवारी-सेंट पीटर्स-98.75

प्रथम-लक्ष्य भारद्वाज-सेंट पीटर्स-98.75

द्वितीय-कल्पतरु अग्र्रवाल-सेंट पीटर्स-98.50

तृतीय-दक्षिता अग्र्रवाल-सेंट कॉनरेड्स-98.25 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.